अक्सर मैंने अपनी सहेलियों को ब्रा के खराब फिटिंग की वजह से अनकंफर्टेबल होते हुए देखा है. क्या आपको कभी ब्रा खरीदते समय फिटिंग में दिक्कत आई है? बहुतसी महिलाओं को ब्रा के खराब फिटिंग से शिकायत होती है. खराब फिटिंग वाले ब्रा से आप खुद को ना ही कंफर्टेबल महसूस नहीं कर पाती है और ना ही आपके कपडे अच्छे दिखते है. अगर आप ब्रा खरीदने से पहले ये 6 टिप्स पढ़कर जाएंगे तो आपके लिए लांजरी शॉपिंग काफी आसान होगी.
1. बैंड साइज
हर एक महिला का शरीर अलग-अलग होता है. इसलिए, आपके सहेली को जो ब्रा सूट करती है वह ब्रा आपको भी सूट करें ऐसा ज़रूरी नहीं. आपकी ब्रा का फिटिंग अच्छा होने के लिए उसका साइज़ है सही होना ज़रूरी है. अपनी ब्रा का बैंड साइज़ नापते हुए ऐसी ब्रा पहनें जिसकी फ़िटिंग आपको सबसे सही लगती हो और जो पैडेड न हो. अब मेज़रिंग टेप लेके अपने ब्रेस्ट के नीचे उसे ऐसे लपेटें, जिससे टेप का सिरा ब्रेस्ट के नीचे से पीठ से होकर वापस आपके सीने तक आ जाए. अब जो नंबर आएगा उसमे 5 मिलाइये. यही है आपका सही बैंड साइज.
2. ब्रैस्ट साइज
अपनी ब्रैस्ट साइज जानने के लिए टेप को अपने चारों तरफ घुमाये और उसे वहाँ से गुजारे जहां पर ब्रैस्ट की साइज सबसे ज़्यादा हो. आपको जो संख्या मिलेगी वह है आपका ब्रैस्ट साइज. अगर आपका नाप डेसिमल में आता है तो उसे राउंड ऑफ कर लें. (जैसे की अगर आपका ब्रैस्ट साइज आया ३२.६ तो उसे ३३.० कर लें और अगर ३२.४ आया तो ३२.० कर लें. )
3. कप साइज
बैंड के नाप में और ब्रैस्ट साइज के नाप में अंतर
| कप साइज
|
1 inch | A |
2 inch | B |
3 inch | C |
4 inch | D |
5 inch | E / DD |
6 inch | F / DDD |
7 inch | G |
8 inch | H |
अपना कप साइज जानने के लिए अपनी बैंड साइज और ब्रैस्ट साइज के फर्क को नापिये अगर इन दोनों में 1 इंच का फर्क एक है तो आपका कप साइज A है. फर्क अगर 2 इंच है तो आपका कप साइज B है. इसी प्रकार आप आगे नाप सकते हैं.
4. लास्ट हुक थिओरी
ब्रा का बैंड यूज़ करके थोड़े दिनों में ढीला हो जाता है. अगर आप ब्रा खरीदते समय ढ़ीली ब्रा लेते हैं तो आगे जाकर आपको दिक्कत हो सकती है. ब्रा के सबसे आखिर वाले हुक में आपको ब्रा ठीक से बैठनी चाहिए. अगर आगे जाकर वह ढीली होती है तो अंदर के हुक लगाकर आप ज़्यादा वक्त तक अपनी ब्रा यूज कर सकते हो.
5. सही टी-शर्ट पहनिए
हर एक ब्रा का फिटिंग अलग-अलग होता है. इसीलिए ब्रा खरीदते समय एकदम सही फिटिंग वाला टी-शर्ट या कुर्ता पहन कर जाइए. इससे आपको अलग-अलग ब्रा के फिटिंग्स ठीक तरह से मालूम पड़ेंगे.
6. दो उंगलियों का रूल
आप जब भी ब्रा पहनकर देख रहे हो, ध्यान रखे की ब्रा बैंड और शोल्डर स्टैप्स के नीचे से आपकी 2 उँगलियाँ आसानीसे अंदर जानी चाहिए. इससे आप ब्रा पहनकर ज़्यादा देर तक कंफर्टेबल रह पायेगी.
जैसे मेकअप अच्छा दिखने के लिए फाउंडेशन लगाना ज़रूरी है, वैसे ही किसी भी आउटफिट का फिटिंग सही आने के लिए ठीक से बैठने वाली ब्रा भी ज़रूरी हैं. हम उम्मीद करते है कि अगली बार आप ब्रा खरीदने के लिए जाने से पहले ये सारी टिप्स पढ़कर जायेंगे. हैपी शॉपिंग!
मणीषा
ब्रा कई दिनो पहनने के बाद ढकी हुई स्तन गोरी और बाजूकी जगह काली दिखती है ईस बारेमे उपाय बताये
अजमिरा खातून
टिप्स No. 1 मैंने इस्तेमाल की है। सचमुच यह काम करता है।
Apoorva
Bahut achhchhi jankari..
Thanks
Dev
Aapne bend size me btaya jo nomber aaya hai usme 5 milaye ka kya mtlb hai 5 kyu milana hai