इतने चाव से हम साड़ियां खरीदते हैं, पर उनके ब्लाउज को सिलवाने की बात आती है तब शुरू होता है कशमकश और बहुत सारे सवाल। ब्लाउज की कटाई कौन सी बेस्ट लगेगी? यह वाली या वो वाली? मिसेस शर्मा ने हाल ही में एक नया जानदार स्टाइल का ब्लाउज का स्टाइल बनवाया था? वैसा ही बनवाएं? या फिर कुछ और?
आपकी दुविधा खतम करने के लिए लीजिये फिर पेश हैं – ५ एक्सपर्ट दर्जी, ५ ब्लाउज कटाई स्टाइल, ५ वीडियो।

हमेशा से ही देखा गया है की इस बात को लेकर हर दर्जी से बहस होती है कि कभी बाहें छोटी हो गई , ढीला सील गया , और वगैरह वगैरह। पर आप चिंता मत कीजिये इस लेख में हम लेकर आये है आपके लिए यूट्यूब से चुने हुए ऐसे बेहतरीन विडियो जो आपको ब्लाउज की कटाई आसानी से सीखा देंगे। इसे देखने के बाद आपके लिए ब्लाउज सिलना जैसे दाएं हाथ का काम होगा।
१. कटोरी ब्लाउज कटिंग
कटोरी ब्लाउज ब्लाउज की एक ऐसी डिज़ाइन है जो आमतौर पर सभी महिलाये पसंद करती है। यह स्टाइल का ब्लाउज पहनने में काफी आरामदायक होता है और दिखने में भी अच्छा दिखता है।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे वीडियो देख सकते है। यह वीडियो रिदा टेलरिंग द्वारा अपलोड किया गया है जिसमे आपको ब्लाउज का मेज़रमेंट (नाप) कैसे ले , और उसके अनुसार कटोरी ब्लाउज की कतई कैसे की जाये यह बहुत अच्छी तरीके से बताया गया है।
२.सादा ब्लाउज कटाई
कुछ लोगो को सादा ब्लाउज बहुत पसंद आता है – उन लोगो के लिए यह खास विडियो है। इसमें आपको सादे ब्लाउज की कटाई से लेकर उसको सिलाई कैसे करे यह भी बताया गया है।
अनुज कुमार द्वारा उपलोडेड यह वीडियो काफी उपयोगी है।
३. पैडेड या गद्दे लगे हुए ब्लाउज की कटाई
शरीर को सुडौल दर्शाने के लिए बहुत से लोग इस प्रकर के ब्लाउज का भी चयन करते है। इस वीडियो में चाहत फैशन गुरु द्वारा बहुत ही आसान तरीके से यह बताया गया है की कैसे कटाई की जाये।
४. प्रिंसेस कट ब्लाउज की कटाई
आजकल सबसे ज्यादा चलन में है यह प्रिंसेस कट ब्लाउज। ज्यादातर लड़कियों की पहली पसंद है यह।
इस वीडियो में आपको आसान स्टेप्स के द्वारा प्रिंसेस कट ब्लाउज की कटाई बताई जा रही है।
५. चार टक्स ब्लाउज कटिंग
यह सादा ब्लाउज का ही एक प्रकार है जिसमे चार जगह से टक्स दिए जाते हैं।
प्रातिक्रिया दे