Fashion & Lifestyle

स्ट्रेट कट कुर्ती में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय कीजिए ये बॉटम वियर

मौसम चाहें जैसा भी हो एक स्ट्रेट कट कुर्ती आपका हर मौसम में साथ निभाती है। लेकिन क्या आप स्ट्रेट कट कुर्ती के संग एक ही टाइप का बॉटम वियर पहनकर बोर हो चुकी हैं? तो चिंता मत कीजिये आज हम आपको बताएँगी कि किस तरह का बॉटम वियर पहनकर आप स्ट्रेट कट वाली कुर्ती के संग अधिक स्टाइलिश दिखाई दे सकती हैं।

चलिए देखते हैं कि आप स्ट्रेट कट कुर्ती के संग आप किस प्रकार के बॉटम वियर को स्टाइल कर सकती हैं।

1. Straight Cut Kurta With Palazzo

पलाज्जो न सिर्फ स्टाइलिश दिखाई देता है बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक होता है। और आजकल मार्केट में आपको तरह-तरह के पलाज्जो मिलने लगे हैं जिन्हें अगर आप सिम्पल कुर्ती के संग भी पहने तो आपका लूक बेहद ही सुंदर दिखाई देगा। वहीं आप सफ़ेद रंग का पलाज्जो अलग-अलग तरह की कुर्ती के संग पहन सकती हैं इसलिए एक ऐसा सफ़ेद पलाज्जो आप अपने पास जरूर रखिए।

2. Mint Short Straight Pant

शॉर्ट स्ट्रेट पैंट न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि मॉडर्न लूक देने के लिए भी आपके काम आ सकती है। वही यह सबसे सुविधाजनक है। आप इस तरह की स्ट्रेट पैंट को किसी भी रंग और डिज़ाइन में बनवा सकती हैं।

3. Kurta With Skirt

अगर आप अपने स्ट्रेट कट कुर्ती को किसी शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम में पहन कर जाना चाहती हैं तो आपको कुर्ती के संग स्कर्ट पहन कर जाना चाहिए। घेरदार स्कर्ट आपको बेहद ही सुंदर लूक देगा। आप विपरीत रंग के स्कर्ट का भी प्रयोग कर सकती हैं वहीं आप सेम रंग के स्कर्ट को भी पहन सकती हैं।

4. Kurta With Patiyala Salwar

स्ट्रेट कट कुर्ती के संग पटियाला सलवार भी आपको ट्रेडीशनल लूक दे सकती हैं। आप अपनी स्ट्रेट कट कुर्ती, पटियाला सलवार और इसके संग दुपट्टा आपके लूक को कंप्लीट करेगा। शॉर्ट लेंथ कुर्ती के संग पटियाला सलवार और भी अधिक सुंदर दिखाई देगी।

5. Kurti With Jeans

स्ट्रेट कट लॉन्ग कुर्ती के संग आप अपनी जीन्स को भी पहन सकती हैं। ऑफिस में फॉर्मल लूक के लिए आप इस तरह का कॉम्बिनेशन पहन कर जा सकती हैं। यह दिखने में भी स्टाइलिश है और पहनने में भी एकदम आरामदायक है।

6. Embroidered Ankle Length Pant

पार्टी वियर और स्पेशल लूक के लिए आप स्ट्रेट कट कुर्ती के संग कारीगरी वाली एंकल लेंथ पैंट इस्तेमाल कीजिए। अगर कुर्ती गहरे रंग की हो तो आप सफ़ेद पैंट पहन सकती हैं। वही अगर कुर्ती लाइट रंग की हो तो लाल या फिर काली कारीगरी वाली एंकल लेंथ पैंट का इस्तेमाल किया गया चाहिए।

7. Straight Cut Kurti And Sharara Set

कुर्ती चाहें शॉर्ट हो या लॉन्ग एक शानदार शरारा के संग हमेशा ही सुंदर दिखाई देती है। इस तरह का सेट आप नॉर्मल वियर के लिए भी और पार्टी वियर के लिए भी ट्राय कर सकती हैं। स्पेशल फंक्शन के लिए आप कारीगरी वाले फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कीजिए। वहीं रोजाना पहनने के लिए प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

8. Straight Cut Kurti With Garara

अगर आप यह सोच रही हैं कि गरारा सिर्फ आप पार्टी वियर कुर्ती के संग ही पहन सकती हैं तो आप इस तस्वीर को देखिए। इस तस्वीर में आपको प्रिंटेड कुर्ती के संग सिम्पल गरारा दिखाई देगा। स्ट्रेट कट कुर्ती के संग आप इस तरह का गरारा स्टाइल कर सकती हैं।

9. Short Length Straight Pant

आजकल स्ट्रेट कट कुर्ती के संग शॉर्ट स्टाइल पैंट पहनने का चलन है। शॉर्ट स्टाइल कुर्ती इस वक़्त टेंडिंग फैशन है। और अगर आप भीड़ में भी सबसे हटकर दिखाई देना चाहती हैं तो आप इस तरह से कुर्ती के संग शॉर्ट लेंथ पैंट पहन सकती हैं।

शॉर्ट लेंथ पैंट को भी आप कई तरह से डिज़ाइन कर पहन सकती हैं जैसे ऊपर शॉर्ट लेंथ पैंट में कट दिए हुए है। और नीचे पैंट में सिम्पल लूक रखा गया है।

10. Salwar With Pleats

स्ट्रेट कट कुर्ती के संग आप काजल अग्रवाल की तरह ही इस तरह की प्लीट्स वाली सलवार पहन सकती हैं। इस सलवार में प्लीट्स ऊपर की तरफ न होकर नीचे की तरफ दी गई है। एक ही फ़ैब्रिक से आप इस कुर्ती और सलवार का निर्माण कर इस तरह स्टाइलिश दिखाई दे सकती हैं।

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago