Fashion & Lifestyle

बेहद खूबसूरत बैक डिज़ाइन वाले काले रंग के ब्लाउज़

साड़ी को सुंदर बनाने में ब्लाउज का सबसे बड़ा योगदान होता है। ब्लाउज बनाते समय सबसे बड़ा प्रश्न यह होता है कि उसका बैक डिजाइन कैसा रखा जाए ? लेकिन अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए काले रंग में बेहद ही खूबसूरत बैक डिज़ाइन लेकर आए हैं। ये डिज़ाइन काले रंग पर तो सुंदर दिखाई देते ही हैं लेकिन आप इन्हें किसी अन्य रंग का इस्तेमाल कर भी बनवा सकती हैं।

1. Kala Ghoda Back Design

यह काले रंग का ब्लाउज उन महिलाओं के लिए हैं जिन्हें अपने ब्लाउज़ के पीछा का गला बहुत ज्यादा डीप रखना नहीं पसंद होता है। इस ब्लाउज में वाइट और गोल्डन कलर की लाइनिंग बनाई गई है। ब्लाउज में गोल्डन कलर का घोड़ा बनाया गया है जो ब्लाउज को सबसे हटकर दिखाई देने में मदद करेगा।

2. Double Cut Out Back Design

यह ब्लैक कलर का ब्लाउज किसी भी प्रिंट का इस्तेमाल कर कॉटन फ़ैब्रिक से बनाया जा सकता है। यह ब्लाउज आगे से कॉलर नेक में बनाया गया है और पीछे की तरफ कॉलर के नीचे डबल कट में पत्ती और त्रिभुज की डिजाइन की गई है। इस तरह के शेप कट आउट ब्लाउज़ हाइ नेक ब्लाउज़ के संग बनवाए जा सकते हैं।

3. Deep Leaf Shape Back Design

यह ब्लैक कलर का ब्लाउज डीप लीफ शेप में बनाया गया है। इसमें गोल्डन कलर की पाइपिंग की गई है और लीफ पाटेर्ण के नीचे गोल्डन कलर के 3 बटन लगाए गए है। ब्लाउज में गोल्डन कलर के फूलों का वर्क किया गया है जिससे इसे आप उन सभी साड़ियों के संग पहन सकती हैं जिनमें सुनहरी कारीगरी की गई हो।

4. Vertical Cut Back Knot Design

यह काले कलर का ब्लाउज आपको डिज़ाइनर लूक देने वाला है। ब्लाउज में गोल्डन कलर के चेक्स बनाए गए है। ब्लाउज में वर्टिकल कट देकर नीचे नॉट डिजाइन की गई है जो काफ़ी सुंदर है।आप इस ब्लाउज को अपनी स्पेशल साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

5. Double Knot Back Design

यह ब्लैक कलर का ब्लाउज डबल डिज़ाइन देकर बनाया गया है। ऊपर का गला वी आकार का उसके नीचे का गला चौकोर आकार का बनाया गया है जो काफ़ी स्टाइलिश लुक दे रहा है। प्लेन फ़ैब्रिक से आप इस तरह के सुंदर डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ तैयार कर सकती हैं।

6. Cross Strip Back Neck Design

स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन में ये डिज़ाइन बेहद ही खास है। ब्लाउज़ का गला पत्ती आकार का बनाया गया है और नीचे क्रॉस स्ट्रिप बेक डिजाइन की गई है जो ब्लाउज को काफी एट्रेक्टिव बना देती है। इस ब्लाउज़ में आप चाहें तो आस्तीन भी लगवा सकती हैं।

7. Embroidered Back Design

यह ब्लैक ब्लाउज फ़ैन्सी होने के संग ही डिज़ाइनर भी है। ब्लाउज का गला उल्टे हार्ट शेप में बनाया है और त्रीभूजाकर शेप में मल्टीकलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है। यदि आप इसे सिम्पल साड़ी पर पहनते हैं तो यह आपकी साड़ी को काफ़ी सुंदर लूक दे सकता है।

8. Potli Button Back Design

यह ब्लैक कलर का ब्लाउज पेक गले का बनाया गया है। ब्लाउज में पोटली बटन देकर बैक की डिजाइन की गई है जो काफ़ी सुंदर है। इस तरह के अद्भुत डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ के संग आपकी साड़ी की शोभा दुगनी हो जाएगी।

9. Pot Shape Back Design

इस ब्लाउज का गला पॉट(मटके) शेप में बनाए गया है जो काफ़ी सुंदर है। ब्लाउज के गले की डिजाइन में गोल्डन मोतियों की की लेस लगाई है इसे काफ़ी शानदार बना रही है। ब्लाउज में डबल डोरी लगाई गई है जो ब्लाउज की फिटिंग ठीक करने के काम आएगी और इस डोरी में लटकन लगा दिए जाए तो यह इस ब्लाउज़ को फ़ैन्सी लूक देगी।

10. U Shape Back Design

यह ब्लाउज आगे से कॉलर नेक डिज़ाइन में बनाया गया है और पीछे कॉलर के नीचे यू आकार का गला बनाया है। काले रंग के ब्लाउज में गुलाबी रंग की पाइपिंग की गई है जो इसे काफी आकर्षित बना रही है। आप इस ब्लाउज को अपनी रेशमी साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

11. Leaf Shape Back Design

यह ब्लैक ब्लाउज धारीदार डिजाइन का है। ब्लाउज का बैक साइड का गला बोट नेक शेप का है और बोट नेक के नीचे लिफ शेप बनाया गया है और इसमें दो बटन भी लगाए गए हैं। इस ब्लाउज को आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं और प्रिंटेड साड़ी के संग भी इसे पहना जा सकता है।

12. Patch Work Blouse Design

यह ब्लैक कलर का चेक्स प्रिंट ब्लाउज है। इस ब्लाउज को पैच वर्क में डिजाइन किया गया है। यह ब्लाउज का पीछे से हाइ नेक बनाया गया है। इस ब्लाउज में येलो कलर का पैच लगाया गया है। ब्लाउज के आस्तीन पर भी आपको पैच वर्क देखने को मिलेगा जो ब्लाउज को काफी आकर्षक बना रहा है।

13. Multicolor Back Design Blouse

यह ब्लैक कलर का ब्लाउज काफ़ी फैंसी तरह से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज के बैक साइड में मल्टी कलर का डिजाइन किया गया है जो इसे आकर्षित बना रहा है। आप इस ब्लाउज को किसी भी सिम्पल साड़ी के साथ पहन कर अपने लूक में चार चाँद लगा सकती हैं।

14. Triangular Back Design

यह ब्लाउज डबल गले का बनाया गया है। ब्लाउज आगे से बोट नेक शेप का है और उसके नीचे ट्राइएंगुलर की होल बनाया गया है। त्रिभुज के ठीक ऊपर की ओर गोल्डन कलर के बटन भी लगाए गए हैं जो इसे काफ़ी सुन्दर बना रहे है।

15. Back Blouse Design For High Neck

यह ब्लैक हाई नेक ब्लाउज है। ब्लाउज में हाई नेक के साथ ही त्रिभुज आकार का डिजाइन बनाया गया है जो ब्लाउज को काफी आकर्षित बना रहा है। यह ब्लाउज आपको काफी फैंसी व सुंदर लुक देगा। इस ब्लाउज को पार्टीवियर साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago