तनाव, प्रदूषण और खाने-पीने की ग़लत आदतों से कई लोगों के बाल कम उम्र में सफ़ेद हो जाते हैं या झड़ने लगते हैं। बाल सफ़ेद होने के अनेक कारणों में से विभिन्न प्रकार के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का अतिरिक्त उपयोग भी है।
कभी कभार जेनेटिक्स वजह से भी जवानी में ही बाल सफ़ेद होते हैं, लेकिन यह चिंता की बात नहीं। बल्कि तनाव और किसी प्रकार का मानसिक धक्का लगने के बाद जब किसी के बाल अचानक से सफ़ेद होने लगते हैं, तो यह बिल्कुल चिंता की बात है।
बालों के सफ़ेद होने के मामले में कई सालों से संशोधन चल रहा है। अक्सर वैज्ञानिकों ने यह देखा है, कि कम उम्र में असमय सफ़ेद होने वाले बाल, जैसे-जैसे तनाव कम होता है, वैसे फिर से काले होने लगते हैं।
ऐसा क्यों होता है, यह अब तक पता नहीं लग रहा था। लेकिन हाल ही में कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसा जीन ढूंढ निकाला जो बाल सफ़ेद होने का प्रमुख कारण है।
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के कुछ वैज्ञानिकों ने पांच लैटिन अमेरिकी देशों के 6000 से भी ज़्यादा लोगों का डीएनए टेस्ट करवाया। इनमें विभिन्न देशों से आए हुए अलग-अलग आदतें होने वाले और विभिन्न शरीर रचनावाले लोग शामिल थे।
उन सभी के डीएनए का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन से यह पता लगा ‘आईआरएफ 4’ नाम का जीन मेलेनिन को रोकने का काम करता है। मेलेनिन से हमें अपनी त्वचा, बाल और आँखों का रंग मिलता है।
आईआरएफ 4 के बारे में वैज्ञानिकों को अब तक सिर्फ़ यही पता चला है, कि जिन लोगों में यह जीन मोजूद है, उनके बाल जल्दी सफ़ेद हो जाते हैं। उनका ऐसे मानना है, कि इस जीन पर और भी ज़्यादा जानकारी मिलने के बाद शायद हम ऐसे तरीकों का पता लगा सकते हैं, जिनसे बालों का सफ़ेद होना रोक सकते हैं या सफ़ेद हुए बालों का पुराना रंग वापस ला सकते हैं।
इस शोध पर काम करने वाले एंड्रेस रूइज लिनारेस यह कहते हैं, कि अगर किसी दवा के उपयोग से मेलेनिन का उत्पादन शरीर के अंदर फिर से शुरु करना मुमकिन हो सकता है, तो इससे सफ़ेद बालों की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
इसी के साथ यह शोध अल्बिनो यानी कि रंगहीनता इस रोग से पीड़ित लोगों के लिए भी बहुत ही महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है।
वैज्ञानिकों को इस खोज के दौरान कुछ अन्य जींस का भी पता लगा। दाढ़ी के बालों के मोटाई, उसका आकार तथा सर पर घुंगराले बाल होना इन सभी से सम्बंधित ‘ईडीएआर’ यह जीन और आइब्रोज के मोटाई, आकार तथा आईब्रोज के बालों का टेक्स्चर इनसे सम्बंधित ‘एफओएक्सएल2’ जीन, इन दोनों जींस से मनुष्य के बालों से सम्बंधित और भी कई रहस्य सुलझाए जा सकते हैं।
जहाँ तक बात तनाव से बाल सफ़ेद होने की है, अच्छा प्रोटीन युक्त खाना, ध्यान, योगाभ्यास तथा तनाव कम करने के उपायों से यह समस्या काफी हद तक हल हो सकती है, ऐसा एक्सपर्ट्स कहते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…