आज का हमारा यह लेख थोड़ा सा एक्सट्रा स्पेशल है। क्योंकि इसमें हम बात करेंगे खास उन स्टाइल या लूक पर जो युवतियों की सुंदरता में चार चाँद लगा देंगे। अगर आपकी भी उम्र 25 से लेकर 35 के बीच है, तो आपको इस लेख को अंत तक देखना है। इसमें हमने कुछ ऐसे 15 परिधानों की बारे में चर्चा की है जो न सिर्फ आप पर खूब जँचने वाले हैं बल्कि आजकल ट्रेंड में भी है। तो देखिये ये नए और स्टायलिश परिधान जो आपकी खूबसूरती को दुगना कर देंगे।
इस तरह की कुर्ती या फिर ड्रेस आपको स्पेशल लूक देगी। वर्टिकल स्ट्राइप प्रिंट होने के कारण यह आपकी लंबाई अधिक होने का भ्रम पैदा करेगी। जिससे आप अपनी सामान्य लंबाई से थोड़ी अधिक लंबी दिखाई देंगी।
भारतीय नारी वाला रूप अपनाना हो लेकिन भारी-भरकम कपड़ों से परहेज है तो आपको कुछ इस तरीके का पहनावा चुनना चाहिए। एक लंबी अनारकली कुर्ती और दुपट्टे का यह संगम बेहद ही प्यारा है।
क्या आप आम या फिर एक ही तरीके का सलवार सूट पहन कर बोर चुकी हैं? चिंता करने की कोई बात नहीं अब पहनिए यह नए स्टाइल का सलवार सूट। इस ड्रेस में आपको कुर्ती से ही दुपट्टा जुड़ा हुआ मिलेगा।
रेशमी फ़ैब्रिक से बना हुआ यह लंबा अनारकली कुर्ता आपका साथ हर जगह निभाएगा। चाहें ऑफिस की पार्टी हो या फिर किसी करीबी दोस्त की शादी, यह कुर्ती हर अवसर के लिए श्रेष्ठ है।
आजकल एंकल लेंथ सलवार और पैंट का चलन बढ़ गया है। और आपकी एंकल लेंथ की खूबसूरती तब ज्यादा अच्छे से दिखाई देगी जब आपने फ्रंट स्लिट वाली कुर्ती पहनी हो।
झालर वाली साड़ी को पीछे छोड़ फैशन की इस दौड़ में झालर वाला दुपट्टा आगे निकल गया है। स्ट्रेट कट कुर्ती पर यह दुपट्टा शानदार दिखाई देता है।
कुर्ती का यह स्टाइल नया भी है और खूबसूरत भी। शुभ अवसर और त्यौहारों के लिए आपको इस तरह के गहरे को चुनना चाहिए।
क्रॉप टॉप और लहंगे का संगम तो हमेशा ही खूबसूरत लगता है। इस सेट में आपको एक डिज़ाइनर जैकेट भी मिलेगा।
चूड़ीदार सलवार की लंबाई को कम कर दिया जाए तो वह शॉर्ट स्टाइल पैंट का रूप ले लेती है। गुलाबी रंग की कॉटन कुर्ती और शॉर्ट पैंट की यह जोड़ी बेहद ही मनमोहक है।
सिम्पल और खूबसूरत लूक के लिए आप यह सफ़ेद कुर्ती और मल्टीकलर सलवार सूट ट्राय करें। यह कलर कॉम्बिनेशन सबसे नवीन है और आकर्षक भी दिखाई देता है।
बांधनी प्रिंट हमेशा ही हमारे पारंपरिक पहनावे का हिस्सा बनकर रहा है। लेकिन क्या आप अपने कभी इस तरीके से बांधनी प्रिंट कुर्ती ट्राय की है?
यह हाल्टर नेक जंप सूट आपको किसी कुर्ती और पैंट की तरह दिखाई देगा। अगर आपकी लंबाई सामान्य लंबाई से थोड़ी कम है तो आपको इस तरह के एक रंग वाले कपड़े ज्यादा पहनना चाहिए।
अपने स्टाइल स्टेटमेंट को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप यह डिज़ाइन ट्राय कीजिए। इसका न सिर्फ कुर्ती डिज़ाइन बल्कि पलाज्जो डिज़ाइन भी बेहद आकर्षक है।
स्टायलिश और आरामदायक पहनावा खोज रही हैं तो आपकी यह खोज इस पेपलम टॉप और धोती पर आकार खत्म होगी। इसका कलर कॉम्बिनेशन भी कमाल है।
जब ज्यादा कुछ न समझ आए तब आप इस खूबसूरत हरे रंग के गरारा सेट को अपनाएं। यह रंग हर तरह की स्किन टोन पर अच्छा लगता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…