Fashion & Lifestyle

अपने बॉडी शेप के अनुसार परिधान पहनेंगी तो आप दिखेंगी कहीं अधिक खूबसूरत

हर एक के शरीर की बनावट अलग होती है। किसी का ऊपरी हिस्सा थोड़ चौड़ा हो सकता है तो किसी का निचला हिस्सा। आपने कई बार ये देखा होगा कि कुछ परिधान आप पर बेहद सुंदर दिखाई देते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो आप पर बिलकुल सूट नहीं करते है। ऐसा किसी चमत्कार के कारण नहीं होता है। बल्कि जब आप अपने बॉडी शेप के अनुसार कपड़े पहनती हैं तो अधिक सुंदर दिखाई देती है। लेकिन जब यही कपड़े आपके शरीर के आकार के अनुसार कपड़े नहीं होते तो वह आप पर उतने बेहतरीन नहीं दिखाई देते है। तो आईए फिर इस लेख में हम यह देखते हैं कि आपके बॉडी शेप के अनुसार किस प्रकार का परिधान अच्छा लगता है। 

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपका बॉडी शेप किस प्रकार का है। हमने यहाँ पर कुछ मानक बॉडी शेप के प्रकार और उन पर खूबसूरत दिखाई देने वाले परिधान के बारे में चर्चा की है।

चित्रश्रेय : पिंटरेस्ट

एप्प्ल शेप/ गोलाकार शेप बॉडी

सबसे पहले चित्र में बाए ओर से पहला बॉडी टाइप एप्प्ल शेप बॉडी टाइप दिखाया गया है। इस तरह की बॉडी टाइप की महिलाओं के कंधे ज्यादा चौड़े होते है। निचला हिस्सा भी थोड़ा घुमावदार होता है लेकिन ये कंधो के मुक़ाबले कम चौड़ा दिखाई देता है। इस तरह के बॉडी शेप में आपको अपने लिए वी नेक लाइन के परिधान का चुनाव करना चाहिए। अगर आप साड़ी ज्यादा पहनती हैं तो पेपलम स्टाइल के ब्लाउज़ भी आप पर बेहद सुंदर दिखाई देंगी। सलवार-सूट की बात की जाए तो वी नेक लाइन कुर्ती और स्ट्रेट पैंट की जोड़ी आपको शानदार लूक देगी। अंगरखा स्टाइल के ब्लाउज़ और कुर्ती भी एप्प्ल बॉडी शेप के लिए बेस्ट रहती है।

चित्रश्रेय : पिंटरेस्ट

अवर ग्लास शेप

इस तरह के बॉडी में कंधे और हिप एरिया समांतर दिखाई देते हैं और कंधे और हिप्स के मुक़ाबले कमर वाला हिस्सा थोड़ा भीतर की ओर दिखाई देता है। एप्पल बॉडी शेप के दाहिने वाले शेप को अवर ग्लास बॉडी शेप कहा जाता है। इस तरह के बॉडी शेप के लिए आप ऊपरी हिस्से को की-हॉल नेकलाइन द्वारा खूबसूरत बना सकती हैं। या फिर रैप-अप नेक स्टाइल भी इस तरह के आकर के संग बेहतरीन दिखाई देता है। बॉटम की बात की जाए तो हाइ वेस्ट, और नीचे से खुले हुए बॉटम वियर जैसे शरारा या पलाज्जो इस शेप के लिए बेस्ट है।

चित्रश्रेय : पिंटरेस्ट

उल्टा त्रिभुज आकार/ इनवर्टेड ट्राईएंगुलर बॉडी शेप

अगर आपके ऊपरी शरीर का ऊपरी हिस्सा नीचे वाले हिस्से के मुक़ाबले ज्यादा चौड़ा है तो आप इस बॉडी शेप श्रेणी में आती हैं। इस शेप के लिए फिटिंग वाले राउंड नेक जिसे क्रू नेक भी कहा जाता है, एक बेस्ट ऑप्शन है। ए लाइन कुर्तियाँ भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। बॉटम वियर की बात करें तो आपको क्रॉप स्टाइल बॉटम वियर पहनना चाहिए। अपने सलवार या पैंट में या तो बहुत ही छोटे प्रिंट या बड़े प्रिंट का इस्तेमाल करें। इसके संग ही अपने लिए स्टाइलिश ज्वेलरी जैसे हाथों में ब्रेसलेट का प्रयोग, बूट स्टाइल फूटवेयर का प्रयोग भी आपके लिए बेस्ट रहेगा।

चित्रश्रेय : पिंटरेस्ट

पियर बॉडी शेप

इस बॉडी शेप में शरीर का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से के मुक़ाबले ज्यादा चौड़ा होता है। यह आकार नाशपती/ पियर के जैसा दिखाई देता है इसलिए इसे पियर बॉडी शेप कहा जाता है। पियर शेप बॉडी टाइप वालों के लिए काउल नेक, बोट नेक और चौकोर नेक लाइन बेस्ट रहती है। हाई वेस्ट और स्ट्रेट टाइप बॉटम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहेंगे। मॉडर्न लूक के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ का चुनाव सही रहेगा।

चित्रश्रेय : पिंटरेस्ट

स्ट्रेट/ एथलेटिक/ आयात आकार

इस बॉडी शेप में कंधे, हिप्स, और कमर का आकार लगभग एक जैसा होता है। आपकी कमर गोल आकार में न होकर एकदम सीधी होती है जैसी की ज़्यादातर खिलाड़ियों की देखी जाती है। अगर आपका शरीर भी कुछ इस प्रकार से है तो आप पर स्वीट हार्ट नेक लाइन, हाल्टर नेक, कॉलर नेक अच्छा लूक देंगे। बॉटम वियर के लिए आप प्रिंटेड और प्लीटेड कपड़ों का चुनाव अधिक कीजिए। पफ स्लीव्स और बेल्ट स्टाइल आउटफिट आपके लिए एक सेफ ऑप्शन है। वेस्टर्न वियर के लिए लॉन्ग ओपन कोट भी बेहतरीन अंदाज देगा।

चित्रश्रेय : पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago