अच्छे गिफ्ट्स में चाँदी की बनी चीजें हमेशा ही ख़ास और बेहतर मानी जातीं हैं, 5,000/- में चाँदी के कौनसे बेहतरीन उपहार आ सकते हैं? बता रही हैं ‘अनु शर्मा’
ख़ास चाँदी के खूबसूरत गिफ्ट आइटम्स: रु ५००० या उससे काम कीमत में
किसी खास अवसर पर अपने चाहने वालों उपहार देने से पहले सोचना पड़ता हैं कि क्या दिया जाये. अगर मौका कुछ ख़ास हो तो गिफ्ट भी वैसा ही होना चाहिये. ऐसे में चांदी के तोहफे से बढ़ कर और कोई विकल्प नही है. चांदी से बने गिफ्ट न केवल सबसे अलग होते हैं, बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नही होंगे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ चांदी के गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5000 रूपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं. हमें यकीन है की आप जिस भी किसी ख़ास को यह रजत उपहार देंगी, वो इसे बेहद पसंद करेंगी, और आपका गिफ्ट लंबे अरसे तक याद रखा जायेगा.
1. लार्ड गणेशा सिल्वर फॉर्मिंग आइडल बाय तराश
हमारी संस्कृति में भगवान गणेश का नाम सबसे पहले लिया जाता है. ऐसे में चांदी की बनी यह गणेश जी की मूर्ति किसी भी अवसर जैसे शादी, सालगिरह, गृह प्रवेश इत्यादि के लिए एक उपयुक्त गिफ्ट है. साथ ही यह गिफ्ट आपके बजट में भी है.
इसकी कीमत 6,600 रुपये है पर नीचे दी गयी वेबसाइट से आप इसे सिर्फ 2,929 रुपये में खरीद सकते हैं.
2. एसेंशियली एंटीक सिल्वर आइटम
चांदी का यह खूबसूरत बॉक्स आप किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं. इस बॉक्स पर बहुत खूबसूरत नक्काशी की गयी है और इसके ऊपर एक लाल रंग का नग लगा हुआ हैं. यह खूबसूरत गिफ्ट किसी का भी दिल जीत लेगा.
इसकी कीमत 3,780/- है पर इस साइट से खरीदने पर आपको यह गिफ्ट 3,700/- का मिलेगा.
3. डबल फ्लोरल दिया
जिसे भी आप यह खूबसूरत दिया गिफ्ट करेंगे उसे यह जरूर पसंद आएगा. इस गिफ्ट आइटम को चांदी से बनाया गया है और इसकी फिनिशिंग भी बहुत अच्छी है. और यह आसानी से आपके बजट में भी आ जाएगा.
इस गिफ्ट को आप 7,489/- में इस साइट से आसानी से खरीद सकते हैं.
4. तराश सिल्वर लाफिंग बुद्धा आइडोल
लाफिंग बुद्धा को घर में रखना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि अगर इसे घर में रखा जाए तो घर में सुख शांति और धन-धान्य की बारिश होती है. अगर आप इसे किसी को गिफ्ट देते हैं तो आप उन्हें अपनी शुभकामनायें दे रहे हैं. यह गिफ्ट उनके लिए गुड लक का प्रतीक होगी.
इसकी कीमत 9,580/- है पर आप नीचे दिए लिंक से 4,886/- में खरीद सकते हैं.
5. गॉडेस-लक्ष्मी-आइडोल
सिल्वर प्लेटेड गॉडेस लक्ष्मी आइडोल किसी को भी उपहार देने के लिए उपयुक्त हैं. इस खूबसूरत मूर्ति पर आप जिन्हें गिफ्ट देना है उनका नाम भी लिखवा सकते हैं या अन्य कोई सन्देश भी गुदवा सकते हैं.
इस मूर्ति की कीमत 2,499/- है.
आप इसे यहाँ से खरीद सकते हैं.
6. सिल्वर एलीफैंट
चांदी के बने हुए इस हाथी की खूबसूरती देखते ही बनती है. गिफ्ट में देने के लिए चांदी का यह हाथी एक बढ़िया विकल्प है. इस हाथी की कीमत भी बेहद कम है. इस सिल्वर एलीफैंट की कीमत 1,870/- है.
इस एलिफेंट को आप यहाँ से खरीद सकते हैं.
7. प्योर सिल्वर गणेश जी एंड लक्ष्मी जी गिफ्ट सेट
इस सेट में लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति के अलावा उनके पैरों के निशान वाली आकृति और श्रीयन्त्र भी शामिल है. यह पूरा सेट एक सुन्दर वेलवेट के लाल डिब्बे में उपलब्ध है. इस सेट की कीमत 1,999/- है पर डिस्काउंट के बाद आप इसे 1,499/- में खरीद सकते हैं.
आप इसे इस साइट से खरीद सकते हैं :
8. 12 इंच एंटीक डिनर सेट इन जर्मन सिल्वर
इस एंटीक डिनर सेट को उच्च गुणवत्ता वाले जर्मन सिल्वर से बनाया गया है. यह उपहार उन लोगो को देने के लिए उपयुक्त हैं जिनके बच्चे छोटे हैं. छोटे बच्चो को खाना खिलाने के लिए यह सबसे बढ़िया सेट है, जिसमें एक कटोरी, एक चम्मच, एक प्लेट और एक गिलास है. इस पूरे सेट की कीमत 5,000/- है पर डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 2,999/- में खरीद सकते हैं.
इस साइट से इसे ख़रीदे-
9. लक्ष्मी कुबेर दिया
इस लक्ष्मी-कुबेर दिये को आप दीपावली, गृह प्रवेश या किसी अन्य अवसर पर उपहार में दे सकते हैं. हमारी संस्कृति में दिये का अपना महत्व है. आपका ऐसा उपहार पाने वाले को जरूर पसंद आएगा.
इसकी कीमत 2,062/- है.
इस आप यहाँ से खरीद सकते हैं-
तो अगली बार विभिन्न अवसरों पर उपहार देने के लिए चाँदी से बनी चीजों के विकल्प पर विचार करना मत भूलियेगा क्योंकि यह कम कीमत में बेहतरीन उपहार साबित होगा.
प्रातिक्रिया दे