अभी तक आपने चावल और उसके आटे का इस्तेमाल खाने -पीने की चीजें बनाने के लिए ही किया होगा। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चावल का आटा आपकी खूबसूरती भी निखार सकता है। यह न केवल त्वचा का रंग साफ करता है, बल्कि कील-मुंहासे, डार्क सर्कल्स जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकता है। इससे आपका चेहरे पूरी तरह से दमकने लगता है। चावल के आटे से अलग-अलग तरह के फेस पैक बनाना न केवल आसान है, बल्कि इन्हें बनाने के लिए भी बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं होती। जानते हैं कि आप चावल के आटे के कौन-कौन से फेस पैक बना सकती हैं और उन्हें कैसे-कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसके लिए एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में एक टमाटर का रस और एक छोटा चम्मच जैतून का तेल मिला दें। इसे अच्छी तरह से मिला कर अपने चेहरे पर एक पतली परत के रूप में लगाएं। सूखने पर चेहरा धो लें। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें। इस पैक से आपकी त्वचा का रंग यकीनन साफ हो जाएगा।
इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में एक छोटा चम्मच ओट्स और एक छोटा चम्मच शहद डालें। इसमें ठंडा दूध मिला कर पैक बना लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए मालिश करें। जब मिश्रण सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका रंग साफ होने लगेगा।
एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में एक बड़ा चम्मच दही मिलाएं। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे लगे रहने बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार करें। आपका चेहरा चमक जाएगा।
इस पैक के लिए एक छोटा चम्मच चावल के आटे में एक छोटा चम्मच ताजी मलाई और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें। इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। आपका चेहरा चमकने लगेगा।
दो बड़ा चम्मच चावल के आटे में तीन बूंद अरंडी (कैस्टर) के तेल की डालें। इसमें एक छोटा चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। हफ्ते में तीन बार ऐसा करें। इसे लगाने से चेहरे पर से मुंहासों की समस्या दूर होगी।
ऐलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में एक छोटा चम्मच ऐलोवेरा जैल, एक छोटा चम्मच शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें। इससे चिकना पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में तीन बार ऐसा करें। मुंहासों की समस्या में आराम मिलेगा।
एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में एक बड़ा चम्मच गेहूं का आटा डालें। इसमें एक टमाटर का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला कर आंखों के चारों ओर लगाएं। इससे पहले एक आलू के छिलके भी निकाल कर छिलकों को फ्रिज में ठंडा करें। इन छिलकों को मिश्रण लगाते समय ठंडे-ठंडे ही आंखों के ऊपर रखें। जब मिश्रण सूख जाए तो छिलके हटाकर आंखों के चारों ओर के हिस्से को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार करें। काले घेरे गायब होने लगेंगे।
एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में आधा खीरा कद्दूकस कर डालें। खीरे की दो गोल स्लाइस काट कर फ्रिज में रखें। अब कद्दूकस खीरे वाले मिश्रण को आंखों के चारों ओर लगाएं और ठंडे खीरे की एक-एक स्लाइस आंखों के ऊपर रखें। मिश्रण सूखने पर आंखें ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार करें। आपको डार्क सर्कल्स में फर्क नजर आने लगेगा।
एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में एक बड़ा चम्मच मक्के का आटा मिलाएं। इसमें दो छोटा चम्मच दूध और एक छोटा चम्मच शहद डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में तीन बार ऐसा करें। झुर्रियां कम होने लगेंगी।
दो बड़ा चम्मच चावल के आटे में आधा सेब कद्दूकस कर डालें। इसके साथ ही आधे संतरे का रस मिलाएं। इसका एक पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार करें। झुर्रियां कम होने लगेंगी।
धूप में झुलसी त्वचा को साफ करने के लिए एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में तीन बड़ा चम्मच ठंडा दूध और एक छोटा चम्मच चॉकलेट पाउडर मिलाएं। इसे हाथों और चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस पैक को रोज इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर होगी।
दो बड़ा चम्मच चावल के आटे में एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर और एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। यह पैक आपकी रूखी त्वचा में रक्त संचरण तेज करने के साथ त्वचा को मॉइश्चराइज भी करेगा।
विशेष: अगर आपके पास चावल का आटा उपलब्ध नहीं है तो कच्चे चावलों को मिक्सी में बारीक पीस लें। आटा छानने की छलनी से छान लें। चावल का आटा तैयार हो जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Very good knowledge thank you