Fashion & Lifestyle

ब्लाउज़ के लिए सुंदर-सुंदर लटकन के डिज़ाइन

ब्लाउज़ के बैक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप उसमें एक सुंदर सी लटकन का प्रयोग कर सकती हैं। ये आपके ब्लाउज़ के रूप को निखारती है और आपके ब्लाउज़ की फिटिंग को भी सही कर देती हैं। अब आप यह सोच रही होंगी कि भला लटकन से ब्लाउज़ की फिटिंग का क्या लेना-देना है?

डोरी की मदद से आप ब्लाउज़ की फिटिंग को एडजस्ट कर सकती हैं और लटकन के भार के कारण इस डोरी की गांठ आसानी से नहीं खुलती है। इसलिए लटकन न सिर्फ आपको अच्छा लूक देगी बल्कि आपके ब्लाउज़ की फिटिंग को भी सही रखती है। लटकन के ये फायदे जान लेने के बाद आपका भी मन हो गया होगा एक सुंदर सी लटकन का प्रयोग करने का। तो चलिए फिर देखते हैं सुंदर-सुंदर लटकन के डिज़ाइन जो आप ब्लाउज़ में लगवा सकती हैं। 

1. Semi-Circular Latkan Design

ज़्यादातर इस तरह की लटकन को हैवी साड़ी के ब्लाउज़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ब्लाउज़ के डिज़ाइन वाले हिस्से को निकाल कर उसे डोरी में लगा दिया जाता है। और अगर आप ब्लाउज़ से कपड़ा नहीं निकालना चाहती हैं तो इस तरह की लटकन आपको मार्केट में भी आसानी से मिल जाएगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Golden Latkan Design

सुनहरी लटकन को आप किसी भी रंग के ब्लाउज़ पर प्रयोग कर सकती हैं। ऐसी सुनहरी लटकन को डीप नेक ब्लाउज़ पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपका ब्लाउज़ पुराना भी हो जाए तब भी आप इस लटकन को निकाल कर दूसरे ब्लाउज़ पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Pink And Blue Golden Design

जब ब्लाउज़ या साड़ी में दो या उससे अधिक रंगों का प्रयोग किया गया हो तब आप अपनी लटकन में भी एक से अधिक रंगों का प्रयोग कर सकती हैं। कारीगरी वाले ब्लाउज़ पर इस तरह की विभिन्न रंगों की लटकन सुंदर दिखाई देती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Long Latkan Design

यह लटकन डिज़ाइन दिखने में जितनी खूबसूरत है इसे बनाना उससे कई ज्यादा आसान है। इसे आप किसी भी फ़ैब्रिक से बना सकती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी ब्लाउज़ की लटकन का और ब्लाउज़ का रंग एकसमान हो तो आप ब्लाउज़ के फ़ैब्रिक से भी ऐसी लटकन तैयार कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Pink Latkan Design

सगाई के लिए स्पेशल लहंगा हो या फिर दुल्हन का लहंगा, उस पर आपको इस तरह की खूबसूरत लटकन दिखाई देगी। आप चाहें तो गुलाबी रंग के संग गोल्डन लटकन का प्रयोग कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Peacock Latkan Design  

कुछ लटकन डिज़ाइन इतनी स्पेशल होती हैं कि आप उसका इस्तेमाल अपने स्पेशल ब्लाउज़ को बनवाने के लिए कर सकती हैं। यह मयूर डिज़ाइन की लटकन भी कुछ ऐसी ही है। मयूर पैटर्न की इस तरह लटकन से आप अपने ब्लाउज़ की शान को दुगना कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Thread Latkan Design

अपने गोल्डन और ब्लू ब्लाउज़ की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए इस थ्रेड वर्क लटकन का प्रयोग कीजिए। इस लटकन को डोरी में लगाना भी बेहद ही आसान है और यह जल्दी खराब भी नहीं होती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Jhumka Style Latkan Design

जरूरी नहीं कि आपको अपने ब्लाउज़ को सुंदर बनाने के लिए बाहर से ही लटकन खरीद कर लानी पड़ें। आप अपने किसी झुमके से भी अपने ब्लाउज़ को सजा सकती हैं। यह तरीका किफ़ायती भी है और खूबसूरत भी दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Moti Style Latkan Design

चाहें ब्लाउज़ सिम्पल हो या फिर हैवी कारीगरी वाला यह मोती स्टाइल लटकन डिज़ाइन आपके किसी भी ब्लाउज़ की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है। अपने रेशमी ब्लाउज़ के लिए आप इन लटकनों का प्रयोग कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: साड़ी डॉट कॉम

10. Long Circular Latkan Design

बोट नेक स्टाइल ब्लाउज़ के बैक डिज़ाइन को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप इस लटकन का प्रयोग कीजिए। इस लटकन की लंबाई और सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसमें मोतियों का प्रयोग भी किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Golden Latkan Design

शॉर्ट और लाइट वेट लटकन लगवाना हो तो आप इस तरह की सुनहरी लटकन का इस्तेमाल कीजिए। यह लटकन उन ब्लाउज़ के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है जिसमें ब्लाउज़ के बैक पर पहले से ही कारीगरी की हुई होती है।

चित्र श्रेय: साड़ी डॉट कॉम

12. Latkan Design For Blue Blouse

सिम्पल और शॉर्ट लटकन लगवानी हो तो ये एक अच्छा डिज़ाइन है। इसमें सुनहरे मोती और तीन अलग-अलग तरह के रंग का इस्तेमाल हुआ है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Golden Long Latkan Design

हरे रंग के ब्लाउज़ के संग आप गुलाबी रंग की डोरी और गोल्डन लटकन लगाइए, आपके ग्रीन ब्लाउज़ का लूक और भी अच्छा दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Diamond Shape Latkan Design

गोल या लॉन्ग लटकन का प्रयोग न करना हो तो आप डायमंड शेप की इस लटकन का प्रयोग कर लें। इस लटकन को स्पेशल रूप देने के लिए गुलाबी रंग के संग पीले रंग का उपयोग हुआ है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Latkan Design For Green Blouse

लॉन्ग पैटर्न में लटकन डिज़ाइन लगवानी हो तो ये एक शानदार डिज़ाइन है। अगर आपके हरे ब्लाउज़ में गोल्डन कारीगरी की हुई हो तो आपको इस तरह की सुनहरी लटकन का ही प्रयोग करना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago