स्किन केयर

छाछ के १० फायदे – आपकी त्वचा के लिए

छाछ  में विटामिन ए बी सी और के पाया जाता है। इसमें ऐसे अनेक पोषक तत्व रहते हैं जो आपके शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। छाछ में लोहा जस्ता पोटेशियम आदि भारी मात्रा में होते हैं। छाछ में मौजूद पोषक तत्व आपको स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। आज हम आपको छाछ के गुण स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि आपकी त्वचा के लिए बताने जा रहे हैं। आप छाछ का उपयोग कर अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं। छाछ में अलग-अलग चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाया जाता है। इन पेस्टो  का  इस्तेमाल आप अपनी स्किन पर करके ड्राई स्किन, टैनिंग, दाग धब्बे समेत त्वचा के कई तरह की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आज हम आपको त्वचा के लिए छाछ के १० फायदे बताने जा रहे हैं।

 

1.छाछ में गुलाबजल और बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह उपाय आपकी त्वचा के लिए यह प्राकृतिक क्लिंजर का काम करेगा।

 

2. स्किन का कालापन दूर करने के लिए आपको टमाटर के रस में छाछ  मिलाकर लगाना चाहिए। यह उपाय आप एक  सप्ताह तक नियमित करते हैं तो आपको अपनी स्किन में फर्क नजर आने लगेगा।

 

3. छाछ  में मौजूद लैक्टिक एसिड और प्राकृतिक प्रोबायोटिक्स आपके स्किन  की सारी परेशानियों को दूर करते हैं। चेहरे पर छाछ  लगाने से आपकी स्किन की चमक बढ़ती है

 

4. जिन लोगों की स्किन ड्राई है, उन्हें छाछ में जौ का आटा मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाना चाहिए। जब यह पेस्ट सूख जाए तब हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से आपकी ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो जायगी।

 

5. पके हुए आम का गूदा, छाछ और शहद इन तीनों को बराबर मात्रा में  मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 30 मिनट तक त्वचा पर रहने दे, फिर पानी से धो लें। यह पेस्ट आपकी त्वचा को चिकना और चमकदार बनाने का काम करता है।

 

6. झुर्रियों को दूर करने के लिए एवाकाडो, बटरमिल्क और अंडा इन को बराबर की मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। जब यह पेस्ट सुख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें। यह मास्क आपकी झुर्रियों को कम करता है।

 

7.  जिन लोगों के चेहरे पर मुहासों के दाग हैं। यह दाग इलाज के बाद भी नहीं जा रहे हैं, तो उन लोगों को अपने चेहरे पर नियमित रूप से छाछ लगाना चाहिए। यह उपाय आपके दाग-धब्बों को दूर कर स्किन को साफ़ कर देगा।

 

8. छाछ में  बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। यह उपाय आपके चेहरे से पिम्पल और कील मुहांसों को दूर करता है। इस पेस्ट को लगाने के बाद चेहरे को रगड़ना नहीं चाहिए। सादे पानी से अपना चेहरा साफ करना चाहिए।

 

9.आपकी त्वचा की संपूर्ण सुंदरता के लिए आपको छाछ में बेसन और चंदन मिलाकर फेस पैक बनाना चाहिए। अब इस पैक को चेहरे पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा में कसावट आएगी और आपकी स्किन  खिली खिली नज़र आएगी।

 

10- सनबर्न की परेशानी को दूर करने के लिए आपको छाछ का प्रयोग करना चाहिए। जब भी आप धूप से आए, तो आने के बाद अपनी स्किन पर छाछ लगाएं। यह  उपाय आपकी सनबर्न से जली हुई स्किन को सही कर देगा।

रेखा सिंह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago