Categories: Uncategorized @hi

ब्लैक हेड्स हटाने के कारगर घरेलू उपाय

ब्लैक हेड्स प्रदूषण और चेहरे की उचित साफ़-सफ़ाई के बिना हो जाते हैं. कैसे घरेलू उपायों से ब्लैक हेड्स साफ़ किये जा सकतें हैं, जानिये इस लेख में.

ब्लैक हेड्सब्लैक हेड्स

ब्लैक हेड्स दरअसल छोटे-छोटे डार्क स्पॉट्स है, जो कि रोम छिद्र में तेल और अन्य अशुद्धियों के भर जाने के कारण होते हैं. यह आमतौर पर नाक व इसके आसपास के क्षेत्र में पाये जाते हैं. यह चेहरे की खूबसूरती को कम करने के साथ अन्य कई त्वचा सम्बन्धी समस्याओं को भी न्योता देते हैं. इसलिए, इन ब्लैक हेड्स को हटाने के लिए हम यहॉ पर कुछ आसान, घरेलु नुस्खे बता रहें हैं-

 

एप्पल साईडर विनेगर व मिंट टोनर 

एप्पल विनेगर व पुदीने की पत्तियों को मिलाकर छोटी बोतल में भरकर एक सप्ताह तक रख दें. इसके बाद इस मिश्रण में एक कप पानी मिलाकर ठंडा करने के लिये फ्रिज में एक सप्ताह के लिए रखें. फिर इसे रात में चेहरे को धोने के बाद रूई की मदद से लगाने से ब्लैक हेड्स की परेशानी काफी हद तक दूर हो जाती है।  

 

भाप (स्टीम) लें 

भाप या स्टीम लेने से चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं, जिससे चेहरे की अंदरूनी सतह तक सफाई हो जाती है. इससे चेहरे पर होने वाले ब्लैक हेड्स भी निकल जाते हैं और चेहरा कोमल व मुलायम होता है. इसके लिए एक बाउल में गर्म पानी लेना होता है, फिर नर्म टॉवल से चेहरे को ढक्‍कर 5 से 10 मिनट तक भाप लेने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें व टॉवल से चेहरे को पोंछ लें. इस प्रयोग को सप्ताह में कई बार करने से यह समस्या हल हो जातीं है.

 

बेकिंग सोडा पेस्ट

 

बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इस तरह करने से ब्लैक हेड्स कम होने लगते हैं व नियमित इस्तेमाल से धीरे-धीरे पूरी तरह मिट भी जाते हैं. मगर इसे लगाने के बाद चेहरे पर नमी बरकरार रखने के लिये मॉइस्चराइज़र का प्रयोग भी करें.

 

ग्रीन टी 

हरी चाय  (ग्रीन टी) में मौजूद विटामिन्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में व त्वचा के रोम छिद्रो को खोलकर ब्लैक हेड्स को दूर करने में मदद करता है. इसके लिये एक कप गर्म पानी में दो चम्मच ग्रीन टी को मिलाए तथा गुनगुना होने पर इस मिश्रण को ब्लैक हेड्स पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो कर मॉइस्चराइज़र लगाएं.

 

हल्दी 

 

हल्दी एक महत्त्वपूर्ण मसाला होने के साथ ही अपने चमत्कारी औषधीय गुणों के लिये काफी प्रसिद्ध है. ये एक नैचुरल एंटीबायोटिक की तरह काम करती है, जिसका इस्तेमाल ब्लैक हेड्स की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिये हल्दी पाउडर को पानी या नारियल के तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र में लगाकर 15 से 20 मिनट के बाद गुनगुने व साफ पानी से धो लें.

 

मुल्‍तानी मिट्टी 

मुल्‍तानी मिट्टी में 60 से अधिक प्राकृतिक खनिज पाये जाते है, जो त्वचा सम्बन्धी समस्याओं से निजात पाने में काफी मददगार होते हैं. यह चेहरे के अतिरिक्त तेल व रोम छिद्र में मौजूद अशुद्धियों को दूर कर नैचुरल ग्लो प्रदान करती है. ब्लैक हेड्स को हटाने में यह काफी कारगर है, इसके लिए मुल्‍तानी मिट्टी को पानी या एप्पल विनेगर में मिलाकर पेस्ट बनाएं व इस पेस्ट को चेहरे पर 25 से 30 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. बेहतर परिणाम के लिए इस प्रयोग को सप्ताह में दो से तीन बार दोहराएं. 

 

इस तरह आप इन सरल उपायों से ब्लैक हेड्स से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं.

शिखा जैन

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago