चमेली का तेल हमारी त्वचा एवं शरीर दोनों के लिए ही एक औषधि की भाँति कार्य करता है. चमेली के फूल को इसकी मनमोहक और लम्बे समय तक बनी रहने वाली खुश्बू के कारण “किंग ऑफ़ फ्लावर्स” भी कहा जाता है.
चमेली का तेल इसकी फूलनुमा खुश्बू के साथ-साथ काफी वार्म और एक्जोटिक होता है. यह हमारे शरीर को ठंडाई प्रदान करने के साथ ही मस्तिष्क को भी आराम पहुंचाता है. इस आर्टिकल के जरिये हम चमेली के तेल के अन्य अनेक फ़ायदों के बारें में जानेंगे.
चमेली के तेल के फ़ायदे
1. चमेली के तेल के इस्तेमाल से हमारी त्वचा में एक अलग ही निखार आ जाता है. इससे हमारी त्वचा पर हो रहे दाग-धब्बे एवं जलने या कटने के निशान मिट जाते हैं और त्वचा में नई रंगत आ जाती है. यह त्वचा के रोगों से हमारी रक्षा करता है और हमें एक साफ व दमकती त्वचा प्रदान करता है.
2. चमेली का तेल मसाज करने में बहुत फ़ायदेमंद होता है. इससे हड्डियों एवं मांसपेशियों में हो रहे दर्द से निजात मिलता है और शरीर की थकान दूर होती है. इसकी पेट पर मसाज करने से हमारा यूटराइन मजबूत बनता है.
3. चमेली के तेल में एन्टी इंफ्लेमेटरी एजेंट, सेडेटिव और एंटीसेप्टिक तत्व पाए जाते हैं. इसे बेस ऑइल की भाँति या अन्य किसी तेल के साथ मिक्स करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
4. चमेली के तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाने के कारण यह बालों के लिए अत्यधिक फ़ायदेमंद होता है.
इसकी मालिश से हमारा स्केल्प (scalp) मजबूत बनता है और बालों का झड़ना या दोमुहे होने की समस्या समाप्त हो जाती है.
5. चमेली के तेल की मालिश करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है. इसकी मनमोहक खुश्बू से काम वासना बढ़ती है. इसके अतिरिक्त यह मानव इन्द्रियों को उत्तेजित करने में भी सहायक है.
6. चमेली का तेल सेंसिटिव और ड्राई स्कीन के लिए फ़ायदेमंद है. सूजन, एक्जिमा या जलन होने पर इसकी मालिश करने से शरीर को ठंडाई मिलती है. जिससे दर्द पूर्णतया समाप्त हो जाता है.
7. सर्दी जुखाम या खाँसी होने पर चमेली का तेल लाभदायक होता है. इसके अतिरिक्त यह डिप्रेशन को कम करने के साथ-साथ पर्याप्त नींद लेने में भी मददगार होता है. इसकी मालिश करने से दिमाग़ को राहत मिलती है.
8. चमेली तेल कई मानसिक समस्याओं जैसे मानसिक तनाव, चिंता, क्रोध, याददाश्त कमजोर होना आदि में फ़ायदेमंद होता है.
यह मन और शरीर को शांति प्रदान करता है और मनुष्य की नकारात्मक सोच को समाप्त करता है.
9. चमेली और बादाम के तेल को मिक्स करके त्वचा पर मसाज करने से त्वचा पर हो रहे स्ट्रेच मार्क्स, कालापन और रूखापन दूर हो जाता है. इसकी रोज़ाना मालिश से त्वचा सुंदर, आकर्षक एवं मुलायम बनती है.
10. चमेली का तेल शरीर की फिटनेस को बनाए रखता है. यह मोटापे पर प्राकृतिक तरीक़े से नियंत्रण करता है. इसके साथ ही यह वजन कम करने में भी सहायक होता है.
चमेली का तेल एक प्राकृतिक औषधि की भाँति हमारे शरीर और त्वचा की रक्षा करता है. इसकी रोज़ाना मसाज से हमारा शरीर मजबूत और सुडोल होता है और त्वचा में निखार आता है.
Md.ashikM
6m