शादी का दिन हर महिला के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन की तैयारी महीनों पहले से शुरू की जाती है। परिधान से लेकर शृंगार तक सबकुछ ही बेहद खास होता है। इतना ही नहीं हाथों को सजाने के लिए सिर्फ गहने नहीं बल्कि मेहँदी का भी प्रयोग किया जाता है। ये मेहँदी सिर्फ हाथों को ही नहीं सजाती बल्कि इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। कई प्रान्तों में तो दुल्हन की मेहँदी की रस्म को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इसलिए दुल्हन की सिर्फ हाथों की नहीं बल्कि पैरों की भी मेहँदी का डिज़ाइन खास होना चाहिए। अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली है या आपकी कोई सहेली या किसी रिश्तेदार की शादी होने वाली है तो उन्हें आप यह ब्राइडल पैरो की मेहंदी की डिज़ाइन जरूर दिखाएँ।
ब्रॉड और बारीक मेहँदी डिज़ाइन का इससे बेहतरीन कॉम्बिनेशन आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। मोर की आकृति बना कर उसके चारों और आकर्षक पैटर्न बनाए गए हैं।
महल की सुंदर आकृति से अपने पैरों को सजाने का इससे बेहतरीन मौका नहीं होगा। महल की सुंदरता और चेक्स पैटर्न मेहंदी की इस डिज़ाइन से आपके पैरों की खूबसूरती दुगनी हो जाएगी।
बेल्ट स्टाइल मेहँदी डिज़ाइन हाथों के मुक़ाबले पैरों पर ज्यादा सुंदर दिखाई देते हैं। इस तरह से आप अपने पैरों को घुटने तक भी कवर कर सकती हैं। पैरों में नीचे की ओर बारीक डिज़ाइन बनवाकर ऊपर बेल्ट की तरह डिज़ाइन बनाई जाती है।
मुग़लई मेहँदी डिज़ाइन में आपको बेहद ही बारीक मेहंदी डिज़ाइन देखने को मिलेगी। इसमें मेहँदी की डिज़ाइन को इस प्रकार बनाया जाता है कि आपके पैर पतले और अधिक लंबे दिखाई दें। क्योंकि इस डिज़ाइन में पैटर्न की चौड़ाई के मुक़ाबले उनकी लंबाई अधिक होती है।
हाथी, घोड़े और पालकी का प्रयोग पहले सिर्फ शाही परिवारों की शादी में इस्तेमाल किया जाता था। आप अपनी शादी को खास बनाने के लिए यह हाथी की डिज़ाइन वाली मेहँदी को आजमा सकती हैं। इसमें पैरों के ऊपर हाथी के द्वारा बारात के दृश्य को दिखाया गया है।
मयूर की सुंदर आकृति आपके मेहँदी डिज़ाइन की सुंदरता में चार चाँद लगा देगी। मेहँदी की इस बारीक डिज़ाइन को देखने के बाद हर कोई आपकी मेहँदी की तारीफ ही करेगा। इस मेहँदी को बनवाने के लिए आपको ज्यादा समय जरूर लग सकता है। लेकिन इस ज्यादा मेहनत का फल आपको जरूर मीठा ही लगेगा।
अरेबिक मेहँदी डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह ब्राइडल मेहँदी डिज़ाइन। इस डिज़ाइन की लंबाई को आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो इसे और शॉर्ट या लॉन्ग भी बनवा सकती हैं।
ब्राइडल मेहँदी स्टाइल में आपको कुछ अलग और विशेष डिज़ाइन बनवाने की इच्छा हो तो आप यह डिज़ाइन आजमा कर देखिए। हाथी और पंछियों की आकृति से बनी हुई यह मेहँदी बहुत ही खूबसूरत है।
पैरों के साइड के हिस्से को सजाने के लिए आपको ये मेहँदी डिज़ाइन ट्राय करने चाहिए। आप चाहें तो इस मेहँदी की डिज़ाइन को पैरों के ऊपरी हिस्से तक आगे बढ़ा सकती हैं।
विभिन्न प्रकार की फूलों से इस मेहँदी को सजाया गया है। पैर के नीचले हिस्से पर गुलाब के फूल की जैसी आकृति बनी हुई है और ऊपर आपको कमल के फूल दिखाई देंगे।
चेक्स स्टाइल मेहँदी का एक बहुत ही फेमस डिज़ाइन है। ये बेहद ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है और देखने पर सुंदर दिखाई देती है। सिम्पल और खूबसूरत मेहँदी बनवाना हो तो ये एक अच्छा डिज़ाइन है।
फूल लेग मेहँदी बनवाना हो तो ये एक बेहद ही शानदार डिज़ाइन है। इसमें आपके पूरे पैरों को सुंदर डिज़ाइन से कवर किया जाता है। क्रॉस पैटर्न को ध्यान में रखकर ही इसके उँगलियों पर भी उसी प्रकार का डिज़ाइन रखा गया है।
अगर आप उन दुल्हनों में से एक हैं जिन्हें अपनी शादी के दिन भी बहुत ज्यादा डिज़ाइन वाली मेहँदी लगाना नहीं पसंद है, तो आपको ये डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। ये देखने में सुंदर भी दिखाई देती है और बनाने में आसान भी है।
कमल के फूलों से बनी हुई यह मेहँदी बहुत ही सुंदर दिखाई देती है। पैरों के निचले हिस्से में और ऊपरी हिस्से में भी आपको कमल के फूल देखने को मिलेंगे। यह मेहँदी दिखने में जितनी आकर्षक है उतनी ही जल्दी बन भी जाती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…