चाइनिज कॉलर, कॉलर नेक ब्लाउज़ का एक बेहद ही खास रूप है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप अपनी जरुरत के अनुसार लूक दे सकती हैं। सिम्पल फ़ैब्रिक से बनवाया जाए तो यह आपको फॉर्मल लूक देगा, जो आपके ऑफिस वियर साड़ियों के संग खूब जँचेगा। और अगर कढ़ाई वाले फ़ैब्रिक से बनाया जाए तो ये ब्लाउज़ आपके फ़ेस्टिव और पार्टी लूक में चार चाँद लगा सकते हैं। इसलिए आज के हमारे ब्लाउज़ कलेक्शन में हमने सिर्फ चाइनिज कॉलर नेक ब्लाउज़ को शामिल किया है। तो चलिए फिर देख लेते हियन चाइनिज कॉलर नेक ब्लाउज़ के कुछ खूबसूरत और अद्भुत डिज़ाइन।
बनारसी साड़ी हो या फिर लहंगा प्राची देसाई द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ आपके साड़ी या लहंगे को स्पेशल रूप देगा। ब्लाउज़ की नेक लाइन और आस्तीन पर बहुत ही खूबसूरत कारीगरी की गई है। बॉटल ग्रीन रंग का यह ब्लाउज़ डिज़ाइनर लूक के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
कॉलर नेक ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक देने के लिए इस ब्लाउज़ में सामने की ओर एक लंबी चैन का प्रयोग किया गया है। इस प्रकार का ब्लाउज़ डिज़ाइन किसी भी प्रिंटेड फ़ैब्रिक से बनाया जा सकता है।
ब्रोकेड फ़ैब्रिक में बने हुए गोल्डन ब्लाउज़ आपके बहू-उपयोगी ब्लाउज़ कलेक्शन का हिस्सा होते हैं। अगर यही ब्लाउज़ आप चाइनिज कॉलर स्टाइल में बनवाएँ तो इसकी खूबसूरती डबल हो सकती है। चाइनिज कॉलर होने के अलावा इसकी नेकलाइन बहुत ही यूनिक है।
सिम्पल फ़ैब्रिक से स्टाइलिश ब्लाउज़ बनाने के लिए उस पर इस तरह की गोल्डन लेस लगवाएँ और चाइनिज कॉलर में नेकलाइन रखें। स्लीवलेस बनवाना है या फिर फूल स्लीव के संग ये निर्णय हम आप पर छोड़ते हैं।
प्रिंटेड ब्लाउज़ का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये प्रिंटेड साड़ियों के अलावा सिम्पल साड़ी के संग भी बहुत ही शानदार दिखाई देते हैं। लीफ़ कट स्टाइल ने इस ब्लाउज़ को और भी आकर्षक बना दिया है।
सिकविन वर्क में गुलाबी रंग का ये ब्लाउज़ बहुत ही खूबसूरत है। एक बार इस ब्लाउज़ को देख लेने के बाद आपका भी मन इसे खरीदने को करेगा। आप इस तरह का डिज़ाइन रेड सिक्वीन फ़ैब्रिक से भी बनवा सकती हैं।
अपने फॉर्मल लूक को एक फ्रेश अंदाज देने के लिए आप इस चाइनिज कॉलर पेपलम ब्लाउज़ को ट्राय कीजिए। फ्रंट में बटन होने के कारण ये शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ के जैसे दिखाई दे रहा है।
ब्रोकेड फ़ैब्रिक में बना हुआ ये ब्लाउज़ पार्टी वियर साड़ियों के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। नेक लाइन के पास गोटा पट्टी वर्क ने इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है। प्रिंसेस कट में बना हुआ यह ब्लाउज़ पहनने में भी बेहद आरामदायक है।
अपनी फ़ेस्टिव वियर साड़ियों के संग आप इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती हैं। दो बेहद ही खूबसूरत रंगों में बना हुआ ये ब्लाउज़ आपके लूक में चार चाँद लगा देगा।
जिन ब्लाउज़ की नेक लाइन पर शानदार कारीगरी की हुई हो उस पर आपको इस तरह का नेक डिज़ाइन बनवा लेना चाहिए। इसमें आपको कॉलर नेक डिज़ाइन और यू नेक डिज़ाइन का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा।
रॉयल लूक पाना हो तो इस मरून वेल्वेट ब्लाउज़ से बेहतर ब्लाउज़ डिज़ाइन और क्या हो सकता है? इसमें सामने की ओर सफ़ेद बॉर्डर लाइन इस ब्लाउज़ के डिज़ाइन को यूनिक बना रही है।
लाल रंग के प्लेन फ़ैब्रिक से इस खूबसूरत चाइनिज कॉलर नेक ब्लाउज़ को तैयार किया गया है। इसमें सामने की ओर आपको पोटली स्टाइल बटन दिखाई देंगे। इस बटन के कारण इस ब्लाउज़ को शानदार लूक मिल रहा है।
अपनी कीमती रेशमी साड़ी के लिए ब्लाउज़ बनवाने से पहले आपको ये ब्लाउज़ डिज़ाइन एक बार जरूर देख लेना चाहिए। इसमें बना हुआ डिज़ाइन आपकी स्पेशल साड़ी के संग जरूर मैच होगा। साड़ी के अलावा आप इसे लहंगे के संग भी पहन सकती हैं।
काले रंग में प्रस्तुत है ये चाइनिज कॉलर वाला सिक्वीन ब्लाउज़। ये एक पार्टी वियर ब्लाउज़ है, जिसके संग आप अपनी सिक्वीन वर्क या फिर सिम्पल साड़ी भी पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…