अधिकतर घरों में लकड़ी के फर्नीचर प्रयोग में लाए जाते हैं। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत होते हैं। यह हमारे घर में चार चाँद देते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ-साथ घर में रखें लकड़ी के फ़र्निचर खराब होने लगते हैं। इनकी चमक खोने लगती है। हम हर बार नए लकड़ी के फ़र्निचर तो खरीद नहीं सकते, इसलिए आज हम आपको बताने वाले है, कि कैसे आप लकड़ी के फ़र्निचर को साफ़ करके चमका सकते हैं।
वैसे लकड़ी के फ़र्निचर को हमेशा पानी से दूर रखना चाहिए। इस बात का हमेशा ख्याल रखें। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं, लकड़ी के फ़र्निचर को साफ कर नए जैसा चमकाने के लिए टिप्स।
सिरका और ऑलिव ऑयल का करें प्रयोग
लकड़ी के फ़र्निचर को साफ़ करने और पहले की तरह चमकाने के लिए आप सफेद सिरका और जैतून के तेल का प्रयोग कर सकती है। सबसे पहले एक कटोरा लें। अब इसमें बराबर की मात्रा में जैतून का तेल और सफ़ेद सिरका मिला लें।
इस बात का ख्याल रखें, दोनों बराबर की मात्रा में होना चाहिए। अब इस मिश्रण में एक नर्म मुलायम कपड़ें को भिगोकर लकड़ी के फ़र्निचर पर हल्के हाथों से लगाए। जो आपने मिश्रण लगाया है, उसे अब सूख जाने दें। जब यह सूख जाए, तब दोबारा से इस मिश्रण को लगाए। ऐसा करने से आपका फर्नीचर चमक उठेगा। एक बात का ख्याल रखें, समय-समय पर अपने फर्नीचर को साफ़ करते रहें। महीने में एक बार इसे आजमाते रहें।
मिनरल ऑयल और नींबू का करें प्रयोग
लकड़ी के फ़र्निचर को चमकाने के लिए आप मिनिरल ऑयल और नींबू का भी प्रयोग कर सकती है। सबसे पहले एक कटोरी लें। अब उसमें मिनिरल ऑयल और नींबू के रस को बराबर की मात्रा में मिला कर मिश्रण तैयार कर लें। लकड़ी के फ़र्निचर पर इसको लगाने से पहले आप फ़र्निचर को किसी साफ़ और सुखें कपड़ें से पोछ लें। अब एक नर्म मुलायम कपड़े में इस घोल को लेकर पूरे फ़र्निचर पर अच्छे से लगा दें।
अब इसे सूखने दें। जब यह सूख जाए, तो एक बार और इस मिश्रण को लगा दें। सूखने के बाद तीसरी बार फिर से इस मिश्रण को लगा दें। आपको कुल मिलाकर तीन बार इस मिश्रण को अपने फ़र्निचर पर लगाना है। ऐसा करने से आपका फर्नीचर चमक उठेगा। एक या दो महीने में इस प्रकार से अपना फ़र्निचर चमकाते रहें। यह हमेशा नया सा दिखेगा।
नारियल के तेल से करें पॉलिश
नारियल का तेल भी फर्नीचर को चमकाने का काम करता है। यदि आपके पास ऊपर दी गई चीजें नहीं भी है, तो आप सिर्फ नारियल के तेल का भी उपयोग करके अपने फर्नीचर को नया जैसा दिखा सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। अपने फर्नीचर को किसी सुखें कपड़ें से साफ़ कर लें। उस पर जमी धुल-मिट्टी हटा दें।
अब एक मुलायम कपड़ें में नारियल का तेल ले और लकड़ी के फर्नीचर पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए से लगा दें। ऐसा करने से आपका फर्नीचर पहले की तरह चमकने लगेगा। फर्नीचर की सारी गंदगी दूर हो जाएगी।
प्रातिक्रिया दे