Most-Popular

क्यों होता है कैंसर ? कैंसर या ट्यूमर किन कारणों से होते हैं?

काफी लोगों को यह ग़लतफ़हमी है कि कैंसर एक आधुनिक युग की बिमारी है। जबकि, सच्चाई इससे ठीक विपरीत है। कैंसर दुनिया की सबसे पुरानी बीमारियों में से एक है। यूनान से पाए गए दस्तावेजों में इस बिमारी का जिक्र २५०० वर्ष से भी पहले हो चूका है। पर आज हम कैंसर के इतिहास में नहीं जायेंगे – आज हम जानेंगे कि कैंसर आखिर होता क्यों है?

ऐसे होता है कैंसर

वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि हमारे शरीर में मौजूद कोशिकाओं में उपस्थित डी.एन.ए. (DNA) किसी कारणवश क्षतिग्रस्त होने लगता है। इस दौरान शरीर में मौजूद कोशिकाएं क्षतिग्रस्त डी.एन.ए. की मरम्मत करने की कोशिश करती हैं। जब कोशिकाएं प्रयास के बावजूद भी डी.एन.ए. की मरम्मत नहीं कर पाते तो ऐसी क्षत-विक्षत कोशिकाएं एक विशेष प्रक्रिया द्वारा खुद ही नष्ट हो जाती हैं।

प्रसिद्ध शोधार्थी कैरोलिन शील्ड-पाउल्टर के अनुसार जब क्षत-विक्षत कोशिकाएं उनके आनुवांशिक पदार्थों या डी.एन.ए. में क्षति होने के बावजूद भी कोशिका विघटन की प्रक्रिया स्वयं शुरू नहीं करती हैं तो यह घटना धीरे-धीरे कैंसर में परिवर्तित होने लगती है। इसी कारण से क्षतिग्रस्त कोशिकाएं रक्त के माध्यम से शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करने लगती हैं और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी शरीर में घर बनाने लगता है।

कैंसर के प्रकार एवं कारण

1. गले का कैंसर

वैज्ञानिकों के अनुसार मसूड़ों की बीमारी में पाए जाने वाले टैनेरिला फोर्सिथिया नामक जीवाणु, एसोफेजियल एडनोकारसिनोमा (ई.ए.सी.) कैंसर एवं पोरफाइरोमोनस जिंजिवलिस नामक जीवाणु एसोफेजियल स्क्वेमस सेल कारसिनोमा (ई.ए.सी.सी) कैंसर के लिए उत्तरदायी होते हैं।

2. ब्लड कैंसर

आनुवांशिक गुणों, बढ़ती उम्र, धूम्रपान, कीमोथेरेपी या एड्स के कारण ब्लड कैंसर हो सकती है। इसके कारण कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होने लगती हैं।

3. गर्भाशय कैंसर

आमतौर पर औरतों में एच.पी.वी. (ह्यूमन पौपीलोमा वायरस) के इन्फेक्शन के कारण गर्भाशय का कैंसर होता है। यह वायरस सर्दी-जुकाम के माध्यम से औरतों के शरीर में प्रवेश कर जाता है और धीरे-धीरे कैंसर का रूप धारण कर लेता है।

4. मुँह का कैंसर

शराब, धूम्रपान एवं तंबाकू जैसे मादक पदार्थों के सेवन से जबड़ों में दर्द की शिकायत होती है। यह दर्द जबड़े में कैंसर की समस्या उत्पन्न कर देता है और फिर जबड़ो से शरीर के अन्य हिस्सों में भी कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

5. अग्नाशय कैंसर

अग्नाशय में कैंसर युक्त कोशिकाओं के जन्म के कारण इस कैंसर की शुरुआत होती है। धूम्रपान, लाल मांस एवं एवं चर्बी युक्त भोजन करने वाले लोगों में अग्नाशय कैंसर होने की आशंका बनी रहती है।

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago