Fashion & Lifestyle

अपने ब्लाउज़ के गले के डिजाइन के अनुसार चुनिये अपना नेकलेस

गहने महिलाओं के शृंगार का अभिन्न अंग है। पहले के समय में फूलों और पत्तियों का उपयोग कर गहने बनाएं जाते थे। लेकिन जैसे-जैसे समय का चक्र आगे बढ़ा वैसे ही गहनों के लिए भी अलग-अलग धातुओं का इस्तेमाल बढ़ गया और उनके डिज़ाइन में भी विभिन्नता दिखाई देने लगी।

फैशन के इस दौर में आज आपको गहनों के हजारों डिज़ाइन मिल जाएंगे। पसंद की इस उपलब्धता ने गहनों के चुनाव का काम मुश्किल कर दिया है। क्योंकि कौनसा गहना खरीदा जाए या आप पर कौनसा गहना सबसे ज्यादा आकर्षक दिखाई देगा? इस बात की दुविधा हमेशा ही रहती है।

लेकिन आज का यह लेख आपकी इस दुविधा का समाधान लेकर आया है। हमने यहाँ पर विभिन्न प्रकार के ब्लाउज़ नेकलाइन के अनुरूप उन पर सबसे ज्यादा जँचने वाले नेकलेस के बारे में बताया है। तो जब आप अगली बार अपने लिए नेकलेस खरीदने के पहले किसी दुविधा में हो तब आपकी समस्या आसानी से सुलझ जाए।

1. High Neck Open Cut Blouse

हाइ नेक ब्लाउज़ के लिए नेकलेस चुनना सबसे मुश्किल काम है। लेकिन अगर हाइ नेक के संग आपका नेकलेस चुनाव सही हो तो ये आपके लूक में चार चाँद लगा देता है। हाइ नेक ब्लाउज़ के संग अकसर सबसे सेफ ऑप्शन यह होता है कि आप लंबे मोतियों वाले हार को पहन लें। गहरे रंग की साड़ी के संग तो यह और भी बेहतरीन लगते हैं। वही अगर आपकी साड़ी थोड़े हल्के रंग की है तो आप गोल्डन लॉन्ग नेकलेस भी आजमा कर देख सकती हैं। लेकिन ध्यान रहें की नेकलेस को आप अपने पल्लू के ऊपर रखें और उस नेकलेस की लंबाई अधिक हो।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Round + V Neckline

कभी-कभी हमारे पास ऐसे ब्लाउज़ भी होते हैं जिनमें सिर्फ एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग तरह की नेकलाइन देखने को मिलती है। जैसे इस ब्लाउज़ में दिखाई दे रही है। इस तरह की नेकलाइन के संग छोटे, गोल आकर के स्टोन नेकलेस बेहतरीन दिखाई देते है। अपने ब्लाउज़ के रंग के अनुसार आप नेकलेस के स्टोन का रंग चुन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Boat Neckline Blouse

बोट नेकलाइन आपके गले के एकदम पास गोल बनी हुई होती है और कंधों की तरफ आते हुए चौड़ी हो जाती है। इसलिए इसके संग ऐसे हार पहनने की जरूरत है जो दूर से ही देखें जा सकें। ऐसा तब होगा जब आप गले से बंद हार पहनेगी। इसमें भी आप अगर टेंपल स्टाइल नेकलेस प्रयोग करेंगी तो सबकी नजर सबसे पहले आपके नेकलेस पर ही होगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Square Neck Blouse

अगर आप नेकलेस पहनने की अधिक शौकीन है तो चौकोर नेकलाइन आपकी पसंदीदा नेकलाइन होनी चाहिए। क्योंकि इस नेक लाइन में आपको गले के आस-पास नेकलेस पहनने के लिए काफी जगह मिल जाती है। इसलिए चौकोर नेकलाइन के संग हर तरह का नेकलेस सूट करता है। बेहतर यह होगा कि आप चौकोर नेकलाइन ब्लाउज़ के संग थोड़े हेवी और चौड़े हार पहनें। जिससे आपका गला पूरी तरह कवर दिखाई दें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Round Neck Blouse

राउंड नेकलाइन ब्लाउज़ के नेक का सबसे आम नेकलाइन है। अधिकतर महिलाओं के 30% से ज्यादा ब्लाउज़ इस नेक लाइन में ही बने हुए होते है। इस नेकलाइन के संग आपको थोड़े लंबे नेकलेस को प्राथमिकता देनी चाहिए। ब्लाउज़ या साड़ी की कारीगरी के अनुरूप आप अपने नेकलेस के प्रकार को चुनें। जैसे यहाँ प्रिंटेड साड़ी के संग कुन्दन नेकलेस और दीपिका ने अपने वेल्वेट ब्लाउज़ के संग गोल्डन नेकलेस को चुना है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. High Neck Blouse

अकसर महिलाओं को ऐसा लगता है कि हाइ नेक ब्लाउज़ के कारण वह अपने पसंदीदा हार नहीं पहन पाएँगी या हाइ नेक ब्लाउज़ के संग कोई नेकलेस अच्छा दिखाई नहीं देगा। तो आपको बता दें ऐसा बिलकुल भी नहीं है। हाइ नेक ब्लाउज़ के संग आप थोड़े वेस्टर्न स्टाइल के नेकलेस पहने। ये न सिर्फ आपके नेकलेस पहनने के शौक को पूरा करेंगे बल्कि आपको स्टाइलिश गेटअप भी देंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Off Shoulder Blouse

आधुनिक ब्लाउज़ पैटर्न का सबसे खूबसूरत डिज़ाइन ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ है। इस ब्लाउज़ के संग आप आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह के लूक अपना सकती हैं। अगर मॉडर्न लूक चाहिए तो गले में कुछ भी न पहनें। और ट्रेडीशनल अवतार के लिए इस तरह के कोई भारी नेकलेस से अपने गले को सजा लें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Chinese Collar Neck Blouse

चाइनिज कॉलर नेक देखने में तो बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते हैं लेकिन इसके कारण आपके गले का ज्यादा हिस्सा बाहर नहीं दिखाई देता है। जिससे चाइनीज कॉलर नेक ब्लाउज़ के संग पहनने वाले नेकलेस के विकल्प कम हो जाते है। लेकिन इस ब्लाउज़ के संग पहनने के लिए सबसे ज्यादा आकर्षक और सुंदर नेकलेस सिंगल चैन स्टाइल नेकलेस है। यह हल्का होता है, गले में कम जगह लेता है और हाइ नेक ब्लाउज़ होने के के बावजूद भी दूर से दिखाई दे सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Broad Sweetheart Neckline Blouse

डिज़ाइनर साड़ियों के संग आपको अकसर इस तरह के ब्रॉड नेक वाले ब्लाउज़ दिखाई देंगे। अब जब साड़ी डिज़ाइनर पहनी है तब आपको अपने ज्वेलरी को भी डिज़ाइनर ही रखना चाहिए। ऐसे ब्लाउज़ के संग उन चोकर नेकलेस का प्रयोग कीजिये जिनमें नीचे की तरफ आपको लटकन दिखाई दें। या अगर आप लेयर वाले चोकर नेकलेस का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो वह भी इस नेकलाइन के संग कमाल दिखाई देगा।

ब्रॉड स्वीट हार्ट नेक लाइन में गले के आस-पास काफी ज्यादा जगह दिखाई देती है इसलिए थोड़े ब्रॉड नेकलेस पहनना ही सही रहता है। लेकिन ध्यान रहें ज्यादा लंबा नेकलेस पहन कर आप अपनी खूबसूरत नेकलाइन वाले ब्लाउज़ की सुंदरता को बिलकुल भी न बिगाड़े।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Peter Pan Blouse

पीटर पैन ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको राउंड नेक और वी नेक दोनों नेक लाइन में मिल जाएंगे। जैसे इस तस्वीर में दिए हुए ब्लाउज़ को वी नेक लाइन में बनाया गया है। इस प्राकार के ब्लाउज़ के संग आपको चोकर नेकलेस पहनना चाहिए। ब्लाउज़ की नेकलाइन के संग आप अपने ब्लाउज़ पर की हुई कारीगरी को भी ध्यान से देखिए, अगर कारीगरी में मोती या स्टोन वर्क किया हुआ है तो आपका नेकलेस भी उसी अनुसार होना चाहिए। जैसे ब्लाउज़ इस ब्लाउज़ में आपको सफ़ेद रंग अवशय ही अधिक दिखाई दे रहा होगा तो यहाँ पर मोतियों वाला चोकर नेकलेस प्रयोग किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago