Fashion & Lifestyle

हरे रंग की साड़ियों पर खूब जंचेंगे ऐसे ब्लाउज़ डिजाइन

हरे रंग की साड़ियां काफी स्टाइलिश और आकर्षक होती हैं। लेकिन अगर इनके साथ शानदार ब्लाउज बनवा लिया जाए तो इनकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। हमारे देश में अधिकतर महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है। और अब कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी विशेष मौकों पर साड़ी को ही प्राथमिकता देती हैं। अगर आपके पास हरे रंग की साड़ी है तो आप उसके साथ बहुत सुंदर डिजाइन वाला ब्लाउज ही पहनें। ब्लाउज का डिजाइन अगर आपको समझ नहीं आ रहा तो जरा एक नजर हमारे इन बताए गए 15 डिजाइनों पर डालें।

1. Red Blouse Design

रेड कलर का यह ब्लाउज बहुत ही आधुनिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसका गोल गला है और फ्रंट में बटन लगे हुए हैं। इस ब्लाउज की स्लीव्स डबल लेयर वाली हैं जो बेहद आकर्षक लग रही है। नेट फैब्रिक पर बना हुआ यह ब्लाउज आपकी हरे रंग की साड़ी को काफी एलिगेंट बना सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Lavender Blouse Design

हरी साड़ी पर पहनने के लिए इस लैवंडर ब्लाउज का डिजाइन भी बहुत प्यारा है। इस ब्लाउज की वी- नेक लाइन है जिस पर बहुत लुभावना डिजाइन बना हुआ है। साथ ही इसके ऊपर फ्लोरल प्रिंट है जो इसके ऊपर काफी अद्भुत लग रहा है। ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए इसकी स्लीव्स को शॉर्ट रखा गया है।

available on azafashions.com

3. Pink Blouse Design

पिंक कलर के इस ब्लाउज का डिजाइन भी अत्यधिक कमाल का है। इस ब्लाउज का जो फैब्रिक है उस पर काफी सुंदर कढ़ाई की गई है। इसके ऊपर स्टोन वर्क, थ्रेड वर्क से कारीगरी की गई है। ब्लाउज की आस्तीन बहुत ही छोटी हैं जिनके निचले हिस्से में काफी सुंदर डिजाइन बना हुआ है। किसी फंक्शन में पहनने के लिए इस ब्लाउज का डिजाइन एकदम उत्तम है।

available on shopify.com

4. V Neck Embroidered Blouse

वी-नेक वाले इस ब्लाउज का डिजाइन भी काफी अनूठा है। गले पर काफी सुंदर कारीगरी की गई है। सिल्क मैटेरियल से बना हुआ यह ब्लाउज ग्रीन साड़ी पर पहनने के लिए परफेक्ट है। ब्लाउज के ऊपर जो गोल्डन कलर का प्रिंट है वह इसे अत्यधिक आकर्षक और स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ आप ग्रीन कलर की इयररिंग्स और चूड़ियां पहनेंगी तो बहुत अच्छी लगेंगीं।

available on karagiri.com

5. Yellow Silk Blouse

ग्रीन साड़ी पर पहनने के लिए इस पीले रंग के ब्लाउज का डिजाइन भी बहुत शानदार है। इस ब्लाउज को बनाने के लिए सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह काफी ब्राइट लगता है। इसके साथ ही इसकी आस्तीनों का बेल डिजाइन है और नीचे की तरफ गोल्डन मोती लटके हुए हैं। इसे और भी ज्यादा सुंदर बनाती है इसके गले पर लगी हुई ग्रीन कलर की पाइपिंग।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Floral Work Blouse

अत्यधिक आधुनिक स्टाइल में बने हुए इस ब्लाउज के डिजाइन को भी एक नजर देखिए। ब्लाउज के ऊपर बेहद अनूठा और स्टाइलिश फ्लोरल डिजाइन है। इसके साथ ही साथ इस पर सीक्विंस, बीड्स और धागे से कारीगरी की गई है। अगर आपको किसी खास फंक्शन में पहनने के लिए एक बेहद लुभावने ब्लाउज के डिजाइन की तलाश है तो आप इसे बनवा सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Pink Dori Work Blouse

अत्यधिक आधुनिक स्टाइल में बने हुए इस ब्लाउज के डिजाइन को भी एक नजर देखिए। ब्लाउज के ऊपर बेहद अनूठा और स्टाइलिश फ्लोरल डिजाइन है। इसके साथ ही साथ इस पर सीक्विंस, बीड्स और धागे से कारीगरी की गई है। अगर आपको किसी खास फंक्शन में पहनने के लिए एक बेहद लुभावने ब्लाउज के डिजाइन की तलाश है तो आप इसे बनवा सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Half Sleeves Red Blouse

ग्रीन साड़ी पर पहनने के लिए इस रेड ब्लाउज का डिजाइन भी कम आकर्षक नहीं है। इसे सबसे ज्यादा आकर्षक बनाता है इसके गले पर बना हुआ मनमोहक एंब्रॉयडरी डिजाइन। इसके साथ ही इसकी जो हाफ स्लीव्स हैं उन पर भी काफी सुंदर और मनमोहक कढ़ाई है। ब्लाउज की नेक लाइन पर ग्रीन कलर की पाइपिंग से डिटेलिंग की गई है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Pot Neck Yellow Blouse

सुंदरता के मामले में यह पिंक डोरी वर्क वाले ब्लाउज का डिजाइन भी कुछ कम नहीं है। इस ब्लाउज के ऊपर गोल्डन बूटियां बनी हुई है और साथ ही उनमें ग्रीन कलर का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही ब्लाउज की बेकसाइड पर ग्रीन कलर की डोरी इसे काफी स्टाइलिश बनाती है। पिंक कलर के ऊपर गोल्डन ग्रीन और ऑरेंज कलर का संगम बहुत ही प्यारा लग रहा है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Jewel Neckline Pink Blouse

ग्रीन साड़ी पर पहनने के लिए इस रेड ब्लाउज का डिजाइन भी कम नहीं है। इसे सबसे ज्यादा आकर्षक बनाता है इसके गले पर बना हुआ बहुत ही आकर्षक एंब्रॉयडरी डिजाइन। इसके साथ ही इसकी जो हाफ स्लीव्स हैं उन पर भी काफी सुंदर और मनमोहक कढ़ाई है। साथ ही ब्लाउज की नेक लाइन पर ग्रीन कलर की पाइपिंग से डिटेलिंग की गई है।

available on .saree.com

11. Striped Print Blouse

हरे रंग की साड़ी के ऊपर यह पॉट येलो कलर का ब्लाउज भी बहुत जंचेंगा। यह ब्लाउज वैसे तो बहुत सादा सा है लेकिन यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए काफी है। ब्लाउज की शॉर्ट स्लीव्स रखी गई हैं। ऐसे ब्लाउज और ग्रीन कलर की साड़ी पर आप केवल हल्की-फुल्की ज्वेलरी पहन कर भी आकर्षक लग सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Off Shoulder Golden Blouse

यह गोल्डन ब्लाउज भी बहुत डीसेंट है। इस ब्लाउज का जो ऑफ शोल्डर डिजाइन है वह इसे काफी ज्यादा शानदार बना रहा है। इस ब्लाउज का फैब्रिक बहुत चमकीला है और रात के समय अगर आप किसी फंक्शन में ग्रीन साड़ी पर इसे पहनती हैं तो आप बहुत आकर्षक लगेंगीं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Bell Sleeves Blouse

बेल स्लीव्स डिजाइन में बना हुआ यह ब्लाउज बहुत अद्भुत है जो आपकी हरी साड़ी को काफी शानदार बना सकता है। मैरून रंग के ब्लाउज पर काफी सुंदर हैंड प्रिंट वर्क किया गया है। इसके साथ ही ब्लाउज की जो बेल स्लीव्स हैं उन पर और गले पर डार्क ब्लू कलर का फ्रिल डिजाइन है।

available on houseofblouse.com

14. Green And Blue Blouse

ग्रीन और ब्लू रंग के संगम से बना हुआ यह ब्लाउज हरी साड़ी के संग काफी जंचेंगा। ब्रोकेड से बने हुए इस ब्लाउज के गले पर गोल्डन कलर की डिटेलिंग है। ब्लू फैब्रिक के ऊपर हरे रंग का कपड़ा लगाकर डिजाइन बनाया गया है। इसकी शॉर्ट स्लीव्स हैं जिन पर नीचे की तरफ अत्यंत सुंदर डिजाइन है। क्रिस्टल, गोल्ड बीड्स और जरी वर्क से सजा हुआ यह ब्लाउज शादी या फिर रिसेप्शन में पहनने के लिए अत्यंत प्यारा है।

available on houseofblouse.com

15. Round Neck Red Blouse

आर्ट सिल्क फैब्रिक से बना हुआ यह ब्लाउज भी ग्रीन साड़ी पर पहनने के लिए बढ़िया है। रेड कलर के इस ब्लाउज का गला गोल है और उस पर धागे से काफी सुंदर एंब्रॉयडरी की गई है। ब्लाउज के पीछे भी कढ़ाई है और पूरे ब्लाउज पर छोटी-छोटी गोल्डन और ग्रीन रंग की बूटियां बनी हुई हैं। इस ब्लाउज के साथ आप मोतियों और स्टोन की ज्वेलरी पहनेंगी तो आपका लुक बेहद आकर्षक लगेगा।

available on Saree.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago