खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए ऐसी कई ड्रेस हैं जिन्हें महिलाएं आजमाती रहती हैं। सलवार-सूट, वन पीस ड्रेस, जंप-सूट जैसी ना जाने कितनी ड्रेस हैं जो महिलाओं को काफी पसंद आता है। लेकिन इन सब में एक ऐसी परिधान भी है जिसे हर महिला की पहली पसंद माना जाता है और वो परिधान है साड़ी।
साड़ी ऐसा आउटफिट है जो हर महिला पर खूब जचता है। वहीं साड़ी का रंग अगर ब्लैक हो, तो फिर इसकी बात ही कुछ अलग हो जाती है। वैसे भी ब्लैक ऐसा कलर है जो हर किसी के लुक को निखार देता है क्योंकि ब्लैक कलर हर बॉडी टाइप के साथ आसानी से मैच हो जाता है। काली साड़ी ऐसा परिधान है जिसके साथ अगर आप सही मेकअप करें, तो फिर ये आपके लुक में गजब का निखार ला देगा और आप बला की खूबसूरत नज़र आएंगी।
आइये आपको बताते हैं कि काली साड़ी के साथ आपको किस तरह का मेकअप करना चाहिए ताकि आप भीड़ में भी अलग नज़र आएं।
कम मेकअप से निखारें लुक

जब आप काली साड़ी पहनती हैं तो बहुत मामूली सा मेकअप ही आपके लुक को निखार देगा। काली साड़ी में हेवी मेकअप करने से बचें क्योंकि इस ड्रेस में खूबसूरती तभी निखर कर आएगी जब आपकी त्वचा पर मेकअप की परत नहीं दिखेगी। इसके लिए सबसे पहले चेहरे पर मॉइश्चराजर लगाएं।
एक बार जब मॉइश्चराइजर सेट हो जाए तो फिर फाउंडेशन की बहुत पतली सी परत लगाएं और उसे ब्यूटी स्पॉन्ज की मदद से ब्लेंड कर लें। ध्यान रखें कि फाउंडेशन बहुत गहरा या हल्का होने के बजाए आपके स्किन कलर से मिलता-जुलता हो।
कॉन्टूरिंग का रखें ध्यान
काली साड़ी के साथ फेस पर कॉन्टूरिंग और हाईलाइटिंग का खास ध्यान ज़रूर रखें। इससे आपकी जॉलाइन उभरी हुई नज़र आएगी, चिन पतला दिखेगा और चेहरे को बेहतर शेप मिलेगा। लुक को और ज़्यादा निखारने के लिए गालों पर बहुत हल्का सा ब्लश लगाएं।
आई मेकअप का रखें खास खयाल
काली साड़ी के साथ स्मोकी आई लुक सबसे ज्यादा जचता है। खासतौर से जब बात नाइट पार्टी की हो तो स्मोकी आई लुक बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। आप चाहें तो स्मोकी आई लुक पाने के लिए काजल को आईशैडो की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। ऊपर और नीचे की वाटरलाइन पर भी काजल लगाना ज़रूरी है।
आईब्रो को भरना ज़रूरी

गौर से देखने पर आप पाएंगी की आइब्रो में कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जहां बाल कम होने की वजह से त्वचा नज़र आती है। लुक को निखारने के लिए इन हिस्सों का भरा जाना ज़रूरी होता है। हल्के हाथों से आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें और अपनी आईब्रोज़ को बेहतर शेप दें।
लिपस्टिक से निखर जाएगा ओवरऑल लुक
काली साड़ी के साथ न्यूड लिपिस्टिक ही सबसे ज़्यादा जचता है। अगर आप दिन की पार्टी में शामिल हो रही हैं तो हल्के पिंक या ऑरेंज कलर की लिपस्टिक इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर पार्टी रात के वक्त है तो आप रेड या मैजेंटा कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। बेहतर होगा कि आपकी अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही लिपस्टिक का चयन करें।
बिंदी और जूड़े से कंपलीट करें लुक
काली साड़ी के साथ अगर आप काले रंग की बिंदी लगाती हैं तो इससे आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी। काली साड़ी में आप चाहें तो बालों को खुला रख सकती हैं या फिर एक सुंदर सा जूड़ा बनाकर अपनी लुक को कंपलीट कर सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे