चेहरे पर मौजूद पुराने, ज़िद्दी दाग़-धब्बे सुंदरता के लिए अभिशाप हैं। इनके कारण हम लोगों से मिलने-जुलने में हिचक महसूस करते हैं और अपना आत्मविश्वास खोने लगते हैं। इसलिए इनसे छुटकारा पाना ज़रूरी है। चेहरे से दाग़-धब्बे हटाने के कई घरेलु उपाय हैं जो बेहद कारगर भी हैं। बाज़ार में भी कई ऐसे फ़ेस क्रीम और पैक उपलब्ध हैं जो दाग़-धब्बों को जड़ से मिटाने का दावा करते हैं। कई बार दाग़-धब्बे ज़्यादा पुराने हो जाने के कारण गहरे हो जाते हैं और उनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ख़ास नुस्ख़े बताने जा रहे हैं जो ज़िद्दी से ज़िद्दी दाग़-धब्बों को भी जड़ से मिटाने में कारगर हैं।
शहद
शहद में एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण मौजूद होते हैं, इसलिए यह जलने-कटने और त्वचा की हर समस्या के लिए लाभदायक है। अगर आप शहद को बिना कुछ मिलाए भी रोज़ाना अपने चेहरे पर लगाएँ तो त्वचा हील होने लगती है और दाग-धब्बे ग़ायब हो जाते हैं। शहद को चंदन, हल्दी, बेसन, दूध या मलाई के साथ मिलाकर चेहरे पर फ़ेस पैक की तरह भी लगाया जा सकता है। शहद में चुटकी भर हल्दी और बादाम का पाउडर मिलाकर इसे माइल्ड स्क्रब की तरह भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इस स्क्रब से दाग़-धब्बे दूर होने के साथ-साथ त्वचा अच्छी तरह एक्सफोलिएट हो जाती है।
टमाटर और आलू का पैक
कई बार आँखों के आसपास के काले धब्बे पुराने हो जाने के कारण जल्दी ठीक नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आलू के रस और टमाटर के रस को मिलाकर इसे कॉटन बॉल की सहायता से आँखों के आसपास लगाएँ। आँखों के आसपास लगाने के अलावा चेहरे के अन्य हिस्सों के पुराने काले धब्बों के लिए भी यह नुस्ख़ा असरदार है।
आलू और गुलाबजल का पैक
आलू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और दाग़-धब्बों को मिटाकर त्वचा की रंगत साफ़ करता है। एक छोटे आलू को कद्दूकस कर लें और इसे निचोड़कर पूरा रस निकाल लें। इस रस में बराबर मात्रा में गुलाबजल मिला लें। आप चाहें तो इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर भी मिला लें। इस लेप को कॉटन बॉल के सहारे चेहरे और ख़ासकर दाग़-धब्बे वाले हिस्सों पर लगाएँ। पंद्रह-बीस मिनट सूखने के बाद चेहरा साफ़ कर लें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा त्वचा से ज़िद्दी दाग़-धब्बों को हटाने में कारगर है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में तीन-चार चम्मच पानी मिलाकर बने लेप को दाग़-धब्बों पर लगाएँ और दस-पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से त्वचा साफ़ कर लें। एक सप्ताह तक रोज़ाना इस लेप को लगाने से आपको फ़र्क़ दिखने लगेगा और आपके दाग़-धब्बे काफ़ी हद तक कम भी हो जाएँगे। जबतक दाग़ जड़ से ख़त्म ना हों, इस नुस्ख़े का इस्तेमाल जारी रखें।
एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद फ़ायदेमंद है। रोज़ाना रात को एलोवेरा जेल लगाकर सो जाएं और सुबह चेहरा अच्छी तरह साफ़ कर लें। ऐसा करने से आपके दाग़-धब्बों में कमी आने के साथ-साथ त्वचा भी निखरेगी। एलोवेरा जेल में विटामिन ई की कुछ बूँदें या एक कैप्सुल मिलाकर इस्तेमाल करने से ज़्यादा लाभ मिलेगा।
विटामिन सी सिरम
विटामिन सी सिरम त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है। यह अलग-अलग ब्रांड में उपलब्ध है। विटामिन सी के साथ विटामिन ई युक्त सिरम ज़्यादा लाभदायक है। नियमित रूप से चेहरा साफ़ करने के बाद सिरम की कुछ बूंदें दाग़-धब्बों पर या पूरे चेहरे पर लगाएँ। इस सिरम से जल्दी ही आपके दाग़-धब्बों में कमी आने लगेगी और त्वचा में निखार भी आएगा।
प्रातिक्रिया दे