शादी के दिन हर लड़की सबसे ख़ूबसूरत दिखना चाहती है और इसमें उसके कपड़ों का सबसे अहम रोल होता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि शादी का लहंगा खरीदते समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है।
जब भी आप शादी के लिए लहंगा खरीदें तो ध्यान रखें कि आपकी ऊँचाई, आपकी त्वचा का रंग और आपकी शारीरिक बनावट किस तरह की है। आप अगर अपने शरीर के अनुरूप लहंगे का चयन करेंगी तो यह आपको सुन्दर लुक देने में सहायक होगा।
• लहंगा खरीदने से पहले देखें यदि आपकी हाइट अधिक है और आपका शरीर पतला है तो घेरदार लहंगा आप पर उम्दा दिखेगा। अगर आपकी हाइट कम है या फिर आपका वज़न अधिक है तो आप ज्यादा घेर वाले लहंगे का चयन न करें क्योंकि घेरदार लहंगे में आपकी हाइट और मोटापा ज्यादा दिखेगा।
➡ हाइट कम है? इन जूतों में आप दिखेंगी लम्बी
• अगर आपकी हाइट अच्छी हो, लेकिन आपका वज़न ज्यादा हो तो आप फिटिंग वाला लहंगा पहनें जिससे आप पतली दिखाई देंगी। इसके अलावा आप लहंगे के ब्लाउज में लंबी आस्तीन रखें। यह आपको एलिगेंट लुक देगा।
• लहंगे का चयन करते समय लहंगे का रंग आपके अनुरूप है या नहीं इस बात का अवश्य ध्यान रखें। अगर आपका रंग गोरा है, तो आप गहरे रंग का लहंगा लें। आप चाहे तो सॉफ्ट पेस्टल, गुलाबी, पीच या हल्का हरा रंग का लहंगा भी ले सकती हैं। ये रंग भी आप पर अच्छे लगेंगे।
• अगर आपका रंग गहरा या गेंहुआँ है, अर्थात आप साँवली हैं तो आप पर चमकीला हल्का रंग का लहंगा खूब जंचेगा। आप लाल, नारंगी, नीला रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू के साथ सिल्वर जैसे रंग का लहंगा भी चुन सकती हैं। परन्तु पेस्टल रंग को नजरअंदाज करें अन्यथा यह आपके रंग को और गहरा दिखाएगा।
• लहंगा खरीदते समय ध्यान रहे कि आपका लहंगा इतना अधिक भारी न हो कि आप उसे संभाल न सकें और शादी के दिन बेचैनी महसूस करें। शादी के दिन आरामदायक महसूस करने के लिए आवश्यक है कि अपने वजन के अनुसार ही लहंगे का चुनाव करें।
• लहंगा खरीदते समय इस बात का जरुर ध्यान रखें कि अगर आपने लहंगा भारी वर्क वाला खरीदा है तो उसके साथ हल्का दुपट्टा खरीदें। वहीं अगर दुपट्टा भारी वर्क वाला है तो लहंगा ऐसा खरीदें जिसमें केवल नीचे की ओर वर्क हो। अगर लहंगा और दुपट्टा दोनों ही भारी वर्क वाले होंगे तो शादी के दिन आप गहनों और कपड़ों में लदी हुई दिखेंगी और असहज महसूस करेंगी।
• अगर आपकी कमर के नीचे का हिस्सा हैवी है, तो आप अत्यधिक भारी और अधिक घेर वाले लहंगे का चुनाव न करें। अधिक भारी और घेरदार लहंगा पहनने से आपकी कमर के नीचे का हिस्सा और भारी लगेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
???