साड़ी को सुंदर बनाने में ब्लाउज का सबसे बड़ा योगदान होता है। ब्लाउज बनाते समय सबसे बड़ा प्रश्न यह होता है कि उसका बैक डिजाइन कैसा रखा जाए ? लेकिन अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए काले रंग में बेहद ही खूबसूरत बैक डिज़ाइन लेकर आए हैं। ये डिज़ाइन काले रंग पर तो सुंदर दिखाई देते ही हैं लेकिन आप इन्हें किसी अन्य रंग का इस्तेमाल कर भी बनवा सकती हैं।
यह काले रंग का ब्लाउज उन महिलाओं के लिए हैं जिन्हें अपने ब्लाउज़ के पीछा का गला बहुत ज्यादा डीप रखना नहीं पसंद होता है। इस ब्लाउज में वाइट और गोल्डन कलर की लाइनिंग बनाई गई है। ब्लाउज में गोल्डन कलर का घोड़ा बनाया गया है जो ब्लाउज को सबसे हटकर दिखाई देने में मदद करेगा।
यह ब्लैक कलर का ब्लाउज किसी भी प्रिंट का इस्तेमाल कर कॉटन फ़ैब्रिक से बनाया जा सकता है। यह ब्लाउज आगे से कॉलर नेक में बनाया गया है और पीछे की तरफ कॉलर के नीचे डबल कट में पत्ती और त्रिभुज की डिजाइन की गई है। इस तरह के शेप कट आउट ब्लाउज़ हाइ नेक ब्लाउज़ के संग बनवाए जा सकते हैं।
यह ब्लैक कलर का ब्लाउज डीप लीफ शेप में बनाया गया है। इसमें गोल्डन कलर की पाइपिंग की गई है और लीफ पाटेर्ण के नीचे गोल्डन कलर के 3 बटन लगाए गए है। ब्लाउज में गोल्डन कलर के फूलों का वर्क किया गया है जिससे इसे आप उन सभी साड़ियों के संग पहन सकती हैं जिनमें सुनहरी कारीगरी की गई हो।
यह काले कलर का ब्लाउज आपको डिज़ाइनर लूक देने वाला है। ब्लाउज में गोल्डन कलर के चेक्स बनाए गए है। ब्लाउज में वर्टिकल कट देकर नीचे नॉट डिजाइन की गई है जो काफ़ी सुंदर है।आप इस ब्लाउज को अपनी स्पेशल साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
यह ब्लैक कलर का ब्लाउज डबल डिज़ाइन देकर बनाया गया है। ऊपर का गला वी आकार का उसके नीचे का गला चौकोर आकार का बनाया गया है जो काफ़ी स्टाइलिश लुक दे रहा है। प्लेन फ़ैब्रिक से आप इस तरह के सुंदर डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ तैयार कर सकती हैं।
स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन में ये डिज़ाइन बेहद ही खास है। ब्लाउज़ का गला पत्ती आकार का बनाया गया है और नीचे क्रॉस स्ट्रिप बेक डिजाइन की गई है जो ब्लाउज को काफी एट्रेक्टिव बना देती है। इस ब्लाउज़ में आप चाहें तो आस्तीन भी लगवा सकती हैं।
यह ब्लैक ब्लाउज फ़ैन्सी होने के संग ही डिज़ाइनर भी है। ब्लाउज का गला उल्टे हार्ट शेप में बनाया है और त्रीभूजाकर शेप में मल्टीकलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है। यदि आप इसे सिम्पल साड़ी पर पहनते हैं तो यह आपकी साड़ी को काफ़ी सुंदर लूक दे सकता है।
यह ब्लैक कलर का ब्लाउज पेक गले का बनाया गया है। ब्लाउज में पोटली बटन देकर बैक की डिजाइन की गई है जो काफ़ी सुंदर है। इस तरह के अद्भुत डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ के संग आपकी साड़ी की शोभा दुगनी हो जाएगी।
इस ब्लाउज का गला पॉट(मटके) शेप में बनाए गया है जो काफ़ी सुंदर है। ब्लाउज के गले की डिजाइन में गोल्डन मोतियों की की लेस लगाई है इसे काफ़ी शानदार बना रही है। ब्लाउज में डबल डोरी लगाई गई है जो ब्लाउज की फिटिंग ठीक करने के काम आएगी और इस डोरी में लटकन लगा दिए जाए तो यह इस ब्लाउज़ को फ़ैन्सी लूक देगी।
यह ब्लाउज आगे से कॉलर नेक डिज़ाइन में बनाया गया है और पीछे कॉलर के नीचे यू आकार का गला बनाया है। काले रंग के ब्लाउज में गुलाबी रंग की पाइपिंग की गई है जो इसे काफी आकर्षित बना रही है। आप इस ब्लाउज को अपनी रेशमी साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
यह ब्लैक ब्लाउज धारीदार डिजाइन का है। ब्लाउज का बैक साइड का गला बोट नेक शेप का है और बोट नेक के नीचे लिफ शेप बनाया गया है और इसमें दो बटन भी लगाए गए हैं। इस ब्लाउज को आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं और प्रिंटेड साड़ी के संग भी इसे पहना जा सकता है।
यह ब्लैक कलर का चेक्स प्रिंट ब्लाउज है। इस ब्लाउज को पैच वर्क में डिजाइन किया गया है। यह ब्लाउज का पीछे से हाइ नेक बनाया गया है। इस ब्लाउज में येलो कलर का पैच लगाया गया है। ब्लाउज के आस्तीन पर भी आपको पैच वर्क देखने को मिलेगा जो ब्लाउज को काफी आकर्षक बना रहा है।
यह ब्लैक कलर का ब्लाउज काफ़ी फैंसी तरह से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज के बैक साइड में मल्टी कलर का डिजाइन किया गया है जो इसे आकर्षित बना रहा है। आप इस ब्लाउज को किसी भी सिम्पल साड़ी के साथ पहन कर अपने लूक में चार चाँद लगा सकती हैं।
यह ब्लाउज डबल गले का बनाया गया है। ब्लाउज आगे से बोट नेक शेप का है और उसके नीचे ट्राइएंगुलर की होल बनाया गया है। त्रिभुज के ठीक ऊपर की ओर गोल्डन कलर के बटन भी लगाए गए हैं जो इसे काफ़ी सुन्दर बना रहे है।
यह ब्लैक हाई नेक ब्लाउज है। ब्लाउज में हाई नेक के साथ ही त्रिभुज आकार का डिजाइन बनाया गया है जो ब्लाउज को काफी आकर्षित बना रहा है। यह ब्लाउज आपको काफी फैंसी व सुंदर लुक देगा। इस ब्लाउज को पार्टीवियर साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…