हर महिला की अलमारी में ब्लैक ब्लाउज़ का होना लाज़मी है। ब्लैक ब्लाउज़ को आप लगभग हर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। किसी भी रंग के साथ ब्लैक ब्लाउज़ आसानी से मैच हो जाता है। यही कारण है कि कई महिलाएं बार-बार ब्लैक ब्लाउज़ बनवाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए खूबसूरत ब्लैक ब्लाउज़ का न्यू कलेक्शन लेकर आए हैं। भले ही आपके पास पहले से बहुत सारे ब्लैक ब्लाउज़ हो लेकिन यह सुंदर डिज़ाइनस देखने के बाद आपका एक और ब्लैक ब्लाउज़ बनवाने का मन जरूर करेगा।
फ्रंट वी शेप के बाद अब बैक स्टाइल में वी-शेप डिज़ाइन का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है। गोल्डन बटन से इसका लूक और भी शानदार हो गया है।
कॉलर नेक का यह पैटर्न बहुत ही युनीक लगता है। सिम्पल ब्लाउज़ को आप इस प्रकार कारीगरी कर डिज़ाइनर लूक दे सकती हैं।
हॉल्टर नेक डिज़ाइन और की-होल नेक लाइन का जबर्दस्त कॉम्बिनेशन। कोल्ड शोल्डर स्लीव ने इसे और भी मॉडर्न बना दिया है।
हाइ नेक के लिए बैक ब्लाउज़ का यह सबसे लेटैस्ट डिज़ाइन है। अगर आपके पास ब्लैक और गोल्डन कलर साड़ी है तो आप इस प्रकार का डिज़ाइन बनवा लें।
सिम्पल प्लेन साड़ी को स्टायलिश बनाने के लिए यह डिज़ाइन पर्फेक्ट है। और तो और इसे बनवाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी।
बारीक कारीगरी पर सुंदर लटकन की सौगात। इस डिज़ाइन को आप ग्रे, व्हाइट, ऑफ व्हाइट और क्रीम कलर की साड़ियों के साथ जरूर ट्राय कीजिए।
सिंगल कलर साड़ी के साथ यह डिज़ाइन बहुत प्यारा लगता है। आप चाहें तो इसे बिना नॉट स्टाइल के भी बनवा सकती है।
बोल्ड अवतार अपनाने के लिए यह डिज़ाइन बेस्ट चॉइस है। अपनी साड़ी के अनुसार आप इस पर लटकन का प्रयोग कर सकती है।
नॉट स्टाइल में एक और शानदार डिज़ाइन। चेक्स प्रिंट के साथ यह पैटर्न बहुत खूबसूरत दिखाई देगा।
बारिश की बूंदों की तरह बेफिक्र रहने वाली लड़कियों के लिए पेश है यह सुंदर डिज़ाइन। आप यह ब्लाउज़ नीचे दिए हुए लिंक से खरीद सकती हैं।
चाँद सितारों की चमक लिए पेश है यह पोम पोम स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन।
इस डिज़ाइन को आप दो तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर की होल डिज़ाइन में गोल्डन रंग का प्रयोग करेंगी तो यह ब्लाउज़ आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं, और अगर किसी विशेष साड़ी के लिए बनवाना है तो साड़ी के रंग के अनुसार बनवाएँ।
ऐसा डिज़ाइन जो आपको एक नई उड़ान देगा। अब वक़्त है पुरानी जंजीरों को तोड़ खुले आसमान में उड़ने का। यह ब्यूटीफूल कॉटन ब्लाउज़ सिम्पल है और स्टायलिश भी।
आगे की ओर बंद और तंग गले के लिए आप पीछे इस प्रकार का डिज़ाइन बनवा सकती है।
फैंसी फ्लावर शेप डिज़ाइनर ब्लाउज़। शादी-ब्याह या फिर किसी भी खास फंक्शन में पहनने के लिए आप यह डिज़ाइन जरूर ट्राय करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Beautiful designs like it👍
Beautiful
Nice
U Shape Black Blouse Design 1 pc Backless Black Blouse Design 1 pc
Great
5th one knot styl i liked how may i get the same.