Fashion & Lifestyle

25 से लेकर 35 वर्ष की युवतियों पर खूब जंचेंगे ये परिधान

आज का हमारा यह लेख थोड़ा सा एक्सट्रा स्पेशल है। क्योंकि इसमें हम बात करेंगे खास उन स्टाइल या लूक पर जो युवतियों की सुंदरता में चार चाँद लगा देंगे। अगर आपकी भी उम्र 25 से लेकर 35 के बीच है, तो आपको इस लेख को अंत तक देखना है। इसमें हमने कुछ ऐसे 15 परिधानों की बारे में चर्चा की है जो न सिर्फ आप पर खूब जँचने वाले हैं बल्कि आजकल ट्रेंड में भी है। तो देखिये ये नए और स्टायलिश परिधान जो आपकी खूबसूरती को दुगना कर देंगे।

1. Long Asymmetrical Kurti

इस तरह की कुर्ती या फिर ड्रेस आपको स्पेशल लूक देगी। वर्टिकल स्ट्राइप प्रिंट होने के कारण यह आपकी लंबाई अधिक होने का भ्रम पैदा करेगी। जिससे आप अपनी सामान्य लंबाई से थोड़ी अधिक लंबी दिखाई देंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Pink Shibori Dress

भारतीय नारी वाला रूप अपनाना हो लेकिन भारी-भरकम कपड़ों से परहेज है तो आपको कुछ इस तरीके का पहनावा चुनना चाहिए। एक लंबी अनारकली कुर्ती और दुपट्टे का यह संगम बेहद ही प्यारा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Asymmetrical Kurti And Tulip Pant

क्या आप आम या फिर एक ही तरीके का सलवार सूट पहन कर बोर चुकी हैं? चिंता करने की कोई बात नहीं अब पहनिए यह नए स्टाइल का सलवार सूट। इस ड्रेस में आपको कुर्ती से ही दुपट्टा जुड़ा हुआ मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Taffeta Silk Black Anarkali

रेशमी फ़ैब्रिक से बना हुआ यह लंबा अनारकली कुर्ता आपका साथ हर जगह निभाएगा। चाहें ऑफिस की पार्टी हो या फिर किसी करीबी दोस्त की शादी, यह कुर्ती हर अवसर के लिए श्रेष्ठ है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Front Slit Embroidered Kurti

आजकल एंकल लेंथ सलवार और पैंट का चलन बढ़ गया है। और आपकी एंकल लेंथ की खूबसूरती तब ज्यादा अच्छे से दिखाई देगी जब आपने फ्रंट स्लिट वाली कुर्ती पहनी हो।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Red Straight Cut Kurti With Ruffle Dupatta

झालर वाली साड़ी को पीछे छोड़ फैशन की इस दौड़ में झालर वाला दुपट्टा आगे निकल गया है। स्ट्रेट कट कुर्ती पर यह दुपट्टा शानदार दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Side Cut Embroidered Kurti And Straight Pant

कुर्ती का यह स्टाइल नया भी है और खूबसूरत भी। शुभ अवसर और त्यौहारों के लिए आपको इस तरह के गहरे को चुनना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Crop Top Lehenga And Jacket

क्रॉप टॉप और लहंगे का संगम तो हमेशा ही खूबसूरत लगता है। इस सेट में आपको एक डिज़ाइनर जैकेट भी मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Circular Kurti And Short length Pant

चूड़ीदार सलवार की लंबाई को कम कर दिया जाए तो वह शॉर्ट स्टाइल पैंट का रूप ले लेती है। गुलाबी रंग की कॉटन कुर्ती और शॉर्ट पैंट की यह जोड़ी बेहद ही मनमोहक है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. White Kurti And Rainbow Salwar

सिम्पल और खूबसूरत लूक के लिए आप यह सफ़ेद कुर्ती और मल्टीकलर सलवार सूट ट्राय करें। यह कलर कॉम्बिनेशन सबसे नवीन है और आकर्षक भी दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Red Bandhani Kurti And White Pant

बांधनी प्रिंट हमेशा ही हमारे पारंपरिक पहनावे का हिस्सा बनकर रहा है। लेकिन क्या आप अपने कभी इस तरीके से बांधनी प्रिंट कुर्ती ट्राय की है?

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Halter Neck Jump Suit

यह हाल्टर नेक जंप सूट आपको किसी कुर्ती और पैंट की तरह दिखाई देगा। अगर आपकी लंबाई सामान्य लंबाई से थोड़ी कम है तो आपको इस तरह के एक रंग वाले कपड़े ज्यादा पहनना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Indo Western Kurti And Palazzo Set

अपने स्टाइल स्टेटमेंट को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप यह डिज़ाइन ट्राय कीजिए। इसका न सिर्फ कुर्ती डिज़ाइन बल्कि पलाज्जो डिज़ाइन भी बेहद आकर्षक है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Peplum Top And Dhoti

स्टायलिश और आरामदायक पहनावा खोज रही हैं तो आपकी यह खोज इस पेपलम टॉप और धोती पर आकार खत्म होगी। इसका कलर कॉम्बिनेशन भी कमाल है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Sleeveless kurti And Garara Set

जब ज्यादा कुछ न समझ आए तब आप इस खूबसूरत हरे रंग के गरारा सेट को अपनाएं। यह रंग हर तरह की स्किन टोन पर अच्छा लगता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago