Personal Care

अपने चेहरे पर चमक लाइए इन घरेलु तरीकों से

हर स्त्री अपनी सुंदरता के प्रति काफी सजग होती है; इसे बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ प्रयास करता ही रहती है। इसलिए हम आपके चेहरे पर चमक लाने के लिए कुछ घरेलु तरीके लेकर आए हैं।

1. एक कांच की प्याली में 100 ग्राम कच्चा दूध लेकर एक-चौथाई नींबू निचोड़ें, फिर इसे चेहरे और हाथों पर धीरे-धीरे मलें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे व हाथों को धो लें। इससे त्वचा कोमल एवं कांतिमय हो जाएगी ।

2. खीरे के टुकड़े या खीरे के रस को अकेले ही चेहरे पर मलने से रंग साफ होता है और तैलीय त्वचा की शिकायतें भी दूर होती है।

3. कच्चे दूध या दूध के झाग को रूई में लगाकर चेहरे पर मलने एवं बीस मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा धोने से चिकना हो जाता है और चेहरे पर एक अलग-सी चमक आ जाती है।

4. 60 ग्राम इमली लेकर 250 ग्राम पानी में फूलने दें। अच्छी तरह फूलने के बाद मसलकर चटनी के समान बना लें। इसे चेहरे पर दस से पंद्रह मिनिट लगाकर चेहरे को अच्छी तरह से साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से चेहरे में चमक आती है, एवं त्वचा का रंग साफ हो जाता है। गर्मियों के मौसम में हफ्ते में दो बार जरूरत के हिसाब से तीन-चार सप्ताह तक इसका प्रयोग करना चाहिए।

5. रोजाना सुबह-शाम खाने के बाद सौंफ को खूब चबा-चबाकर कुछ महीनों तक खाने से खून साफ होता है, एवं त्वचा का रंग निखर उठता है।

6. गाजर एव सेब को कद्दूकस कर दोनों को मिलाकर नित्य सेवन करने से त्वचा चमकदार एवं चेहरा गुलाब के फूल जैसा मुलायम हो जाता है।

7. एक गिलास गुनगुने दूध में असली केसर की चार-पांच पंखुड़ियां तथा एक छोटी इलायची डालकर उबाल कर रोजाना पीते रहने से चेहरे का रंग साफ होता है, एवं चेहरा चमक उठता है। इसका सेवन करना सर्दियों के मौसम में अधिक फायदेमंद होता है।

8. गाजर का रस आधा गिलास खाली पेट सुबह और शाम लगातार पंद्रह से बीस दिन पीने से खून साफ होता है तथा त्वचा कांतिमान व चमकदार हो उठती है।

9. पके हुए पपीते के टुकड़े का गूदा मसलकर चेहरे पर लगाकर कुछ समय बाद इसे धो लें। लगातार ऐसा करने से चेहरे के दाग-धब्बे हट जाते हैं तथा त्वचा चमकने लगती है।

10. चेहरे की रंगत निखारने के लिए मुलतानी मिट्टी के घोल में दो चम्मच गुलाबजल और दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। लगाने के 10 से 20 मिनिट बाद गर्मियों के मौसम में ठंडे तथा सर्दियों के मौसम में थोड़े गर्म पानी से धो लें। इससे चेहरे की रंगत निखरने के साथ-साथ दाग धब्बे, चेहरे की झांइयां आदि से एक से दो महीनों में छुटकारा मिल जाता है।

इन उपायों को अपनाकर आप निश्चित ही अपनी त्वचा को कोमल, मुलायम एवं चमकदार बनाकर अपनी रंगत में निखार ला पाएँगी।

शिखा जैन

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago