Fashion & Lifestyle

साड़ी के फ़ैब्रिक के अनुसार कैसे करें पेटीकोट का चयन?

जिस प्रकार आपका ब्लाउज़ आपके साड़ी लूक को बना और बिगाड़ सकता है, उसी प्रकार से साड़ी लूक को पर्फेक्ट बनाने के लिए आपको अपने पेटीकोट का चुनाव भी सावधानी पूर्वक करना चाहिए। पेटीकोट के चयन में की हुई एक छोटी सी गलती के परिणाम आपको बाद में भुगतने पड़ सकते हैं।

गलत पेटीकोट न केवल आपके साड़ी लूक को बिगाड़ता है बल्कि आपको असहज भी महसूस करवाता है। जिसके कारण आपका आत्मविश्वास कम हो जाता है और यह साफ आपके चेहरे पर झलक आता है। इसलिए ये जरूरी है कि आपकी साड़ी और पेटीकोट का तालमेल एकदम सही हो। इसी तालमेल को सही करने के लिए यह लेख आपकी मदद करेगा।

यहाँ हम आपको बताएँगे कि किस फ़ैब्रिक की साड़ी के संग किस तरह का पेटीकोट पहनने पर उस साड़ी का लूक सबसे शानदार आएगा। जिससे अगली बार जब आप साड़ी के लिए पेटीकोट का चुनाव करें तो गलती करने की संभावना बिलकुल ही कम हो जाए।

शिफॉन साड़ी के लिए

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट, पेटीकोट: available on Flipkart.com

शिफॉन साड़ियाँ पहनने में काफी आरमदायक होती है और इसलिए महिलाओं द्वारा अधिकतर शिफॉन की साड़ी को पहना जाता है। ऐसे में यह जरूरी है कि इस आरामदायक साड़ी के संग पेटीकोट भी आरामदायक ही पहना जाए। शिफॉन साड़ियों के संग क्रेप फ़ैब्रिक या लाइक्रा ब्लेन्ड फ़ैब्रिक पेटीकोट पहना जाना चाहिए। इस तरह के पेटीकोट आपके साड़ी के बहते हुए स्वभाव से मेल खाते है और आपकी साड़ी को आपके शरीर से चिपकने से रोकते हैं।

जोर्जेट साड़ी के लिए

available on: Amazon and https://vishalprints.in/

जोर्जेट साड़ियाँ सदाबहार होती हैं। क्योंकि ये साड़ियाँ किसी भी मौसम में पहनी जा सकती हैं। जोर्जेट साड़ी के भारीपन को देख कर आपको अपने पेटीकोट का चयन करना चाहिए। अगर आपकी साड़ी थोड़ी पारदर्शी है तो आप क्रेप फ़ैब्रिक पेटीकोट का इस्तेमाल करें। अगर आपकी साड़ी पारदर्शी नहीं है तो यहाँ आप सूती या फिर सैटिन फ़ैब्रिक पेटीकोट भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हम यहाँ आपको सिर्फ पेटीकोट के फ़ैब्रिक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, उसका आकार किस प्रकार होना चाहिए ये काफी हद तक आपकी साड़ी पर निर्भर करता है और उसे पहनने के ढंग पर भी।

सूती साड़ी के लिए

available on: Suta.in And Zivame.com

सूती साड़ियाँ अकसर शरीर से चिपक जाती है, इसलिए आपको यह मिक्स फ़ैब्रिक के पेटीकोट की आवश्यकता होगी। अगर आप ऐसा पेटीकोट पहन लेंगी जो शरीर से चिपक रहा होगा तो वह आपके शरीर के निचले हिस्सों को जरूरत से ज्यादा भारी दिखाएगा। सैटिन-सिल्क फ़ैब्रिक ऐसे में एक बेहतरीन चुनाव साबित हो सकता है। अगर आप रोजाना पहनने के लिए सूती साड़ी के संग पेटीकोट का चुनाव कर रही तो आप कॉटन फ़ैब्रिक पेटीकोट चुन सकती हैं लेकिन तब भी आपको पेटीकोट के आकार का ध्यान अवश्य ही रखना चाहिए।

रेशमी साड़ी के लिए

available on: https://styleruff.com and amazon

रेशमी साड़ियों के लिए सबसे बेहतरी पेटीकोट, सूती फ़ैब्रिक पेटीकोट को माना जाता है। सूती पेटीकोट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पहनने में बहुत ही आरामदायक है, खासकर गर्मियों के मौसम में तो अपनी रेशमी साड़ियों के संग आपको सिर्फ और सिर्फ सूती पेटीकोट ही चुनना चाहिए।

लेकिन सूती पेटीकोट बनवाने से पहले आप उस फ़ैब्रिक को एक बार धोएँ और फिर उससे अपना पेटीकोट बना लें। अपने शरीर के अनुसार ही पेटीकोट को सिलवाएँ, कमर के पास से थोड़ा फिट रखवाकर नीचे की ओर इस पेटीकोट को हल्का सा घेर दें। इस आकार के पेटीकोट आपकी साड़ी को पर्फेक्ट लूक देंगे।

नेट साड़ी के लिए

available on: Myntra And utsavfashion.com

नेट की साड़ी के संग पेटीकोट चुनने के लिए थोड़ा अतिरिक्त सावधान होना बेहद जरूरी है। क्योंकि पारदर्शी साड़ी होने के कारण आपका पेटीकोट आराम से बाहर दिखाई देता है। नेट की साड़ी के संग सूती पेटीकोट पहनने की गलती कभी भी न करें। आप सिल्क, सैटिन और क्रेप फ़ैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं। इनमें में भी सबसे बेहतर सिल्क फ़ैब्रिक होता है। सिल्क पेटीकोट में चमक होती है जो आपके साड़ी लूक को पर्फेक्ट बना देती है।

इसके अलावा आजकल मार्केट में आपको शाइनी फ़ैब्रिक वाले पेटीकोट भी मिल जाएंगे। अगर आपकी नेट साड़ी एकदम सिम्पल है तो आपको शाइनी फ़ैब्रिक वाले पेटीकोट का चुनाव करना चाहिए।

रंग की बात की जाए तो आप अपने साड़ी लूक के संग प्रयोग करने के लिए साड़ी से विपरीत रंग के पेटीकोट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का प्रयोग आपके गेटअप को एक फ्रेश लूक देगा।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago