बॉलीवुड के हीरोइन के कपड़ों के चर्चे तो हर कही पर होते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसे भी होता है कि हीरोइन ने स्क्रीन पर पहने हुए कपड़े महिलाओं के लिए फैशन स्टेटमेंट बन जाता है। तो चलिए, दसबस पर देखते हैं, कुछ ऐसे ही फैशन ट्रेंड जो बॉलीवुड हीरोइंस के कपड़ों से इंसपायर हुए हैं।
‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ इस गाने में मधुबाला ने पहना हुआ आसमानी रंग का ड्रेस आजकल हम अनारकली ड्रेस के रूप में पहनते हैं। पार्टी से लेकर पूजा-पाठ तक कहीं पर भी इस ड्रेसका फैशन दिखती है और इसीलिए यह अबतक का सबसे यशस्वी फैशन ट्रेंड रहा है।
हम सभी साधना को उसके फ्रिंजेस के लिए जानते हैं। लेकिन उन्होंने वक़्त फ़िल्म में फ्रिंजेस के साथ बिल्कुल टाइट फिटिंग कुर्ता और चूड़ीदार पहना था। जिसकी उस समय काफी फैशन आई थी।
उमराव जान फ़िल्म में रेखा के पहने हुए मोतिया रंग के ब्रोकेड के ड्रेस जैसे ड्रेसेस आज भी कई सारे कत्थक डांसर पहनते हैं। इन आंखों की मस्ती इस गाने में रेखा ने यह ड्रेस पहनी थी।
फ़िल्म बॉबी अलग-अलग कारणों के लिए चर्चा में रही। उनमें से एक था डिंपल कपाडिया का शार्ट स्कर्ट और पोल्का डॉट वाला ब्लाउज। बॉबी के रिलीज होने के बाद पोल्का डॉट्स इतने ज़्यादा फेमस है, कि लोग उन्हें पोल्का डॉट्स की जगह बॉबी प्रिंट ही कहने लगे।
हम आपके हैं कौन फ़िल्म का ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ यह गाना जितना फेमस हुआ उतना ही फेमस हुआ माधुरी दीक्षित का गाने में पहना हुआ आउटफिट। गहरे जामुनी रंग की सैटिन की साड़ी और डीप बैक नेक वाला जरदोजी वर्क वाला ब्लाउज उस समय सभी शादी और पार्टीज में दिखाई देता था।
फ़िल्म बंटी और बबली में रानी मुखर्जी ने चमकीले कलर वाले शॉर्ट शर्ट्स पटियाला सलवार के साथ पहने थे। इसे बंटी-बबली सूट कहा जाता था। रानी ने फ़िल्म मे इस सूट के साथ रंग बिरंगी झोला बैग भी लिया था। झोला बैग का फैशन आज भी है।
वैसे तो लॉन्ग स्कर्ट्स का फैशन काफी पुरानी है। लेकिन फ़िल्म लक्ष्य में जिस अंदाज में प्रीति जिंटा ने यह स्कर्ट्स पहना था, उसने एक नई फैशन को जन्म दिया। आज भी लॉन्ग स्कर्ट लड़कियां इसी तरीक़े से पहनती हैं।
करीना का जब वी मेट के हैरम पैंट्स भला कोई कैसे भूल सकता है? यह आरामदायक पैंट्स फैशन शोज़ से लेकर हर घर में सभी जगह दिखते हैं। इनसे बहुत ही हटके कैजुअल लुक मिलता है।
बदतमीज दिल इस गाने में दीपिका की पहनी हुई नीले रंग की शिफॉन की साड़ी स्टाइल स्टेटमेंट बन गई थी। आज भी आप दुकान में जाकर ‘दीपिका साड़ी’ की मांग करेंगे तो ऐसी साड़ी आपको मिल जाएगी।
दीपिका ने फ़िल्म बाजीराव मस्तानी में लॉन्ग स्कर्ट पर लॉन्ग स्लिट वाला कुर्ता पहना। यह फैशन लोगों को बहुत पसंद आया. अक्सर बाजीराव मस्तानी सूट के हैवी होने के कारण शादियों में पहने जाते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…