Most-Popular

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और कारण

ब्रेस्ट कैंसर काफी कॉमन कैंसर है। ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं में ही नहीं, बल्कि पुरुषों में भी पाया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर से मौत की आशंका 2.7 प्रतिशत होती है। ब्रेस्ट में गठन या फिर आर्म पिट्स में गठन होना आदि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। यहां हम आपको ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण व कारणों से अवगत करवाएंगे।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

  1. आर्म पिट्स या ब्रेस्ट में दर्द होना
  2. ब्रेस्ट के आसपास की त्वचा में रेडनेस आ जाना
  3. स्तनाग्र (निप्पल्स) के आसपास रैशेस होना

  4. निप्पल्स से ब्लड डिस्चार्ज होना
  5. ब्रेस्ट के आकार में परिवर्तन आना
  6. ब्रेस्ट या निप्पल्स के आसपास की त्वचा का थिक हो जाना

ज्यादातर लम्पस या फिर गठन कैंसर नहीं होती है,  लेकिन ऐसा होने पर डॉक्टर का परामर्श बहुत आवश्यक होता है। कैंसर की कई स्टेज होते हैं और यह ट्यूमर के ऊपर निर्भर करता है। कैंसर में सेल्स नार्मल से ज्यादा डिवाइड होता जाता है जिससे ट्यूमर का फॉर्मेशन होता है। अगर ठीक समय पर इलाज नहीं हो तो यह कैंसर जानलेवा भी हो सकता है। ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत हमेशा मिल्क डक्ट या लोबुल्स से होती है। यहां से कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैलता है।

ब्रेस्ट कैंसर के कारण 

  1. ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क उम्र के साथ बढ़ता जाता है। 20 वर्ष की उम्र तक ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना 0.6 प्रतिशत तक रहती है और 70 वर्ष की उम्र में यह संभावना 3.84 तक बढ़ जाती है।
  2. ब्रेस्ट कैंसर में जीन (gene) भी अहम किरदार निभाते हैं।
  3. जिन महिलाओं का पहले भी ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हो चुका है, उनमें ब्रेस्ट कैंसर दोबारा होने की संभावना रहती है।
  4. जिन महिलाओं का वजन अत्यधिक होता है, उनमें रजोनिवृत्ति (मीनोपॉज) के बाद ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
  5. नित्य मद्यपान करने से भी ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। एक शोध के अनुसार जो महिलाएं एक दिन में तीन ड्रिंक से ज़्यादा अल्कोहल का सेवन करती हैं, उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना 1.5 प्रतिशत ज्यादा होती है।
  6. ओरल बर्थ कंट्रोल पिल्स के सेवन से भी ब्रेस्ट कैंसर की आशंका बनी रहती है।
प्रेरणा झा

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago