हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे। इसके लिए लड़कियां महीनों पहले से ब्यूटी पार्लर में अपॉइंटमेंट लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देती हैं। जिसके लिए वह बेहिसाब पैसा भी खर्च करती हैं। लेकिन फिर भी कुछ लड़कियों का हेयर केयर की तरफ ध्यान नहीं जाता। जबकि होने वाली दुल्हन के लिए बालों की केयर भी उतनी ही इंपॉर्टेंस रखती है, जितनी की बाकी के ब्यूटी ट्रीटमेंट।
वैसे भी शादी लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण पल होता है, जिसमें बालों की अनदेखी नहीं की जा सकती। यदि आप भी यूनिक ब्राइडल लुक चाहती हैं तो आपको बालों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत है। इसलिए बालों की देखभाल से संबंधित हम आपको 5 बेहतरीन टिप्स बता रहे हैं।
बालों में तेल लगाएं
होने वाली दुल्हन को शादी के कुछ दिनों पहले से ही बालों में रोजाना तेल लगाने की आदत डाल लेनी चाहिए। यहां तक कि शादी वाले दिन भी बाल धोने के करीब 2 से 3 घंटे पहले आपको बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके बाल रूखे, उलझे और बेजान नहीं रहते बल्कि बालों में एक्स्ट्रा शाइन नजर आने लगती है.
हफ्ते में दो बार शैंपू करें
शादी की शॉपिंग के चलते धूल, धूप और प्रदूषण के कारण बाल बेजान और भद्दे से हो जाते हैं। बेहतर होगा कि आप हफ्ते में कम से कम 2 बार किसी अच्छे ब्रांडेड शैंपू या मुल्तानी मिट्टी से बालों को धोएं जिससे बालों को उचित पोषण मिल सके और आपके बाल मुलायम चमकदार बने।
डीप कंडीशनिंग
शैंपू करने के बाद बालों को उचित कंडीशनिंग देने की जरूरत होती है। ताकि आपके बाल स्वस्थ दिख सके और पोषण से भरपूर रहे। इसके लिए आप अपने हेयर टाइप के मुताबिक किसी अच्छे ब्रांड का कंडीशनर यूज कर सकते हैं। या होममेड कंडीशनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। होममेड कंडीशनर बनाने के लिए 2 कटोरी पानी में 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और एक चम्मच शहद मिलाकर गीले बालों की जड़ों से बाहर की तरफ लगाएं इसके बाद सिर को धो लें। इससे आपके बाल मुलायम चिकने और चमकदार बनेंगे। यदि आपको एप्पल साइडर विनेगर से एलर्जी हो तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।
हेयर मास्क
शादी के कुछ दिनों पहले से ही हेयर मास्क का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए आप घरेलू हेयर मास्क घर पर ही बना सकते हैं। एक पके केले को अच्छी तरह से मैश करने के बाद इसमें 3-3 चम्मच शहद, दूध ऑलिव ऑयल और एक अंडा डालकर मिक्स करें। फिर इस पेस्ट को बालों पर कुछ देर तक लगा रहने दे। इसे करीब हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे। इस हेयर मास्क को हर तरह के बालों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
डैंड्रफ दूर करें
आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में डैंड्रफ एक आम समस्या हो गई है। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर सिर की अच्छी तरह से मालिश करें। इसके बाद बालों को धो लें। ऐसा आपको कम से कम सप्ताह में दो बार करना है। डैंड्रफ की समस्या से काफी हद तक आपको राहत मिल जाएगी। और आपके बाल चमक उठेंगे।
प्रातिक्रिया दे