एक सुंदर साड़ी और ब्लाउज की जुगलबंदी ही तो भारतीय नारी के पारंपरिक परिधान का मूलभूत सिद्धान्त है। ब्लाउज के डिजाइन में में ३ चीज़ें मूल हैं – गले का डिजाइन, ब्लाउज के पीठ वाली तरफ का स्टाइल और ब्लाउज की बाजूओं का डिजाइन। आज के इस चित्रलेख में हम ब्लाउज के बैक साइड, यानि की पीठ वाले भाग के डिजाइन पर गौर फरमाएंगे।
1. ब्लाउज बैक का स्टाइलिश नया अंदाज़
यह पहला डिजाइन देख ही आप का दिल खुश हो जाएगा। पार्टी वियर के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। अत्यंत खूबसूरत लगेगा।
2. प्रकृति के सौन्दर्य से प्रेरित ब्लाउज के बैक साइड का मनमोहक रूप
वाउ! इस ब्लाउज के पीठ का डिजाइन तो ऐसा है कि कोई भी महिला ताकती ही रह जाये। साथ में अगर ऐसे ही आप भी बालों में डाल लेंगी फूलों का एक जुड़ा, तो फिर देखिये तारीफ़ करने वालों की कैसे लाइन लगती है!
3. सिम्पल एंड स्वीट
ब्लाउज़ बैक का यह अगला डिजाइन बिलकुल सिम्पल अंदाज़ में है, पर फिर भी बेहद खूबसूरत लग रहा है।
4. डबल हुक स्टाइल ब्लाउज बैक
5. बोल्ड एंड स्टाइलिश ब्लाउज़ बैक डिजाइन
6. रिच लूक के लिए चुनें यह अंदाज़
किसी शादी-विवाह के समारोह में आपकी दमकती साड़ी को अधिक रिच लूक देगा ब्लाउज का यह अंदाज़। सुनहरी साड़ी के साथ कांट्रास्ट करता हुआ यह लाल रंग का ब्लाउज अत्यधिक मनमोहक लग रहा है। आप भी इसी तरह ब्लाउज और साड़ी को कांट्रास्ट करते हुए चुनें।
7. हाफ जाकेट से प्रेरित ब्लाउज़ का पीठ वाला भाग
8. बटन और ‘बो’
9 फिश शेप ब्लाउज़ बैक
10. सुंदर कढ़ाई युक्त ब्लाउज का बैक डिजाइन
चित्र श्रेय: पिंटेरेस्ट
डार्क कलर, विशेष कर ग्रे कलर की साड़ी पर खूब जँचेगा यह ब्लाउज। इसे दिन में मत पहनिएगा, यह अंदाज़ कृत्रिम रोशनी में ही आकर्षक लगेगा।
Kamal
Nice