अकसर लोग जल्दी जल्दी में अपना चेहरा साफ करते वक़्त बहुत सी ग़लतियाँ कर बैठते हैं। ऐसे ग़लत तरीक़े बार बार अपनाने पर आपका चेहरा ख़राब हो सकता है। अतः हम इस लेख में उन ग़लतियों पर रोशनी डालेंगे जो अकसर लोग अपना चेहरा साफ करते वक़्त दोहराते हैं और इसे साफ करने का सही तरीक़ा बताएँगे।
सदैव चेहरे को साफ के लिए गुनगुने और स्वच्छ पानी का इस्तेमाल ही करें, अन्यथा गंदे पानी से आपकी त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है। बहुत से लोग अपने चेहरे पर स्क्रब का भी इस्तेमाल करते हैं। इसका भी इस्तेमाल लोग ग़लत तरीक़े से करते हैं। लोग अपने चेहरे पर स्क्रब लगाकर उसे ज़ोर ज़ोर से चेहरे पर रगड़ते है। इससे चेहरे पर निशान पड़ जाते हैं।
अतः जब भी स्क्रब का इस्तेमाल करें, तो उसे हल्के हाथों से मसाज करें। वो अपने आप आपकी त्वचा की सफाई कर देता है।
प्रायः महिलायें अपने मेकअप उतारने के लिए सीधे ही पानी का इस्तेमाल कर लेती है, जिससे मेकअप त्वचा के छिद्रों में घुस जाता है और वो बंद हो जाते है। हमेशा चेहरा साफ़ करने से पहले चेहरे पर लगा मेकअप अवश्य उतार लें।
अतः मेकअप उतारने के लिए रुई का प्रयोग करें और उसके बाद पानी से अपने चेहरा साफ़ करें। आप इसके लिए नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
चेहरे को साफ़ करने के लिए कभी भी गंदे हाथों का प्रयोग न करें। आपके हाथों के बैक्टीरिया आपकी आँखों और नाक में जाकर आपको किसी बीमारी का शिकार बना सकते है।
चेहरे पर साबुन की जगह आप फेसवाश का इस्तेमाल करें अन्यथा फेसवाश की जगह बेसन या किसी घरेलू नुस्खे आजमाएँ। इससे आपकी त्वचा सुन्दर बनी रहती है।इस बात की जांच परख अवश्य कर लें, कि उसमे किसी भी प्रकार का ऐसा कोई भी रासायनिक पदार्थ या केमिकल ना हो, जो आपकी त्वचा को क्षति पहुंचाने की क्षमता रखता हो।
चेहरा साफ करने से पूर्व अपने हाथों को भली भांति हैंड वाश से साफ़ करें और फिर अपने चेहरे पर हल्का गर्म पानी डालें। आप उँगलियों पर थोड़ी फ़ेसवॉश रखें और उसे धीरे धीरे अपने चेहरे पर लगाएँ।
इसे गोल गोल घुमाते हुए चेहरे का हल्के हाथों मसाज करें। आप इसे थोड़ी देर तक ऐसे ही करते रहें, ताकि चेहरे की सारी गंदगी बाहर निकल जाएँ। परंतु, आप इस बात का जरुर ध्यान रखें, कि आप इसे हल्के हाथों से ही लगाएँ।
इसके बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से ही साफ़ करें, ताकि आपके चेहरे की चमक बरकरार रहे। चेहरे को धोने के बाद एक साफ और मुलायम तौलिये से ही चेहरे को हल्के से पोंछ ले। अब आप जिस क्रीम का इस्तेमाल रोज़ाना करते हैं, उसे अपने चेहरे पर लगायें।
Shubham sanyal
Ok, nice information yeh step dark face cream boys makeup per bhi apply hota hoga??