खूबसूरती को महिलाओं का पर्याय कहें तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है। और इस खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मेकअप हमारा सबसे पस्न्दिड़ा साथी है। कितनी बार होता है कि भरपूर किये गये मेकअप से और भरपूर सुन्दर दिखने के बाद भी आप पूरी तरह संतुष्ट नहीं होते। क्योंकि अगर मेकअप सही ढंग से नहीं किया जाए तो यह आपके चेहरे को निखारने के बजाए बिगाड़ने का काम करता है। गलत तरीके से किया गया मेकअप पूरा लुक बेकार कर देता है।
चेहरे को या खासकर गालों को पतला दिखने के लिए आप मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं। सही टिप्स इस्तेमाल कर चेहरे को पतला दिखाया जा सकता है। तो आइए आज जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आपका चेहरा भी पतला बनाया जा सकता है।
आँखें और आई ब्रो
आँखों के मेकअप पर पूरा ध्यान दें
शिमरी शेड को सलेक्ट करें। तीन रंग का ऑप्शन चुनें। आँखों के कोने में हल्का शिमर, बीच में हल्का भूरा और आखिर में गहरा शिमर का इस्तेमाल करें। वॉटर लाइन को डार्क कर कैट आई लुक दें।
शुरुआत आईलाइनर से करें। आँखों में किसी भी रंग का आईलाइनर न लगायें। यह परफेक्ट ब्लैक होना चाहिए। मस्कारा भी डार्क लगायें।आईलाइनर मोटा लगाएँ। या सॉफ्ट स्पाँजी लुक को शो करें। आईलाइनर ऐसा हो जो आई शैडो कॉम्प्लेक्शन से परफेक्टली मैच करें और आपकी ड्रेस को कॉम्पलीमेंट भी करना आवश्यक है।
आईलाइनर ब्राउन सिर्फ तब ही इस्तेमाल करें जब स्मोकी ब्राउन कलर लेना हो अथवा यदि आई ब्रोज के हेयर ब्राउन हैं तब हमें आईलाइनर ब्राउन चुनना है।
आई ब्रोज का सही साइज
गोल या पतली आई ब्रोज चेहरे को भारी दिखाती हैं। चेहरे को पतला दिखाने के लिए आई ब्रोज भारी मोटी हों या धनुषाकार की हों। इससे चेहरा पतला दिखता है।
डार्क सर्कलस कवर करें
डार्क सर्कलस को कवर करने के लिए डार्क फाउंडेशन और लाइट टोन कंसीलर का प्रयोग करें।डार्क सर्कलस अच्छे से कवर करने आवश्यक हैं।
राईट कंटूरिंग एवं हाईलाइटर
सही कंटूरिंग चेहरे को पतला दिखाने के लिए अति आवश्यक मेकअप टिप है। कंटूरिंग नेचुरल फीचर्स को छिपाने का काम करता है।
इसके लिए जॉ लाइन, चीकबोन्स, नाक और टेंपल पर ध्यान देना आवश्यक है।कंटूर एवं शेड जितना हाई रखा जायेगा चीकबोन्स उतने ही उभरेंगे।टी जोन और आई ब्रोज को भी हाईलाइट करें। इस तस्वीर की मदद से आप अपने चहरे के आकार के अनुसार कंटूरिंग कर अपने चेहरे को पतला दिखा सकती हैं।
ब्लशर
नेचुरल लुक के लिए पिंक या ऑरेंज ब्लशर का इस्तेमाल करें। पिंक कलर नेचुरल लुक के लिए सबसे परफेक्ट है। ब्लश को सिर्फ गालों के एप्पल तक नहीं रखें, इसे टेंप्लस तक बढ़ायें।
लिपस्टिक
बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल न करें। लिप कलर न्यूट्रल टोन वाला इस्तेमाल करें या टिंटेड लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें।
डार्क फाउंडेशन
ओवल चेहरा सबसे अच्छा माना जाता है। गोल चेहरे को ओवल शेप दिखाने के लिए प्रॉपर कंटूरिंग के साथ डार्क शेड फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।डार्क शेड फाउंडेशन पूरे चेहरे पर नहीं गले और चेहरे के साइड्स पर, उसके ऊपर वाले कंटूरिंग के हिस्से पर। ज्यादा फैट वाले हिस्से पर डार्क फाउंडेशन लगाना चाहिए। बाकी चेहरे पर स्किन टोन फाउंडेशन ही लगाना चाहिए।
फिर ब्रश से इसे अच्छी तरह स्मज कर लें।
प्रातिक्रिया दे