यह तो सब जानते हैं कि भारतीय सुंदरता का लोहा तो पृथ्वी का हर कोना मानता है। इसका सबूत, भारतीय सुंदरियों द्वारा 1947 से लेकर 2014 तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं का निरंतर जितना है। विश्व सुंदरी, मिस वर्ल्ड, मिस अर्थ और भी अलग-अलग 11 प्रकार की सौंदर्य प्रतियोगिताओं को भारतीय सुंदरियों ने जीतकर सारे संसार को भारत के सौंदर्य का लोहा मनवा दिया है। आखिर ऐसा क्या है जिसने भारत की महिलाओं को विश्व में सबसे अलग स्थान दिया है। सदियों से भारत की सुंदरता के राज को जानने को उत्सुक विश्व को आज यह राज बताते हैं कि वो क्या बातें हैं जो भारतीय महिलाओं को विश्व की सबसे सुंदर बनाती हैं।
बिंदी
माथे की बिंदी न केवल हर भारतीय महिला का प्रमुख शृंगार है बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ा वैज्ञानिक सच भी है। महिला के माथे पर जहां बिंदी लगाई जाती है वहाँ हमारा आज्ञा चक्र स्थित होता है। बिंदी लगाने से उस स्थान पर ज़ोर पड़ता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है। बिंदी लगाने से चेहरे की मांसपेशियों में रक्त का संचार बढ़ जाता है और झुर्रियां कम होती हैं।
चन्दन
चन्दन के पेड़ से खुशबू मिलती है वहीं चन्दन पाउडर से सुंदरता में वृद्धि होती है। चन्दन को अलग-अलग फेस पैक में मिला कर लगाने से चेहरे पर होने वाले ब्लैक हैड , मुँहासे, रैशस, अनचाहे दाग आदि में कमी हो जाती है। कुछ आयुर्वेदिक दवाओं में भी चन्दन पाउडर का प्रयोग होता है।
हल्दी
वैदिक काल से हल्दी का खाने, धार्मिक और मांगलिक और सौंदर्य प्रसाधनों में प्रयोग होता आ रहा है। हल्दी के उबटन से त्वचा कोमल और कांतिमय हो जाती है। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण स्किन की जलन, फुंसी और इन्फेक्शन का भी इलाज हो जाता है। हल्दी के उबटन से अनचाहे बाल भी हटाये जा सकते हैं।
बेसन
क्या आप जानते हैं की बेसन को कढ़ी बनने के अलावा आप सौंदर्य प्रसाधन के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक्सफोलिएटिंग का गुण होने के कारण ज़्यादातर महिलाएं स्क्रब के रूप में और सिर से अतिरिक्त तेल निकालने के लिए करती हैं। बेसन को दूध, शहद, क्रीम, नींबू और पानी के साथ उबटन के रूप प्रयोग करके स्किन को हाइड्रेट रखा जाता है।
दही
दही का उपयोग भारतीय खानों में नहीं बल्कि बहुत से ब्यूटी पैक में भी इसका इस्तेमाल होता है । दही के नियमित उपयोग से इसके प्रोटीन से चेहरे की रंगत में सुधार होता है। साथ ही टैनिंग साफ करके कौम्प्लैक्शन में सुधार होता है।
केसर
केसर का उपयोग वैसे तो भोजन का स्वाद दुगुना करने के लिए किया जाता है। लेकिन सुंदरता के रख-रखाव में भी इसका उपयोग होता है। शहद के साथ केसर का उबटन आपकी त्वचा से टैनिंग हटा कर उसे चमकदार बना देता है। मुहाँसे और ब्लैक हैड हटाने के लिए तुलसी-केसर का पैक चेहरे पर लगाया जाता है। केसर भोजन में मिलकर रक्त को साफ करता है जिससे किसी प्रकार का इन्फेक्शन नहीं होता है।
नीम
नीम का पेड़ आपको तपती हुई गर्मी में ठंडी छाँव ही नहीं देता बल्कि आपके सौंदर्य को दुगना करने में भी आपकी मदद करता है। नीम के पत्तों को उबालकर उसके पानी से सिर धोने से सिर पर किसी प्रकार का इन्फेक्शन नहीं होता। इस उपाय से बाल भी लंबे, घने और काले हो जाते हैं।
आंवला
विटामिन सी से भरपूर आंवला बालों के सौंदर्य का एकमात्र रखवाला सिद्ध हुआ है। आंवला खाएं या तेल के रूप में सिर में लगाएँ , हर प्रकार से फायदेमंद ही सिद्ध होता है।
गुलाबजल
गुलाब की ताज़ा पंखड़ियों से तैयार गुलाब जल एक बहुत अच्छा स्किन टोनर और स्किन रिलेक्सेंट है। किसी भी फेस पैक या उबटन में इसे मिलाने से उस पैक का असर बढ़ जाता है।
बादाम
बादाम खाने से मस्तिष्क की मांसपेशियाँ मजबूत होती हैं और बादाम तेल की मालिश चेहरे की त्वचा को नरम और मुलायम बना देता है। बादाम के छिलके में विटामिन ई और एंटीऔक्सिडेंट्स की प्रचुर मात्रा होती है। बादाम का सेवन आँखों की रोशनी को बढ़ाता है ।
भारतीय सौंदर्य को विश्व में सुंदरता के पायदान पर सबसे ऊपर खड़ा करने में इन सभी चीजों का बड़ा योगदान है।
Seema chitre
Darasal bina romance ke rishtey jyada falte fulte nahi hai chahe rishtey jo ho per unhe agar pyaar na sicha jaye to murjha jate hai or kuch time baad khatam ho jate hai agar aap ek achcha or lambe samay ke liye kisi ke sath rishta banana chahte hai to use wishwaas or pyaar se bandhe rakhne ki kosis kijiye pyaar har burai ko mita deta hai or wiswaas har chij ko jod deta hai aisa mera wis Wass hai