आज बाज़ार में हज़ारों की डिजाईन में चश्मे उपलब्ध हैं जिसके कारण एक अच्छा सा चश्मा ढूंढना कोई आसान काम नहीं। किस स्टाइल का चश्मा खरीदें और कौन-सा चश्मा चेहरे पर जंचेगा? – ये सवाल हर किसी के दिमाग में चश्मा खरीदते वक़्त होते हैं।
चश्मा चुनते वक़्त सबसे अधिक ध्यान देने योग्य जो बात है, वह यह है कि आपके चेहरे का आकार कैसा है। यदि आप अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रख कर चश्मा खरीदेंगी तो यह आपकी खुबसूरती और स्मार्टनेस को कई गुना बढ़ा देगा। इसके लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि आप अपने चेहरे का सही आकार जानें।
इसके लिए एक लम्बे आईने के सामने सीधी खड़ी हो जाएँ और सीधे देखते हुए चेहरे की आउटलाइन को आईने पर लिपस्टिक या मार्कर से अंकित कर लें। इस आकृति के आधार पर आप निर्णय ले पाएंगी कि आपके चेहरा स्क्वायर, गोल, अंडाकार आदि किस श्रेणी में आता है।
चौकोर चेहरा यानि कि ऐसा चेहरा जिसकी लंबाई और चौड़ाई लगभग बराबर हो।ऐसे चेहरे के लिए आप गोल, अंडाकार या कैट ऑय वाला चश्मा लें तो ज्यादा जँचेगा। ऐसे चेहरे पर कोण युक्त या स्क्वायर चश्मे अच्छे नहीं दिखते, इसलिए इन्हें खरीदने से बचें। साथ ही ऐसी फ्रेम से भी दूर रहें जिसका नीचला हिस्सा रंगीन हो या बाकी हिस्से से अलग रंग का हो।
➡ चौकौर चेहरे के अनुसार चश्मे हमने फ्लिपकार्ट पर आपके लिए चुने हैं। यहाँ क्लिक कर आप देख सकती हैं।
गोल चेहरा वह होता है जिसकी लम्बाई और चौड़ाई बराबर हो और जबड़ा (jawline) व गाल गोल हों। ऐसे चेहरों पर कोण युक्त चश्मे ज्यादा फबते हैं, जबकि गोल आकार की फ्रेम ऐसे चेहरों को और फूला-फूला दिखाती है। अधिक छोटी फ्रेम भी ऐसे चेहरे पर अच्छी नहीं लगती।
➡ गोल आकार के लिए अनुकूल फ्रेम – देखिये फ्लिपकार्ट पर
अंडाकार चेहरा आदर्श चेहरा माना जाता है। ऐसा चेहरा नपा-तुला होता है और ऐसे चेहरे की लंबाई इसकी चौड़ाई से थोड़ी अधिक होती है। चौड़ा माथा, संकरी ठुड्डी और लंबे, पतले जबड़े ऐसे चेहरे की पहचान होते हैं।
ऐसे चेहरे पर ज़्यादातर हर स्टाइल के चश्मे सूट करते हैं। इसलिए आप अपनी पसंदानुसार स्क्वायर, कोणयुक्त या गोल – कोई भी फ्रेम ले सकती हैं। सिर्फ इतना ध्यान रखें की चश्मा बहुत अधिक छोटा या अधिक बड़ा न हो।
ऐसे चेहरे चौड़े माथे और मजबूत चीकबोन वाले होते हैं और इनकी ठुड्डी छोटी होती है। ऐसे चेहरे पर कोणयुक्त या समकोणीय (rectangular) चश्मे अच्छे दिखते हैं। ऐसे चेहरे पर कैट ऑय के आकार वाले चश्मे कम जंचते हैं। अतः ऐसे चेहरे वालों को कैट ऑय फ्रेम के प्रयोग से बचना चाहिए।
➡ दिल के आकार के चेहरे के लिए अनुकूल फ्रेम – देखिये फ्लिपकार्ट पर
यदि आप हमारे बताये इन टिप्स पर अमल कर चश्मा खरीदेंगी तो हमें पूरा यकीं है कि आपको सही चश्मे के चुनाव में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…