हैवी वर्क ब्लाउज़ को शादी ब्याह और त्यौहारों पर पहना जाता है। भले ही आप साड़ी सिम्पल रखें लेकिन अगर आपका ब्लाउज़ डिज़ाइनर हो तो साड़ी की खूबसूरती बढ़ जाती है। लेकिन अगर आप शानदार कारीगरी वाली साड़ी पहनें लेकिन अगर आपका ब्लाउज़ सिम्पल है तो आपको वह स्पेशल लूक नहीं मिल पाएगा जैसे आप पाना चाहती हैं। अपने लूक को सबसे शानदार बनाने के लिए आपको एक हैवी वर्क ब्लाउज़ की जरूरत होगी। और आपकी इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमने यह खास हैवी वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन का नवीन संग्रह तैयार किया है। उम्मीद है आपको यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएंगे। आप कमेंट कर हमें अपने पसंदीदा डिज़ाइन के बारे में जरूर बताइएगा।
किसी करीबी रिश्तेदार की शादी हो या फिर कोई खास पार्टी में जाना हो, यह ब्लाउज़ डिज़ाइन इन दोनों अवसर के लिए एकदम पर्फेक्ट है। इसका रंग संयोजन, डिज़ाइन और नेकलाइन सबकुछ बेहद ही शानदार है।
हैवी वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन में पेश है यह न्यू लूक वाला ब्लाउज़। इसका बेल्ट आपके साड़ी के पल्लू को बांधने के काम में आएगा। चौकौर आकार में नेकलाइन होने के कारण आप इस ब्लाउज़ के संग अपने भारी-भरकम गहने भी पहन सकती हैं।
यह ब्लाउज़ डिज़ाइन खास उन महिलाओं के लिए हैं जिन्हें हाइ नेक ब्लाउज़ पहनना बेहद पसंद है लेकिन वह पीछे अपने ब्लाउज़ को बैकलेस नहीं रखना चाहती हैं। ब्लाउज़ के पीछे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप उसमें इस तरह पत्ती के आकार का गैप बनवा सकती हैं।
आपके चेहरे का आकार चाहें जो हो बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आप पर खूबसूरत ही दिखाई देंगे। इस ब्लाउज़ की बोट नेकलाइन पर आपको शानदार कारीगरी देखने को मिलेगी।
अगर आप अपनी खास साड़ी पर पल्लू को खुला रखने की योजना बना रही हैं तो फिर उसके लिए यह बढ़िया बैक डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ चुनिए। क्योंकि ओपन पल्लू में ब्लाउज़ के आगे का पैटर्न लगभग आधा छुप जाता है।
फूलों के सुंदर बगीचे से भी ज्यादा खूबसूरत है यह फूलों की कारीगरी किया हुआ ब्लाउज़। इसे आप अपनी स्पेशल साड़ी पर या फिर किसी सिम्पल साड़ी पर पहनिए । दोनों रूप में यह बेहद ही मनमोहक दिखाई देगा।
बोल्ड अवतार पाने के लिए आप इस स्वीट हार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज़ को ट्राय कीजिए। इसमें आपको एक विभिन्न प्रकार की जाल कारीगरी देखने को मिलेगी जो इसे दूसरे कारीगरी किए हुए ब्लाउज़ से अलग दिखाती है।
पारदर्शी साड़ियों पर इस तरह के बैक डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते हैं। गुलाबी और पीले रंग के इस कलर कॉम्बिनेशन से आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जाएंगे।
वैसे तो इस ब्लाउज़ का प्रयोग साड़ी पर भी किया जा सकता है लेकिन लहंगे पर इसका लूक बहुत ही आकर्षक दिखाई देगा। गले को गोल आकार दे कर नीचे की होल पैटर्न बनाया गया है।
यह एक ऐसा ब्लाउज़ डिज़ाइन है जो हर उम्र की महिला पर शानदार दिखाई देगा। हाइ नेक ब्लाउज़ कलेक्शन का यह सबसे सुंदर डिज़ाइन है। कई ब्लाउज़ में आपको सिर्फ आगे की तरफ कारीगरी देखने को मिलती है लेकिन इस ब्लाउज़ में पीछे की ओर भी शानदार डिज़ाइन दिया हुआ है। इसकी आस्तीन की लंबाई को अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार रखा जा सकता है।
मॉडर्न लूक और पारंपरिक डिज़ाइन का जबरदस्त संगम। इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ के कारण आप अपनी साड़ी के पल्लू को भी एक नए तरीके से पहन सकती हैं।
कौड़ियों से सजे हुए इस खूबसूरत पीले ब्लाउज़ को देखने के बाद किसी का भी आपकी ओर आकर्षित होना स्वाभाविक होगा। पीले रंग के ब्लाउज़ को सजाने का यह एक बेहद ही नया और शानदार तरीका है।
इस ज्वेल नेक ब्लाउज़ के संग आप अपनी रेशमी साड़ी को स्पेशल लूक दे सकती हैं। गहरे रंग में इस तरह के ब्लाउज़ आकर्षक दिखाई देते हैं।
हरे रंग का एक खूबसूरत ब्लाउज़ हो तो आप इसे अपनी अलग-अलग रंग की साड़ियों पर पहन सकती हैं । आगे की ओर शानदार कारीगरी और पीछे यह सुंदर सी लटकन। दोनों तरफ का लूक बहुत ही प्यारा है।
हैवी वर्क ब्लाउज़ में अगर कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हो तो आपको यह डिज़ाइन अपनाना चाहिए। इसके सिर्फ ब्लाउज़ पर ही नहीं बल्कि आस्तीन पर भी सुंदर डिज़ाइन दिया हुआ है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…