जब बच्चा पैदा होता है तो उसकी स्किन कितनी ग्लो करती है. उसे देखकर हमें लगता है कि काश! हमारी त्वचा भी इतनी ही सॉफ्ट और चमकती दिखाई देती. लेकिन समय के साथ-साथ हमारे शरीर पर बाल निकलने लगते हैं. हाथ-पैर और अंडरआर्म में बाल निकलना आम बात है. लेकिन जब बाल चेहरे पर उगने लगते है, तब उन्हे छिपाना काफी मुश्किल हो जाता है.
ऐसे में पुरुषों को तो कई फर्क नहीं पड़ता, मगर महिलाएं काफी परेशान हो जाती हैं. उन्हें कई बार शर्मिंदगी तक झेलनी पड़ जाती है. क्योंकि अनचाहे बाल न सिर्फ उनके चेहरे की खूबसूरती में अड़चन पैदा कर देते हैं, बल्कि लोग उन पर फब्तियां कसने लगते हैं.
ऐसे में अधिकांश महिलाएं वैक्सिंग, हेयर रिमूवर क्रीम, लेज़र ट्रीटमेंट, एलेक्ट्रोलाइसिस (electrolysis) का सहारा लेती हैं. लेकिन कई बार यह ट्रीटमेंट आपके चेहरे की स्किन को रूखा और बेजान बना देते हैं और कई बार चेहरे की स्किन पर झुर्रियां, एक्ने, मुहांसें भी निकल आते हैं.
लेकिन अगर आप थोड़ा संयम से काम लें तो आपके रसोई में रखी चीजें ही आपको अनचाहे बालों से छुटकारा दिलवा सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताएंगे जिनको अपनाकर आप न सिर्फ अपने फेस पर उगे अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकेंगे बल्कि चेहरे की चमक भी बढ़ जाएगी.
पपीता उन लोगों के लिए उत्तम है जिनकी चेहरे की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है. वह अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिये पपीता और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. कच्चे पपीते में पपायन एन्ज़ाइम होता है जो आपकी त्वचा को नरम कर देता है. साथ ही फेस की डेड स्किन को भी हटाने में मददगार साबित होता है.
पेस्ट बनाने की विधि
सबसे पहले कच्चे पपीते को छीलकर मिक्सी में पीस लें. फिर 1 बड़ा चम्मच पपीते का पेस्ट, 1/4 बड़ा हल्दी पाउडर, 1/4 बड़ा चम्मच बेसन, 4 चम्मच एलोवेरा और 2 चम्मच सरसों का तेल अच्छे से मिला लें. इसके बाद पेस्ट को फेस पर लगाते वक्त उल्टी दिशा में लगाएँ।
इसके बाद फेस पैक को 15-20 मिनट तक चेहरे पर मसाज करती रहें. फिर पैक को गुनगुने पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को आप रोजाना अपना सकती हैं या फिर सप्ताह में कम से कम दो बार कर सकती हैं. आपको अपने चेहरे में फर्क दिखाई देने लगेगा.
आपको शायद पता नहीं होगा कि जब बच्चा पैदा होता है तो अक्सर माँ अपने बच्चों की सॉफ्ट स्किन को साफ करने के लिये छोले का पाउडर इस्तेमाल करती हैं. ताकि उनके अनचाहे बाल हट सकें. ठीक इसी तरह महिलाएं भी अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिये छोले का पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं.
इसके लिए आपको 1/2 कप छोले का पाउडर, आधा कप दूध, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच मलाई को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे में लगाएं. कम से कम आधे घंटे तक इस पेस्ट से चेहरे पर मालिश करती रहें. जब पेस्ट सूख जाएं तो गुनगने पानी से चेहरा धो लें. आपकी त्वचा चमकने लगेगी और आपको यह विधि कम से कम सप्ताह में दो बार करनी होगी.
शायद आप सोच रहें होंगे कि प्याज का रस तो बालों में लगाते हैं, ताकि बाल मजबूत हो सकें, लेकिन जब आप प्याज के रस को तुलसी के रस के साथ मिला लेते हैं तो यह काम हेयर रिमूवर का करने लगता है.
इस पेस्ट को बनाने के लिए आप 50 ग्राम तुलसी के पत्ते लें और उसे पीस लें ठीक इसी तरह प्याज को लेकर उसे भी पीस लें. दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. अगर आप इसके रस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पिसी हुई सामग्री को छान लें और उस रस को चेहरे पर लगाकर मालिश करें. फिर पानी से धो लें. इस विधि को हफ्ते में कम से कम 3 बार दोहराएं. आपको परिणाम दिखाई देने लगेगा.
फेशियल हेयर को हटाने के लिये यह सबसे सरल उपाय है. गुलाब जल के फायदे के बारे में आप पहले से ही जानते होंगे इसमें अगर आप फिटकरी पीसकर मिला लें तो यह फेशियल हेयर रिमूवर बन जाता है. इसके लिये आपको 2 बड़े चम्मच गुलाब जल में 1/2 टेबल स्पून पिसी हुई फिटकरी मिलानी होगी. फिर कॉटन बॉल की मदद से सॉल्यूशन को चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15-20 मिनट तक सुखाएं. फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
ब्राउन शुगर में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और आयरन तत्व होते हैं. ब्राउन शुगर आपके चेहरे से डेडस्किन को हटाने और अनचाहे बालों को रिमूव करने के काम आती है. इसके लिये आपके चेहरे को गिला करके ब्राउन शुगर को चेहरे पर रगड़ना होगा. ये प्रक्रिया आपको हफ्ते में 2 बार करनी होगी.
दूसरी विधि
ब्राउन शुगर वैक्स बनाने के लिये आप 2 बड़े चम्मच चीनी, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिला लें. इस मिश्रण को हल्का सा गर्म कर लें. फिर इस वैक्स को चेहरे पर लगाएं. जब वैक्स सूख जाए तब इसे रिमूव करें. वैक्स को हटाते वक्त नीचे की तरफ से निकालें. जिनकी स्किन सेंसिटिव है वह बर्फ का टुकड़ा चेहरे पर रगड़े. (बर्फ वाकई बहुत काम की चीज़ है, हमेशा फ्रिज में तैयार रखें).
आप ने गर्मियों में पुदीने की चटनी तो कई बार खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी पुदीने की चाय पी है? पुदीने में मेन्थॉल पाया जाता है जो चेहरे की त्वचा को ठंडक प्रदान करता है. साथ ही पुदीने की चाय आपके शरीर में हार्मोंस के सतुंलन को बनाए रखती है.
आप रोजाना एक चम्मच पुदीने का पाउडर डालकर पानी में उबालें और इसे उबलने दें. फिर इसे छानकर पी लें. इसका सेवन रोजाना चाय की तरह ही करें. आपको चेहरे पर अनचाहे बाल उगने बंद हो जाएंगे.
अंडे का मास्क बनाने के लिये आप 1 अंडे के सफेद पार्ट में 1 बड़ा चम्मच चीनी और 1 बड़ा चम्मच मकके का आटा मिलाकर पैक तैयार कर लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और कम से कम आधे घंटे तक सूखने दें. फिर इसे मास्क की तरह हटाएं. आप देखेंगे कि मास्क में अनचाहे बाल भी निकल आएंगे. आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा. इस विधि को हफ्ते में 3 बार दोहराएं.
फेशियल हेयर को हटाने के लिये आप 1 बड़ा चम्मच जेलेटिन पाउडर और 2 चम्मच कच्चा दूध और 1/2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.अब इस मिश्रण को गुनगुना लें. अब पैक को चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह से फेशियल करें. जब सूख जाएं तो इसे गुनगुने पानी से धो लें. इस प्रोसेस को हफ्ते में 2 बार करें. इससे आपके ब्लैकहेड्स भी खत्म हो जाएंगे.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Gulab jl or fitkri se face pr koi side effects to nhi hoga