बेशक नीला रंग महिलाओं पर काफी सूट करता है और इसमें वो काफी खूबसूरत भी लगती हैं। लेकिन सिर्फ नीले रंग की साड़ी पहनने से ही आपका लुक आकर्षक नहीं बन सकता। इसके लिए आपको मेकअप भी महारथ के साथ करना होगा। तो अगर आप किसी फंक्शन में नीले रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं पर आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कैसा मेकअप करें तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे। हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और महफिल में छा जाएं।
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धोकर उस पर रोज वॉटर स्प्रे करें। इससे आपका चेहरा तरोताजा हो जाएगा। इसे 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। 5 मिनट के बाद आप देखेंगीं कि गुलाब जल आपकी त्वचा में अब्सोर्ब हो गया है।
अब अपने चेहरे पर आपको फेस सीरम लगाना है। आपके पास जिस भी ब्रांड का सीरम अवेलेबल हो आप उसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। ये आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देने के लिए काफी अच्छा है। आप स्विस ब्यूटी का 24K गोल्ड सीरम ले सकती हैं। इसे लगाते ही आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा।
फेस सीरम लगाने के बाद अपने चेहरे पर अब प्राइमर लगाएं। इसके लिए आप ध्यान रखें कि आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही प्राइमर लगाना होगा। इसका फायदा यह होता है कि ये आपके ओपन पोर्स को कम कर देता है जिसकी वजह से मेकअप अच्छी तरह से अप्लाई हो जाता है।
फेस पर प्राइमर लगाने के बाद अपने चेहरे पर आपको अब फाउंडेशन लगाना है। आप किसी भी ब्रांड के फाउंडेशन को इस्तेमाल कर सकती हैं। बस वो आपकी त्वचा के हिसाब से हो। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो कभी भी ऑइली स्किन वालों के लिए बना हुआ फाउंडेशन अपने चेहरे पर ना लगाएं। ऐसे ही ऑइली स्किन वालों को ड्राई स्किन वालों का फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए। अपने फाउंडेशन को आप अपनी उंगलियों की सहायता से या फिर ब्रश से अप्लाई कर सकती हैं।
आपका मेकअप एकदम परफेक्ट लगना चाहिए इसलिए आपके चेहरे पर जो भी दाग धब्बे और डार्क सर्कल्स हैं उन्हें कंसीलर से छिपा लें। लेकिन ध्यान रखें कि कंसीलर की क्वांटिटी आपको कम रखनी है। कंसीलर को अच्छी तरह से ब्लेंड करना भी बहुत जरूरी होता है इसलिए इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
अब कोई भी लूज पाउडर लेकर अपने मेकअप बेस को सेट कर लें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो बहुत ज्यादा पाउडर लगाने से बचें। क्योंकि ड्राई स्किन को पाउडर, केक बना सकता है। इसलिए बहुत ही कम क्वांटिटी पाउडर की लें जिससे कि आपको एक फिनिशिंग लुक मिल सके।
यह स्टेप आपको बहुत ध्यान से करना होगा क्योंकि अगर आप सही तरह से प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करेंगीं तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। आपको अपने फाउंडेशन से एक या दो शेड डार्क कलर वाला पाउडर लेना है। इसे ब्रश में लेकर अपने फेस पर कंटूरिंग करें। इसके अलावा जिन हिस्सों को आप हाईलाइट करना चाहतीं हैं उन्हें हाइलाइटर से हाईलाइट कर लें। अब अपने गालों पर ब्लशर लगा लें। इसके लिए आप पीच या पिंक कलर का ब्लशर इस्तेमाल कर सकती हैं।
आंखों पर सबसे पहले कंसीलर लगा लें और उसे फिर पाउडर से सेट कर लें। अब एक ब्राउन शेड लेकर उसे अपने आउटर कार्नर से लेकर इनर कॉर्नर तक अप्लाई करें। अब अपनी क्रीज लाइन में पिंक कलर का आईशैडो लेकर लगाएं। इसे अच्छी तरह से स्मज करते हुए लगाएं। अब ब्लू कलर का आईशैडो ब्रश की हेल्प से अपनी आईलिड पर फैलाते हुए लगाएं। अगर आपको ग्लिटर पसंद हों तो आप गोल्डन कलर के ग्लिटर भी अपनी आईलिड पर लगा सकती हैं।
अब अपनी आंखों पर आई लाइनर लगाएं। आप अपनी मर्जी के हिसाब से आई लाइनर को मोटा या पतला रख सकतीं हैं। उसके बाद अपनी अंडरआई पर एक लाइट ब्लू कलर का आईशैडो लगाएं और उसे अच्छी तरह से स्मज कर लें। फिर ब्रश में ब्राउन कलर लेकर उसे ब्लू कलर के आईशैडो के ऊपर मिलाते हुए लगा लें। अपनी आंखों में काजल लगाएं और पलकों पर अच्छी तरह से मस्कारा लगा लें। अगर आपको एक प्रोफेशनल लुक चाहिए तो आप नकली पलकें भी लगा सकतीं हैं।
एक पिंक लिप लाइनर से अपने होठों की एक आउटलाइन बना लें। अब इसमें डार्क पिंक कलर की लिपस्टिक अच्छी तरह से लगा लें। आपकी मर्जी है आप रेड कलर की लिपस्टिक भी लगा सकतीं हैं। उसके बाद होठों पर लिप ग्लॉस लगा लें।
जब सारा मेकअप पूरा हो जाए तो उसके बाद मेकअप फिक्सर स्प्रे से अपने मेकअप को अच्छे से सेट करें। अब आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए नीली परी के जैसी सुंदर तैयार हो गई हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…