Fashion & Lifestyle

आपके ब्लाउज़ के लिए देखिए आस्तीन के आकर्षक और न्यू डिज़ाइन

अपने साड़ी लूक को बेहतर बनाने के लिए हम तरह-तरह के विकल्प अपनाते रहते हैं। कभी साड़ी को अलग तरह से ड्रेप कर तो कभी साड़ी के ब्लाउज़ को अलग तरह से बनवाकर। लेकिन अगर आपको अपने साड़ी लूक को बिना ज्यादा मेहनत किए बदलना हो तो आप साड़ी के संग शानदार ब्लाउज़ बनवाये। और ब्लाउज़ के आकर्षण को दुगना करना हो तो आप ब्लाउज़ की स्लीव डिज़ाइन को नया रूप दे दीजिए।

आजकल मार्केट में कई तरह के नए आस्तीन डिज़ाइन आ चुके हैं जिनका प्रयोग कर आप अपने ब्लाउज़ को एक फ्रेश लूक दे सकती हैं। तो चलिए फिर आज देखते हैं ब्लाउज़ की आस्तिन के कुछ नए और आकर्षक डिज़ाइन। ये ब्लाउज़ स्लीव डिज़ाइन स्टाइलिश भी है खूबसूरत भी।

1. Cut Work Sleeve Design With Button Detailing

कट वर्क स्टाइल में आपने ढेर सारे आस्तीन डिज़ाइन देखे होंगे लेकिन ये डिज़ाइन कुछ नया है। इसमें बटन के इस्तेमाल से इसका रूप और भी ज्यादा खास हो गया है। आस्तीन के नीचे की ओर भी बेहद ही खूबसूरत डिज़ाइन बनाई गई है।

2. Fancy Moti Work Sleeve Design

चेक्स स्टाइल में बनी हुई यह आस्तीन डिज़ाइन न्यू भी है और काफी स्टाइलिश भी है। इसके चेक्स स्टाइल को फ़ैन्सी लूक देने के लिए इसके बीच-बीच में सुंदर मोती लगाए गए है। इसकी लंबाई को आप अपनी आवश्यकता अनुसार कम या ज्यादा कर सकती हैं।

3. Sleeve Design For Brocade Blouse

ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ आपको ट्रेडीशनल लूक देते हैं। ब्रोकेड ब्लाउज़ के आकर्षण को दुगना करने के लिए आप इस आस्तीन डिज़ाइन की मदद लीजिए। मोतियों की लटकन इसे और अधिक खूबसूरत बना रही है।

4. Transparent Bell Sleeves For Blouse

बेल स्लीव डिज़ाइन का यह अंदाज बेहद ही प्यारा है। दो रंगो में ब्लाउज़ बनवाना हो तो आप इस प्रकार से आस्तीन के रंग को ब्लाउज़ के रंग से अलग बनवा सकती हैं। आप चाहें तो इस आस्तीन में एक्सट्रा लेयर जोड़कर इसे और भी स्पेशल लूक दे सकती हैं।

5. Cold Shoulder Short Sleeve

आम साड़ी के लिए बनवाना हो या फिर अपनी स्पेशल साड़ी के लिए, ये एक ऐसा आस्तीन डिज़ाइन है जो आपको दोनों जगह पर काम आ जाएगा। शॉर्ट लेंथ आस्तीन बनवाने के लिए ये एक पर्फेक्ट डिज़ाइन है। प्रिंटेड फ़ैब्रिक के संग इसका लूक और भी अच्छा दिखाई देगा।

6. Red Blouse With Attractive Sleeve Design

लाल रंग में डिज़ाइनर ब्लाउज़ बनवाना हो तो आप इस आस्तीन डिज़ाइन को जरूर ट्राय कीजिए। लाल और गोल्डन वर्क के उपयोग के कारण इसका गेटअप और भी ज्यादा बेहतरीन हो गया है।

7. Patch Work Blouse Sleeve Design

अपने सिल्क साड़ियों के संग अगर आप कुछ अलग और न्यू स्टाइल का ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं तो यह पैच वर्क आस्तीन वाला ब्लाउज़ भी एक बेहतर विकल्प है। इसमें आस्तीन पर ब्लाउज़ फ़ैब्रिक के अलावा दूसरे कारीगरी वाले फ़ैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।

8. Dori Work Sleeve Design

डोरी सिर्फ ब्लाउज़ की बैक नेक पर ही नहीं बल्कि उसकी आस्तीन पर भी बेहतरीन दिखाई देती है । यकीन न हो तो इस डिज़ाइन को ही देख लीजिए। चेक्स प्रिंट में बना हुआ यह ब्लाउज़ आपकी प्लेन साड़ियों के संग खूब जँचेगा।

9. Balloon Style Sleeve Design

कुछ स्पेशल साड़ियों के लिए स्पेशल ब्लाउज़ बनवाएँ जाते हैं, और स्पेशल ब्लाउज़ बनवाने के लिए आपको एक स्पेशल आस्तीन डिज़ाइन की भी जरूरत होगी। इस तरह की बलून स्लीव डिज़ाइन को आजमाइए ये स्पेशल भी है और आकर्षक भी।

10. Double Frill Detailing Sleeve Design

रोजाना पहनने के लिए आप इस तरह का स्टाइलिश स्लीव डिज़ाइन बनवा सकती हैं। इसमें आस्तीन के अंत में डबल फ्रील का प्रयोग किया गया है। दो रंगों में इस्तेमाल हुई यह डबल फ्रील सिम्पल से सिम्पल ब्लाउज़ को भी डिज़ाइनर लूक देगी।

11. Three Layer Sleeve Design

लहंगा हो या साड़ी इस आस्तीन वाले ब्लाउज़ को आप दोनों जगह आराम से पहन सकती हैं। कम लंबाई का यह आस्तीन डिज़ाइन तीन लेयर द्वारा तैयार किया हुआ है। अपनी रेशमी साड़ियों के संग इस तरह के ब्लाउज़ आपकी शान में चार चाँद लगा देंगे।

12. Black Net Designer Sleeve

एक काला डिज़ाइनर ब्लाउज़ बनवाने जा रही हैं तो आप इस तरह की आस्तीन को प्राथमिकता दें। इस डिज़ाइन को बनवाने के लिए आपके टेलर को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और आपको एक शानदार आस्तीन डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ मिल जाएगा।

13. Sleeve Design For Printed Saree

प्रिंटेड साड़ी के संग अगर आप इस तरह की आस्तीन वाला ब्लाउज़ पहन लेंगी तो आपको एक फ्रेश लूक मिलेगा। दो तरह के रंग के इस्तेमाल से बना हुआ यह आस्तीन डिज़ाइन लाजवाब है। इसमें बाहर की ओर प्लेन फ़ैब्रिक और अंदर प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।

14. Sleeve Design For High Neck Blouse

हाइ नेक ब्लाउज़ के संग लंबी आस्तीन अच्छा लूक देती है। हाइ नेक के संग यह कोल्ड शोल्डर लॉन्ग स्लीव ब्लाउज़ आपको खूबसूरत गेटअप दे सकता है। इस आस्तीन डिज़ाइन की लंबाई को आप चाहें तो और भी बढ़ा सकती हैं।

15. Net Off Shoulder Blouse Sleeve

शॉर्ट स्टाइल स्लीव में अगर आप एक मॉडर्न आस्तीन डिज़ाइन बनवाना चाहती हैं तो ये एक शानदार डिज़ाइन है । अपने ब्लाउज़ के फ़ैब्रिक से मेल करते हुए रंग का फ़ैब्रिक लीजिए और दीजिये अपने आस्तीन को न्यू लूक।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago