एक सुंदर साड़ी और ब्लाउज की जुगलबंदी ही तो भारतीय नारी के पारंपरिक परिधान का मूलभूत सिद्धान्त है। ब्लाउज के डिजाइन में में ३ चीज़ें मूल हैं – गले का डिजाइन, ब्लाउज के पीठ वाली तरफ का स्टाइल और ब्लाउज की बाजूओं का डिजाइन। आज के इस चित्रलेख में हम ब्लाउज के बैक साइड, यानि की पीठ वाले भाग के डिजाइन पर गौर फरमाएंगे।
यह पहला डिजाइन देख ही आप का दिल खुश हो जाएगा। पार्टी वियर के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। अत्यंत खूबसूरत लगेगा।
वाउ! इस ब्लाउज के पीठ का डिजाइन तो ऐसा है कि कोई भी महिला ताकती ही रह जाये। साथ में अगर ऐसे ही आप भी बालों में डाल लेंगी फूलों का एक जुड़ा, तो फिर देखिये तारीफ़ करने वालों की कैसे लाइन लगती है!
ब्लाउज़ बैक का यह अगला डिजाइन बिलकुल सिम्पल अंदाज़ में है, पर फिर भी बेहद खूबसूरत लग रहा है।
किसी शादी-विवाह के समारोह में आपकी दमकती साड़ी को अधिक रिच लूक देगा ब्लाउज का यह अंदाज़। सुनहरी साड़ी के साथ कांट्रास्ट करता हुआ यह लाल रंग का ब्लाउज अत्यधिक मनमोहक लग रहा है। आप भी इसी तरह ब्लाउज और साड़ी को कांट्रास्ट करते हुए चुनें।
चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट
डार्क कलर, विशेष कर ग्रे कलर की साड़ी पर खूब जँचेगा यह ब्लाउज। इसे दिन में मत पहनिएगा, यह अंदाज़ कृत्रिम रोशनी में ही आकर्षक लगेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Nice