ये 2006 में आई मूवी ” अक्सर ” का सीक्वल है जिसमे उदित गोस्वामी और इमरान हाशमी ने अदाकारी की थी । ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसमे ज़रीन खान, अभिनव शुक्ला, मोहित मदान और गौतम रोहरे मुख्य किरदार में है। भट्ट प्रोडूक्शन्स के बैनर तले बने बनी ये फिल्म का निर्देशन अनंत नारायण महादेवन ने किया है। सरस्वतीचंद्र से ख्याति प्राप्त कलाकार गौतम रोहरे की ये पहली फिल्म है ।
सैफ अली खान स्टार्रर ये मूवी हॉलीवुड की 2014 में आई चर्चित फिल्म शेफ का ऑफिसियल रीमेक है। इसका निर्देशन राजा कृष्णा मेनण ने किया है। टी सीरीज और राज कृष्ण मेनण द्वारा प्रोड्यूस किया गया । इस मूवी में सैफ अली के साथ पद्मप्रिया जनिकारामन ने काम किया है।
विशाल पंड्या ने हेट स्टोरी सीरीज के 2री और 3री फिल्म का निर्देशन किया था । अब वे इस सीरीज की चौथी सृंखला के साथ आ रहे है। इस फिल्म में उर्वशी राउतेला , सूरज पंचोली ने अदाकारी की है। अगर आप हेट स्टोरी सीरीज के फैन है तो इंतज़ार करे, ये फिल्म आपको रोमांच के अलग लेवल पे लेकर जाएगी।
रोहित शेट्टी निर्देशित ये फिल्म बॉलीवुड के बाजार में काफी सुर्खियों में रही। इसकी मुख्या अदाकारा के प्रेगनेंसी न्यूज़ ने इस फिल्म को काफी लाइमलाइट दी। रोहित की फिल्में हमेसा फॅमिली के साथ एन्जॉय करने वाली है। अब जब आपको पता है कि एक फॅमिली मूवी थिएटर पे आने वाली है तो टिकट्स पहले से बुक करना न भूले।
अद्वैत चन्दन के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक टीनेज लड़की के जीवन पे आधारित है जो गायिका बनना चाहती है। उसका जीवन किस तरीके से बदलता है और साथ ही उससे जुड़े लोगो का ये कहानी का मुख्य भाग है। इस फिल्म में आमिर खान, जायरा वसीम और मैहर विज ने काम किया है। वही इसका प्रोडक्शन किरण राव ने किया है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती यु तो एक पीरियड ड्रामा फिल्म है लेकिन शुरुआत से इसको लेकर इतने विवाद हुए है कि काफी ज्यादा ये फिल्म लाइमलाइट में आ गयी । इस फिल्म में दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह, शाहिद कपूर ने मुख्य किरदार निभाए है। विवादों से घिरी इस फिल्म के लिए दर्शक कैसा रिस्पांस दंगे वो देखना होगा।
ये साल की सबसे बेसब्री से इंतज़ार किये जाने वाली फिल्म में से है। ये 2013 में आई फिल्म फुकरे का सीक्वल है और पुराने कलाकारों सहित ही बनाई गई है । पुलकित सम्राट, अली फज़ल, ऋचा चड्ढा की ये मूवी अपनी प्रेकुएल की कहानी को कितना आगे ले जाती है देखना होगा।
भाई की मूवी के बिना साल कैसे ख़त्म हो सकता है। क्रिसमस में आ रही इस फिल्म का इंतज़ार सलमान और कैटरीना दोनों के फैंस काफी बेसब्री से कर रहे है। ये बहुचर्चित फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है और निर्देशक कबीर खान ने कोई कसर बाकी नहीं रखी है फिल्म में जान डालने के लिए। अब बस इंतज़ार है टाइगर के परदे पे वापस आने का ।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…