सलमान खान के सुपरहिट रियालिटी शो बिग बॉस का पहला प्रोमो यूट्यूब पर आ चुका है और इस शो के फैन्स इस सीजन में कौन से सेलिब्रिटी बिग बॉस के घर में रहेंगे, यह जानने के लिए बेताब है. चंद दिनों पहले ही अंतिम प्रतियोगियों की सूची घोषित की गई है. तो चलिए जानते हैं बिग बॉस 11 में दिखने वाले मशहूर हस्तियों में कौन-कौन शामिल है.
अभिषेक मलिक
27 साल के अभिषेक 2009 में मिस्टर दिल्ली और 2010 में मिस्टर पुणे रह चुके हैं. कलर्स टीवी पर आने वाले शो ‘चाल-शह और मात’ में वह लीड रोल में दिखाई दिए थे. एमटीवी का लोकप्रिय शो ‘कैसी है यह यारियां’ में वह विलेन के रुप में देखे गए थे. साथ ही में वह एमटीवी स्प्लिट्सविला में भी दिखे थे.
नंदीश संधू
यह एक जाने-माने मॉडल और टेलीविजन एक्टर है. नंदिश ने अपने करियर की शुरुआत मॉडेलिंग से की, लेकिन उन्हें बड़ा ब्रेक मिला उतरन सीरियल में, जिसमें उन्होंने वीर सिंह बुंदेला की भूमिका की थी. उन्होंने फिर सुबह होगी, बेइंतहा, एनकाउंटर जैसी सीरियल में काम किया है.
मिष्टी चक्रवर्ती
यह बॉलीवुड अभिनेत्री है और इन्होंने आजतक बंगाली, हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में काम किया है. मिष्टी ने अपने करियर की शुरुआत सुभाष घई की फ़िल्म कांची से की थी. हाल ही में वह फ़िल्म बेगम जान में विद्या बालन और नसिरुद्दीन शाह के साथ भी दिखाई दी थी.
देवलीना भट्टाचार्जी
“साथ निभाना साथिया” की गोपी बहू को बिग बॉस के घर में देखना काफी रोचक रहेगा. देवलीना हिन्दी टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज़्यादा कमाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है. एक्टिंग के साथ-साथ देवलीना डांस भी करती है और वह भरतनाट्यम सीखी हुई है.
नवनीत कौर धिल्लन
24 साल की नवनीत 2013 की फेमिना मिस इंडिया रह चुकी है और उन्होंने मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. नवनीत ने आज तक दो पंजाबी, एक तेलुगु और दो हिन्दी फ़िल्मों में काम किया है. उनकी एक पंजाबी फ़िल्म 2017 के अंत में रिलीज होगी.
मोहित मल्होत्रा
रियालिटी शो स्प्लिट्सविला 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहित, टीवी इंडस्ट्री के काफी जाने-माने ऐक्टर है. इन्होंने ससुराल गेंदा फूल और बड़े अच्छे लगते हैं, सीरियल में काम करने के बाद क्या हुआ तेरा वादा सीरियल में लीड रोल किया. इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार के वह होस्ट भी रह चुके हैं.
अचिंत कौर
अचिंत ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में की. लेकिन वह एकता कपूर के क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर-घर की में किए हुए विलेन के रोल के लिए जानी जाती है. अचिंत ने ओम जय जगदीश, कॉरपोरेट, जूली, गुजारिश और 2 स्टेटस जैसे फ़िल्मों में भी काम किया है.
मोहसिन खान
मोहसिन को बड़ा ब्रेक यह रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल के रूप में मिला. उन्होंने लाइफ ओके के सीरियल ड्रीम गर्ल में भी लीड रोल किया था.
करन सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु के पति होने के अलावा करन जाने जाते हैं, कसौटी ज़िन्दगी की, दिल मिल गए, दिल दोस्ती डांस और कबूल है में किए हुए अलग-अलग रोल्स के लिए.
इन सभी सेलिब्रिटीज को बिग बॉस के घर में एक साथ देखने में काफी मज़ा आएगा. बिग बॉस के सीजन 11 में और कौन-कौन देखेगा यह जानने के लिए हमें रियालिटी शो शुरू होने की राह देखी होगी.
प्रातिक्रिया दे