अधिकतर महिलाओं को साड़ी पहनना खूब पसंद होता है और काले रंग की साड़ियां तो लगभग हर महिला की पहली पसंद है। काली साड़ियों की ये विशेषता होती है कि इन्हें आप किसी भी अवसर में पहनकर जा सकती हैं। यह साड़ियां हर आकार और लंबाई की महिलाओं पर काफी खिलती हैं।
अगर आपका वजन ज्यादा है, तब भी आप काले रंग की साड़ियां बेझिझक पहन सकती हैं, क्योंकि काला रंग आपके वजन को कम दिखाता है। यानी कि आप अपने शरीर के एक्स्ट्रा फैट को इन साड़ियों के जरिए छिपा सकती हैं।
इसके अलावा काले रंग की साड़ियों के साथ आप अलग रंग और स्टाइल के ब्लाउज पहनकर, इनसे अलग-अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं। आज हम आपके सामने पेश करेंगे कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइंस जिन्हें आप अपने काले रंग की साड़ियों के साथ पेयर करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
1. Stylish Bell Sleeves Blouse
अन्य महिलाओं से अगर हटकर दिखना चाहती हैं, तो आप इस ब्लाउज डिजाइन को पहन सकती हैं। यह एक ब्लैक कलर का ब्लाउज डिजाइन है जो बेल स्लीव्स के साथ आता है। इसके स्लीव्स में ट्रांसपेरेंट फैब्रिक लगाया गया है जो इसे स्टाइलिश बनाता है। इस ब्लाउज को पहनकर आप मॉडर्न लुक पा सकती हैं।
2. Pink Blouse With Keyhole Neckline
इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप किसी भी फैब्रिक में तैयार करवा सकती हैं। गुलाबी रंग के इस ब्लाउज का फैब्रिक सिंपल रखा गया है। इसकी आस्तीन में फ्रिल डिजाइन बनाए गए हैं जिसे पहनकर आप काफी ट्रेंडी दिखने वाली हैं। यह ब्लाउज, प्रिंटेड बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी के साथ काफी अच्छी दिखेगी।
3. Printed Blouse For Black Saree
पेश है ब्लैक कलर का यह ब्लाउज डिजाइन जिसमें खूबसूरत प्रिंट्स बने हुए हैं। साड़ी के बैक में डोरियां लगाई गई हैं जिनमें खूबसूरत लटकन लगाए गए हैं, यह पहनने पर आपको रेट्रो लुक देगा। आप इस ब्लाउज को हैवी गहनों के साथ पहनकर रेट्रो लुक पा सकती हैं।
4. Black Blouse With Gota Work
ब्लैक कलर का यह सिंपल ब्लाउज डिजाइन कॉटन की साड़ियों पर काफी खूबसूरत लगेगा। इस ब्लाउज में बोट नेक बनाया गया है। साथ ही, इसमें गोल्डन गोटा वर्क किया गया है। अगर आपके पास गोल्डन बॉर्डर वाली कोई ब्लैक साड़ी है तो आप उसके साथ इसे मैच करके पहन सकती हैं।
5. White Net Sleeves Blouse
अगर आप ब्लैक साड़ी के साथ मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं, तो यह साड़ी आपके लिए बढ़िया रहेगी। वाइट कलर के इस ब्लाउज में आपको फूलों के छोटे-छोटे खूबसूरत प्रिंट्स मिलेंगे। इसके साथ ही, इसके स्लीव्स को नेट फैब्रिक में बनाया गया है जो कि दिखने में काफी खूबसूरत और यूनिक लग रहा हैं। यह ब्लाउज डिजाइन काले रंग की साड़ियों के अलावा आप लाल, पीले, गोल्डन जैसे कई रंग की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
6. V-Necck Blouse With Golden Work
नेट फैब्रिक से बना हुआ यह काफी खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन है। इसके स्लीव्स में शिमरी वर्क किया गया है। वहीं इसके नेक में खूबसूरत लेसवर्क किया गया है। इस तरह के ब्लाउज पार्टी वियर नेट फैब्रिक की साड़ियों के साथ काफी खूबसूरत दिखते हैं। इस ब्लाउज को आप पार्टी, शादी-ब्याह जैसे विशेष अवसरों में पहन सकती हैं।
7. Off Shoulder Black And Golden Blouse
आपकी डिजाइनर साड़ियों के लिए पेश है, यह खूबसूरत डिजाइनर ब्लाउज। ब्लैक और गोल्डन कलर के इस ब्लाउज में आपको स्क्वायर डिजाइंस देखने को मिलेंगे। इस ब्लाउज को आप सिर्फ अपनी ब्लैक साड़ियों के साथ ही नहीं, बल्कि ब्लैक या गोल्डन लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं।
8. Black And Red Modern Design Blouse
यह एक खूबसूरत कोल्ड शोल्डर ब्लाउज है जिसमें रेड और ब्लैक फैब्रिक का खूबसूरत संगम पेश किया गया है। आप चाहे तो इसके साथ गोल्डन और ब्लैक कलर का फैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। इसे आप जॉर्जेट, आर्ट सिल्क, कॉटन की ब्लैक साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
9. Traditional Embroidered White Blouse
ब्लाउज के ऐसे अनूठे डिजाइन काफी कम देखने को मिलते हैं। इस ब्लाउज को आप सूती के कपड़े पर बनाएंगे तो बेहतर रहेगा। ब्लाउज के बॉर्डर पर लगा यह साड़ी के समरूप मैचिंग लेस एक नया लुक देता है। इसमें रंग-बिरंगे धागों की एंब्रॉयडरी पेश की गई है। इसके साथ ही ब्लाउज के बॉर्डर में किया गया मिरर वर्क इसे काफी आकर्षक बना रहा है। इस तरह के ब्लाउज नवरात्रि, त्यौहार, व्रत, पूजा आदि में पहनने के लिए उपयुक्त है।
10. Red Embroidered Blouse
इस पूरे ब्लाउज में आपको सिर्फ एंब्रॉयडरी ही नजर आएगी। इसके बैक में एक राउंड शेप कट डिजाइन बनाया गया है। जो महिलाएं ज्यादा बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती, वे इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। इसके स्लीव्स और नेक में लेस वर्क किया गया है। आप इसके पीठ पर राउंड के अलावा ट्रायंगल शेप में भी डिजाइन बना सकती हैं जो कि काफी आकर्षक लगेगा।
11. Backless Maroon Blouse
यह ब्लाउज डिजाइन सिंपल होने के साथ ही काफी आकर्षक भी है। इसे मरून रंग के सिंपल कपड़े पर बनाया गया है। आप इस ब्लाउज डिजाइन को सिल्क, आर्ट सिल्क, कॉटन, जॉर्जेट जैसे फैब्रिक्स पर बना सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन उन महिलाओं को खूब पसंद आएगा जो कि बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। इसमें डोरियां दी गई हैं, इन डोरियों पर आप लटकन भी लगवा सकती हैं। इसके साथ ही इसके पीठ पर बना यह नॉट काफी अनोखा है।
12. Red And Black Blouse
यह ब्लाउज डिजाइन सिंपल साड़ियों में जान डाल देगा। इसे आप नेट फैब्रिक पर भी तैयार कर सकती हैं। यह दिखने में काफी क्लासी भी लगेगा। सिंपल साड़ियों के साथ पहनने पर यह ब्लाउज काफी खूबसूरत और परफेक्ट लुक देगा।
13. High Neck Blouse
आजकल ऑफिस वियर के रूप में हाई नेक ब्लाउज काफी प्रचलन में हैं। यह ब्लाउज का बेहद खास डिजाइन है जिसे एक सिंपल फैब्रिक के साथ बनाया गया है। आप इसे अपनी सभी सिंपल साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं। यह सिर्फ ब्लैक साड़ियों के साथ ही नहीं, बल्कि हर रंग की साड़ी के साथ खूबसूरत दिखेगी। इस तरह के ब्लाउज को आप आसानी से रोजाना पहन सकती हैं। इन्हें धोना भी काफी आसान होता है और ये सूख भी काफी जल्दी जाती हैं।
14. Grey Belt Style Blouse
यह ब्लाउज काफी हद तक सेलिब्रिटी लुक देता है। इस डिजाइनर ब्लाउज में नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें बेल्ट भी अटैच किया गया है। यह दिखने में काफी ज्यादा रॉयल लग रहा है। आप चाहें तो इसे बोट नेक में बनवा सकती हैं।
15. Red Blouse With Beautiful Golden Work
पार्टी में अगर आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो इस ब्लाउज को अपनाएं। चमकदार गोल्डन वर्क किया हुआ यह ब्लाउज नेट फैब्रिक के मेल से बनाया गया है। इस ब्लाउज को अगर आप किसी हैवी साड़ी के साथ पहनती हैं तो आप किसी भी पार्टी में आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी। रेड कलर के इस ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर की साड़ियों का कॉम्बिनेशन काफी खूबसूरत लगता है।
प्रातिक्रिया दे