शांति, समृद्धि और खुशहाली के प्रतीक हरे रंग को देखते ही मन भी एकदम हराभरा हो जाता है। शुभ अवसर पर या पूजन के दौरान हरे रंग को अधिक महत्व दिया जाता है। जो भी इस रंग को पहनता है उसके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। कई महिलाएं इसे संपन्नता और सुहाग का चिन्ह भी मानती हैं। और आज हम इस शुभ रंग के 15 दिलकश डिज़ाइन लेकर आए हैं। एक से बढ़कर एक साड़ी के ये डिज़ाइन आपका दिल खुश कर देंगे।
हरे रंग की साड़ी के संग्रह की शुरुआत करते है एक खूबसूरत नेट साड़ी से। राशी खन्ना द्वारा पहनी गयी यह नेट की साड़ी अद्भुत कलाकारी का बेहतरीन नमूना है। साड़ी के हरे रंग से विपरीत गहरे रंग का हरा ब्लाउज़ बहुत सुंदर दिखाई दे रहा है।
पैठनी सिल्क में आपको मुख्य तौर पर हमेशा हरा रंग देखने को मिलेगा। लेकिन यह तो पूरी पैठनी ही हरे रंग की है। बॉक्स पल्लू डिज़ाइन और चटक लाल रंग का ब्लाउज़ कमाल लग रहा है।
यह साड़ी बर्फी सिल्क फ़ैब्रिक से बनाई गयी है। इसका न सिर्फ फ़ैब्रिक बल्कि कलर कॉम्बिनेशन भी बहुत ही प्यारा है। आपने शायद ही कभी गुलाबी और हरे रंग का ऐसा संगम देखा होगा।
क्या दो गहरे रंग कभी साथ में खूबसूरत लग सकते हैं? इसका जवाब हम लिख कर नहीं बल्कि इस साड़ी को दिखा कर देंगे।आकर्षक ब्लू ब्लाउज़ यहाँ इस हरे रंग की साड़ी का साथ निभा रहा है।
इस सुंदर हरे रंग की साड़ी का प्रयोग आप दो तरह से कर सकती हैं। पहले तो इसे आम साड़ी की तरह पहन कर और दूसरा इसे लहंगे की तरह पहन कर। इस पर की हुई कारीगरी के कारण यह साड़ी लहंगा स्टाइल में पहनने पर अधिक सुंदर दिखाई देगी।
खास शादी-ब्याह में पहनने के लिए आप इस साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। गुजरती स्टाइल में पहनने पर तो यह साड़ी और भी गज़ब दिखाई देगी। साथ में गोल्डन झुमके पहनना बिलकुल भी न भूलें।
ये लीजिये एक से भले दो रंग। हरे रंग का शुभ प्रभाव तो था ही इसमें आपको नारंगी जैसे पवित्र रंग का साथ भी मिलेगा। इस साड़ी में आपको न सिर्फ खूबसूरत रंग मिलेंगे बल्कि शानदार डिज़ाइन भी देखने को मिलेगी।
ब्रॉड बॉर्डर अंदाज में पेश है यह ऑलिव ग्रीन साड़ी। काजल अग्रवाल के साड़ी कलेक्शन हमेशा ही खास होते है। और उस कलेक्शन में यह साड़ी नंबर एक पर आती है। क्योंकि इस साड़ी पर मिलता है खास डिज़ाइनर ब्लाउज़।
हरे रंग के दो विभिन्न शेड में प्रस्तुत है यह सिल्क साड़ी। इस कॉम्बिनेशन में साड़ी पर एकदम सिम्पल कारीगरी की गयी और इसके ब्लाउज़ को डिज़ाइनर रखा गया है।
हाथकारीगरी से बनी हुई चीजें बहुत ही खास होती है। हाथ से बुनी हुई रेशमी साड़ियों की चमक के आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देती है। इस हरी साड़ी को ही देख लीजिये। इस पर किया हुआ यह सुनहरा काम बहुत ही शानदार है।
तोते के हरे रंग से मेल खाता हुआ हरा रंग आपको इस साड़ी में देखने को मिलेगा। कट डिज़ाइन बॉर्डर और पैच वर्क कारीगरी ने इस साड़ी की सुंदरता को दुगना कर दिया है।
हरे रंग में मेरा सबसे पसंदीदा शेड है रामा ग्रीन। यह रंग हमेशा ताजगी का एहसास दिलाता है। इस साड़ी में आपको दो अलग तरह की बॉर्डर दिखाई देंगी, एक तरफ लाल रंग की और दूसरी ओर गोटा पट्टी और कारीगरी का संगम।
हेवी बॉर्डर वर्क का एक और बहरीन डिज़ाइन। रेशमी धागों से जोर्जेट फ़ैब्रिक पर बेहतरीन काम किया गया है। हरे रंग के अलावाइसकी बॉर्डर पर विभिन्न रंग का इस्तेमाल हुआ है। जिसके कारण इसका लूक बहुत ही शानदार आएगा।
पिस्ता ग्रीन, हरे रंग के हल्के शेड में सबसे खूबसूरत शेड है। औरइसके गहरे रंग वाली बॉर्डर इस साड़ी का मुख्य आकर्षण है। साड़ी की बॉर्डर से मेचिंग इसका डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी कमाल का सुंदर लग रहा है।
यह एक ऐसी जोर्जेट साड़ी है जिसका फ़ैब्रिक जोर्जेट है लेकिन पहनने पर यह सिल्क साड़ी का लूक देती है। पूरी साड़ी पर आपको एक समान बॉर्डर मिलेगी जिससे आप इसे किसी भी अंदाज में आराम से पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…