छोटे पर्दे पर अपनी अदाओं द्वारा जलवे बिखरने वाली बहुओं के स्टाइल का भी कोई जवाब नहीं है। जुलरी से लेकर तो इनके परिधान तक सबकुछ एकदम पर्फेक्ट ही होता है। और जब बात हो इनके ब्लाउज़ की डिज़ाइन की तब तो ये बॉलीवुड अदाकारों से भी कई गुना आगे हैं। इसलिए आज हमने सोचा की हम आपको छोटे पर्दे की इन बहुओं के सुंदर ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाएँ।
एक से एक सुंदर ब्लाउज़ डिज़ाइन जो आपके गेटअप को एक नया और महमोहक बदलाव दे सकते हैं।
नारंगी रंग की साड़ी के संग ब्लू की होल नेक लाइन वाला यह ब्लाउज़ जबर्दस्त लग रहा है। राउंड नेक ब्लाउज़ और साइड कट से इस ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक मिल रहा है। नारंगी साड़ी और ब्लू रंग के इस ब्लाउज़ के कॉम्बिनेशन को आप भी एक बार जरूर आजमा कर देखिए।
तेजस्वी प्रकाश का यह लूक अत्यंत ही मनमोहक है। साड़ी से अधिक सुंदर इसका ब्लाउज़ है। कारीगरी वाले ब्लाउज़ के संग नेट की पफ वाली आस्तीन खूब कमाल कर रही है। चौकोर नेकलाइन होने के कारण इस ब्लाउज़ के संग भारी नेकलेस भी पहने जा सकते हैं।
बोल्ड अवतार अपनाने में अगर आपको कोई हर्ज न हो तो ये एक बेहतरीन ब्लाउज़ डिज़ाइन है। इसका नेकलाइन बहुत ही सुंदर है। ईवनिंग पार्टी में अगर आप ऐसा ब्लाउज़ पहन लेंगी तो हर कोई आपको मुड़-मुड़ कर देखेगा।
हीना खान द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ आपके ट्रेडीशनल ब्लाउज़ को भी मॉडर्न अवतार दे सकता है। अगर आप बनारसी साड़ी के संग इस तरह का ब्लाउज़ बनवाती हैं तो यह आपके लूक में चार चाँद जोड़ देगा।
दिवयांका के इस स्टाइलिश ब्लाउज़ का तो क्या कहना! दो बेहद ही सुंदर रंग से इस ब्लाउज़ को बनाया गया है। बोट नेक लाइन पर लगे हुए यह पोम-पोम आपको फ्रेश लूक देंगे। आप इसे अपनी लाल साड़ी के संग भी पहन सकती हैं।
हाथ कारीगरी द्वारा बनाया गया यह ब्लाउज़ आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा सकता है। जब भी किसी करीबी की शादी में जाना हो तो आप कुछ इस तरह का हेवी वर्क ब्लाउज़ ट्राय कर सकती हैं।
सिम्पल से फ़ैब्रिक से एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ कैसे तैयार किया जाता है यह हमें इस ब्लाउज़ डिज़ाइन से सीखना चाहिए। कोल्ड शोल्डर और हाइ नेक का ऐसा संगम बेहद ही खास दिखाई देता है।
अनीता द्वारा पहना गया यह सुंदर सा गोल्डन ब्लाउज़ गुलाबी रंग की साड़ी के संग आकर्षक दिखाई दे रहा है। इसका आस्तीन डिज़ाइन बेहद ही नवीन है जो आपके लूक को स्टाइलिश बनाने का काम करेगा। गले की नेकलाईन की गहराई आप अपनी सुविधा अनुसार रख सकती हैं।
हाल्टर नेक और और कोल्ड शोल्डर स्लीव का यह सुंदर मेल आपकी साड़ी को डिज़ाइनर लूक देने का काम करेगा। काले रंग में बना हुआ यह सुंदर ब्लाउज़ विभिन्न साड़ियों के संग पहना जा सकता है। इस ब्लाउज़ को पहनने के बाद आपको गले में किसी भी प्रकार का नेकलेस नहीं पहनना पड़ेगा।
नागिन 5 की हीरोइन द्वारा पहना गया यह आसमानी ब्लाउज़ बेहद ही शानदार है। वी नेक लाइन का यह ब्लाउज़ इस प्रकार से डिज़ाइन से बनाया गया है कि आप इसके संग अपने पसंदीदा नेकलेस भी पहन सकती हैं।
रूबीना का यह दिलकश साड़ी अंदाज उनके ब्लाउज़ की सुंदरता के कारण ही है। इस ब्लाउज़ की स्लीव को ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक से बनाया गया है। आप किसी भी रंग की साड़ी के संग इस ब्लाउज़ को आराम से पहन सकती हैं।
सीमले, स्टाइलिश और खूबसूरत। शिवांगी जोशी द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ हर तरह की साड़ी के संग पहना जा सकता है। अगर आपको शॉर्ट स्लीव ब्लाउज़ पहनना पसंद हैं तो आपको इस डिज़ाइन का ब्लाउज़ जरूर पसंद आएगा।
दृष्टि धामी द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ बेहद ही आकर्षक है। दो तरह के रंगों के प्रयोग से इस ब्लाउज़ की खूबसूरती अधिक हो गई है। आप चाहें तो इसे ऑफिस पहन कर भी जा सकती हैं।
अगर आप अपने इंडियन लूक में सबसे हटकर दिखना चाहती हैं तो आपको इस तरह के लंबे ब्लाउज़ का प्रयोग कीजिये। इसकी लंबाई के अलावा आपको इस ब्लाउज़ में नीचे की ओर एक अलग ही तरह का कट दिखाई देगा।
कैप स्लीव्स ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी साड़ी के संग के बल्कि आपके लहंगे के संग भी सुंदर दिखाई देते हैं। खासकर रात के किसी फंक्शन के लिए जब भी आप लहंगा या साड़ी पहने तो ऐसे सुंदर ब्लाउज़ को एक मौका अवश्य ही दें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…