Fashion & Lifestyle

ब्लाउज स्लीव्स की इन डिजाईन्स से पा सकती हैं आप स्टाइलिश लुक

७ नए स्टाइलिश ब्लाउज स्लीव्स डिजाईन

भारतीय महिलाओं के पारंपरिक परिधानों में साड़ी का एक विशेष स्थान है | यह सिर्फ एक आकर्षक पहनावा नहीं है, बल्कि इस पूरी दुनिया में महिलाओं के लिए जो भी पहनावे हैं, उनमें से सबसे शालीन और सुरुचिपूर्ण पहनावों में से एक है | साड़ी को पहनकर एक महिला जितनी शालीन दिख सकती है उतनी ही स्टाइलिश भी | यह एक ऐसा परिधान है जिसे आराम से हर दिन या ख़ास अवसरों पर पहना जा सकता है | विशेष अवसरों के लिए तो साड़ी भारतीय महिलाओं का सबसे पसंदीदा परिधान है क्योंकि इसमें एक महिला के सौन्दर्य को कई गुना ज्यादा बढ़ाकर दिखाने की क्षमता है |

 

1. आधुनिक महिलाओं के लिए स्टाइलिश ब्लाउज

आप अगर एक आधुनिक महिला हैं और पश्चिमी पहनावों को ज्यादा पसंद करती हैं, तो भी आप इस बात से इनकार नहीं कर सकती हैं कि किसी खूबसूरत साड़ी को अगर आप आधुनिक ढंग के ब्लाउज के साथ स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं तो आप बहुत ज्यादा ग्लैमरस दिख सकती हैं | आप कई तरह के स्लीवलेस या अगर चाहें तो स्ट्रैपलेस या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पहनकर साड़ी को भी ख़ास अंदाज से लपेटकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती हैं |

अगर आपकी फिगर आकर्षक है तो फिर किसी पार्टी के लिए साड़ी के साथ मॉडर्न ब्लाउज आपके लिए सबसे अच्छा पहनावा साबित हो सकता है | इस पहनावे की ख़ास बात यह है कि इसे पहनकर आप अपनी शारीरिक खूबसूरती की तरफ आसानी से लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं | इस पहनावे में आप अपनी कमर, पीठ, और बाजुओं को प्रदर्शित भी कर सकती हैं | अगर आप खूबसूरत काया की मालकिन हैं तो ऐसा करते हुए आपको गर्व महसूस होगा |

 

2. एक किफायती और हर अवसर के लिए आदर्श पहनावे के रूप में साड़ी ब्लाउज

साड़ी और ब्लाउज एक तरह से आपके लिए एक किफायती पहनावा भी है | आप एक ही साड़ी को मॉडर्न ढंग के ब्लाउज के साथ पहनकर मॉडर्न भी दिख सकती हैं और किसी पुराने डिजाईन के ब्लाउज के साथ पहनकर ट्रेडिशनल और शालीन भी दिख सकती हैं | अगर आप सभ्य दिखना चाहती हैं तो आपके लिए अच्छा यही होगा कि अवसर के अनुसार ही आप साड़ी, ब्लाउज, और गहनों का चयन करें | आपका मेकअप भी अवसर के अनुरूप ही होना चाहिए | हमउम्र दोस्तों के साथ पार्टी करते समय आप मॉडर्न ब्लाउज पहन सकती हैं, लेकिन अगर कोई फैमिली फंक्शन हो जिसमे बड़े-बूढ़े और रिश्तेदार सम्मिलित हों तो आपको ऐसा ब्लाउज पहनना चाहिए जिसमे आप शालीन दिखें |

आप कुछ बढ़िया डिजाईन के स्लीव्स वाले ब्लाउज पहनकर हर अवसर पर सुंदर और आकर्षक दिख सकें, इसके लिए आज हम दसबस पर बताएँगे कुछ ऐसे स्टाइलिश स्लीव्स वाले डिज़ाइनर ब्लाउजों के बारे में जिन्हें आप आसानी से खरीदकर आजमा सकती हैं | ये ब्लाउज ऑनलाइन शौपिंग साइटों पर उपलब्ध हैं | इन साइटों पर आपको बहुत कम कीमत से लेकर बहुत ज्यादा कीमत के रेडीमेड ब्लाउज आसानी से मिल जायेंगे | इनमें से कई साइटों से लिए हुए प्रोडक्ट पसंद ना आने पर आप बिना किसी परेशानी के वापस भी कर सकती हैं |

 

3. लेडी इन स्टाइल वी नैक विमेंस स्टिच्ड ब्लाउज

ये ब्लाउज फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर 890 रूपये की कीमत में मिल रहा है | ये एक डिज़ाइनर ब्लाउज है जिसमें सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है | इसमें थ्री फोर्थ स्टाइल में जरी नेट से बने स्लीव्स लगे हैं जो पारदर्शी और बेहद आकर्षक हैं | ये एक बेहद मुलायम कपड़े से बना स्टाइलिश ब्लाउज है जिसमें पीछे की तरफ डोरी भी लगी है | इसे पहनकर आप कॉंफिडेंट भी महसूस करेंगी और स्टाइलिश भी | इसके साथ-साथ ये ब्लाउज आपके लिए काफी आरामदायक भी साबित होगा | बैंक ऑफर के कारण आपको 5 से 15 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल सकता है |

यहाँ खरीदे

 

4. नेट पफ ब्लाउज डिजाईन 

 

पफ स्लीव्स का फैशन काफी समय से बंगाली महिलाओं द्वारा अपनाया जाता रहा है | अब हर प्रान्त की महिलायें ऐसे स्लीव्स वाले ब्लाउज काफी पसंद कर रही हैं | ये स्टाइल वैसे तो बहुत पुराना है, लेकिन इसे मॉडर्न फैशन में भी अपनाया जा रहा है |

यह ब्लाउज डिजाईन किसी कांजीवरम साड़ी के साथ खूब जंचेगा.

 

5. वामस मरून राउंड शेप बैक ब्लाउज

 

वामस ब्रांड का ये रेडीमेड ब्लाउज आपको काफी प्रभावित करेगा | इस ब्लाउज पर उत्कृष्ट क्वालिटी का एम्ब्रोइडरी वर्क है | कालर नैक नैकस्टाइल है और राउंड शेप बैक है | ये पैडेड ब्लाउज है और इसके शार्ट स्लीव्स भी काफी अच्छे लग रहे हैं | कई जगह गोल्डन पाइपिंग की गयी है | ब्लाउज के स्लीव्स वाले हिस्से और उपरी भाग में विशेष रूप से नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है | ये ब्लाउज पार्टी वियर ब्लाउज है और कीमत भी कुछ ज्यादा है | स्नैपडील डॉट कॉम पर ये 3504 रूपये की कीमत में उपलब्ध है | अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है | इस स्टाइलिश स्लीव्स वाले ब्लाउज के मेंटेनेंस के लिए ड्राई क्लीनिंग की सलाह दी गयी है |

 यहाँ खरीदे

 

6. त्रिवेणी राउंड नैक विमेंस स्टिच्ड ब्लाउज

ये बेहद स्टाइलिश ब्लाउज सिर्फ 599 रूपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर उपलब्ध है | आर्ट सिल्क और नेट फैब्रिक से बना ये ब्लाउज शायद आपको बहुत पसंद आएगा | ये राउंड नैक, कैप स्लीव्स ब्लाउज कई रंगों में उपलब्ध है और हर रंग आपको लुभाएगा | इस ब्लाउज पर गोल्डन कलर की जरी से किनारे बने हुए हैं और इसके स्लीव्स पारदर्शी हैं | गले पर मिरर वर्क किया हुआ है जो काफी सुंदर लग रहा है |

 यहाँ खरीदे

 

7. वामस सिल्वर नेट ब्लाउज

वामस ब्रांड का ये एक और रेडीमेड ब्लाउज है जो आपको काफी पसंद आएगा | अगर आप तड़क-भड़क की बजाय सादगी ज्यादा पसंद करती हैं तो ये ब्लाउज आप जैसी महिला के लिए ही बना है | इस ब्लाउज का गला आगे की तरफ राउंड शेप में है लेकिन बैक साइड में बहुत डीप कट है | बैक साइड में डोरी भी लगी है | इस ब्लाउज के स्लीव्स पर उत्कृष्ट क्वालिटी के नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है|

स्लीव्स को छोड़कर पूरा ब्लाउज प्लेन है और कहीं भी कोई विशेष कारीगरी नहीं है| वैसे ब्लाउज के किनारों पर सिल्वर कलर की जरी का वर्क किया गया है जो इसे सुंदर बना रहा है | इसके फुल लेंग्थ स्लीव्स इस ब्लाउज को बहुत ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं| खरीददारों ने इस ब्लाउज के लिए अच्छे फीडबैक दिए हैं| वामस ब्रांड का ये ब्लाउज भी पार्टी वियर ब्लाउज है और स्नैपडील डॉट कॉम पर 3504 रूपये के मूल्य पर उपलब्ध है| वैसे अगर आप इसे कैजुअल वियर के रूप में पहनें तो भी ये अच्छा लगेगा| अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा | आपको इससे ज्यादा डिस्काउंट भी मिल सकता है | इस स्टाइलिश स्लीव्स वाले सिल्वर कलर के ब्लाउज के रख रखाव के लिए इसे हैण्ड वाश करने या वाशिंग मशीन में धोने की बजाय आपको इसे ड्राई क्लीन कराना चाहिए |

ऊपर बताये गए स्टाइलिश स्लीव्स वाले ब्लाउजों के अलावा भी कई तरह के और स्टाइलिश स्लीव्स वाले ब्लाउज आप खरीद सकती हैं | आपके पास अगर ब्लाउज पीस हो तो आप टेलर से अपनी पसंद के स्लीव्स बनवाकर भी ब्लाउज पहन सकती हैं | आपको नये नये डिजाईन के स्लीव्स के बारे में किसी भी बुटीक या टेलर की शॉप पर सलाह मिल जायेगी | अब जब इतनी जानकारी आपके पास उपलब्ध है तो आपको देर किए बिना अपने लिए एक बढ़िया डिजाईन के स्लीव्स वाला ब्लाउज बनवा ही लेना चाहिए |

स्वाति जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago