बटरफ्लाइ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन, ब्लाउज़ का वह शानदार पैटर्न हैं जिसमें आपकी आस्तीन की कारीगरी पर खास ध्यान दिया जाता है। लहंगे के लिए ब्लाउज़ बनवाना हो या फिर साड़ी के लिए, अगर आप अपनी साड़ी को एक फ्रेश लूक देना चाह रही हैं तो आपको बटरफ्लाइ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन आप किसी भी स्पेशल फंक्शन पर पहनने के लिए बनवा सकती हैं। इतना ही नहीं आप अपने नॉर्मल ब्लाउज़ की आस्तीन को निकलवा कर उसमें एक्सट्रा फ़ैब्रिक को जोड़कर भी इस तरह का रूप दे सकती हैं। ये एक्सट्रा फ़ैब्रिक आप चाहें तो अपनी साड़ी से निकाल लीजिए या फिर नेट का इस्तेमाल कीजिए।
राउंड नेक में पेश है यह पीले रंग का बटरफ्लाइ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसके स्लीव की हर लेयर पर सेटीन लेस लगाई गई है। आप चाहें तो इसकी लंबाई बढ़ाने के लिए इसमें और लेयर को जोड़ सकती हैं।
इस प्रकार का सफ़ेद बटरफ्लाइ स्लीव डिज़ाइन आप एक बार बनवा लेंगी तो अनेक बार इसका प्रयोग कर पाएँगी। खासकर आपके गहरे रंग की साड़ी के संग ये ब्लाउज़ बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगा।
शियर नेक लाइन और बटरफ्लाइ स्लीव का कॉम्बिनेशन आपके लहंगे लूक को और भी सुंदर बना सकता है। अगर आप एक रेडीमेड साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो इस डिज़ाइन के ब्लाउज़ को एक बार जरूर पहन कर देखिए। आपकी प्री स्टिच साड़ी के संग यह ब्लाउज़ कमाल दिखाई देगा।
स्वीटहार्ट नेक लाइन लॉन्ग फेस शेप वाली महिलाओं पर बेहद ही सुंदर दिखाई देती है। और इस तरह बटरफ्लाइ स्लीव डिज़ाइन में स्वीट हार्ट नेक लाइन ब्लाउज़ बनवाया जाए तो साड़ी लूक की चमक दुगनी हो जाती है।
अपनी नॉर्मल प्रिंटेड साड़ी को डिज़ाइनर लूक देना हो तो आप यह हाइ नेक बटरफ्लाइ स्लीव ब्लाउज़ बनवा लीजिए। इसे बनवाने के लिए आपको केवल सफ़ेद नेट फ़ैब्रिक की आवश्यकता होगी।
मिरर वर्क फ़ैब्रिक से बेहद ही सुंदर ब्लाउज़ बनवाने के लिए उसकी आस्तीन को बटरफ्लाइअंदाज दें। इससे आपके मिरर वर्क ब्लाउज़ की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाएगी। एक एक्सट्रा फ़ैब्रिक को लगाने से आपके ब्लाउज़ का पूरा रूप ही बदल जाएगा।
दो रंग में साड़ी हो या फिर लहंगा, ये ब्लाउज़ डिज़ाइन आपकी मल्टी कलर साड़ियों के संग भी बेहद ही खूबसूरत दिखाई देगा। इसमें आप अपने मनचाहे रंगों का प्रयोग कर अपने ब्लाउज़ को स्टाइलिश रूप दे सकती हैं।
पीले रंग के इस वी नेक ब्लाउज़ की असली सुंदरता इसकी बटरफ्लाइ स्लीव के कारण ही है। वी नेक की गहराई को कम करने के लिए कारीगरी वाले नेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है जिससे इसे न्यू और फ्रेश लूक मिल रहा है।
अगर आप लेयर स्टाइल में बटरफ्लाइ स्लीव नहीं बनवाना चाहती तो आपको इस पैटर्न को ट्राय करना चाहिए। इसमें आस्तीन के पास ढेर सारी प्लीट्स बनवाकर उसे बटरफ्लाइ स्लीव का रूप दिया जाता है।
कोल्ड शोल्डर और बटरफ्लाइ स्लीव का संगम हो तो कैसा दिखाई देगा? इस सवाल का उत्तर आपको इस तस्वीर में मिल जाएगा। काले रंग का यह बेहद ही स्टाइलिश ब्लाउज़ आपकी सभी साड़ियों के संग शानदार दिखाई देगा।
ब्राइडल ब्लाउज़ कलेक्शन में आपको इस तरह के नवीन और स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। सगाई का फंक्शन हो या फिर संगीत का या फिर मेहंदी का प्रोग्राम, यह अनोखा और अद्वितीय ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके रूप में चार चाँद लगा सकता है।
वी नेक और राउंड नेक के संगम से बने इस नेट ब्लाउज़ को आप अपने डिज़ाइनर लहंगे के संग आराम से पहन सकती हैं। इसकी शीयर नेकलाइन को नेट के कारीगरी किए हुए फ़ैब्रिक से बनाया गया है। इस ब्लाउज़ को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप इसकी आस्तीन पर लेस भी लगवा सकती हैं।
सिम्पल रेयॉन या सिल्क फ़ैब्रिक से बटरफ्लाइ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाना हो तो यह एक शानदार डिज़ाइन है। इसमें किसी भी प्रकार की कारीगरी नहीं की गई है। अपनी एक्सट्रा हैवी वर्क साड़ी के लूक को संतुलित रखने के लिए आपको ऐसे सिम्पल ब्लाउज़ का चुनाव करना चाहिए।
बोल्ड और स्टाइलिश लूक के लिए इस बटरफ्लाइ ब्लाउज़ डिज़ाइन को सिलैक्ट करना चाहिए। ब्लाउज़ की नेकलाइन और बॉटम की बॉर्डर को एक जैसा रूप दिया गया है। दो अलग तरह के फ़ैब्रिक के इस्तेमाल से इसकी आस्तीन डिज़ाइन और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही है।
मिरर वर्क का ये बेहद ही सुंदर ब्लाउज़ आपके पीले रंग की साड़ी और लहंगे के संग और भी ज्यादा आकर्षक दिखाई देगा। लीफ़ शेप (पत्तियों के आकार) की नेकलाइन होने के कारण आप इस पर अपने मनपसंद नेकलेस को आराम से पहन सकती हैं। अगर आप होने वाली दुल्हन हैं और अपने हल्दी फंक्शन के लिए एक बेहतरीन ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में है तो आपको ये डिज़ाइन एक बार आज़मा कर देखना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…