चांदी के जेवर और बर्तनों की चमक आँखों को उतना ही सुकून देती है जितना सोने की। चाहे आजकल सोने, हीरे या सोलिटेयर का बोलबाला हो पर हमारी संस्कृति में अभी भी शादीशुदा महिलाएं पायलें, अंगूठी और बिछिया चांदी की पहनना पसंद करती है क्योंकि चांदी को शुभ माना जाता है। चांदी अन्य धातुओं के मुकाबले अधिक नाजुक होती है इसलिए यह जल्दी गन्दी और काली हो जाती है।
चांदी को आप घर पर आसान तरीको से चमका सकते है। चांदी के जेवर को साफ़ करने का सही तरीका इस प्रकार है।
टूथपेस्ट या टूथपाउडर से
- टूथपेस्ट या टूथपाउडर घर पर आसानी से चांदी के जेवर को साफ़ करने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका है। किसी भी सफ़ेद टूथपेस्ट या पाउडर और एक मुलायम व साफ़ कपड़ें को चुनें।
- अब इस कपड़ें पर टूथपेस्ट लगाएं और जिस जेवर को चमकाना है उस पर अच्छे से हलके हलके इसे रगड़ें। कपडे की जगह स्पॉन्ज का प्रयोग किया जा सकता है।
- जिस जेवर या जिस चांदी के सामान को आप साफ़ कर रहे हो अगर वो अधिक गन्दा हो तो इसे साफ़ करने के लिए कपडे के गंदे भाग का प्रयोग न करें बल्कि साफ़ भाग से ही साफ़ करें।
- साफ़ करने के बाद जेवर को गुनगुने पानी से धो दें और सूखे नरम कपडे से पोंछ कर संजो कर रख दें।
नमक और एल्युमीनियम फॉयल का प्रयोग
- चांदी के गहनों को साफ़ करने के लिए एक बर्तन में नमक को पानी का घोल बना लें।
- अब एल्युमीनियम फॉयल के कुछ टुकड़ें इस में डाल दें और इसके साथ ही चांदी के जेवर इस घोल में डालें।
- नमक और एल्युमीनियम का यह मेल चांदी के दाग धब्बों के साथ रिएक्शन कर के चांदी को चमकदार बनाएगा।
- चांदी के गहनों या अन्य सामान को कुछ देर इस घोल में रखने के बाद निकाल लें और साफ़ कर के व सूखा कर रखें। अगर जेवर अधिक गंदे हैं तो इस प्रक्रिया को आपको अधिक देर तक दोहराना पड़ सकता है।
- नमक की जगह बेकिंग सोडा का प्रयोग भी किया जा सकता है।
- डिटर्जेंट पाउडर के प्रयोग से भी चांदी के गहनों में चमक लाई जा सकती है। पानी में डिटर्जेंट पाउडर को घोल कर चांदी के जेवर को इस में डूबा कर रखें। गरम पानी के प्रयोग से आप आसानी से चाँदी के गहनों या बर्तनों में जमी हुई गंदगी हटा सकती हैं।
- कुछ देर बाद इन्हे निकाल कर किसी पुराने ब्रश से इन्हे हलके-हलके रगड़ लें।
- सामान्य पानी से अपने जेवर को धो कर स्वच्छ कपड़े से साफ़ कर के पहनें।
अगर चांदी पर लगे दाग धब्बे अधिक जटिल हों तो अपने चांदी के जेवर और बर्तनों को चमकाने के लिए बाजार में उपलब्ध खास पॉलिश का प्रयोग करें। चांदी को भी सही देखरेख की ज़रूरत होती है। थोड़ी सी भी लापरवाही चांदी के जेवर और बर्तनों के रंग को काला कर सकता है। इसलिए समय समय पर अपने चांदी के जेवर को साफ़ करते रहे। चांदी को अन्य जेवर से अलग रखें ताकि वो अन्य धातुओं के सम्पर्क में न आएं। सही देखभाल से पीढ़ियों तक चांदी की चमक बरकरार रहेगी।
Mangeelal Prajapat
I am statisfied