त्वचा को पर्याप्त नमी देने के लिए एक अच्छे मॉइस्चराइज़र की दरकार होती है. ऐसे ही दस बेहतरीन मॉइस्चराइज़र्स के बारे में बता रहीं हैं ‘स्वतेजा अडवाडकर’
भारत में उपलब्ध 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर
मॉइश्चराइजर त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे पोषण देता है। इसीलिए चाहे मौसम कोई भी हो, मॉइस्चराइजर जरूरी है। तो दसबस पर आज जानिये ऑयली स्किन, ड्राई स्किन और मैच्योर स्किन के लिए सबसे बेस्ट मॉइस्चराइजर्स के बारे में।
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर
1. बायोटीक बायो-क्लोरोफिल एंटि-एक्ने जैल
एक्ने प्रोन ऑयली स्किन को पिंपल्स से दूर रखने के लिए यह सबसे बेहतर जैल मॉइस्चराइज़र है. जिसे आपकी त्वचा आसानी से सोख लेती है और स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बन जाती है. 50 ग्राम की कीमत 150 रुपए है.
2. सीटाफिल मॉइस्चराइजिंग लोशन
अक्सर डर्मेटोलॉजिस्ट यह क्रीम ऑयली और पिंपल प्रोन स्किन वाले लोगों के लिए सजेस्ट करते हैं. बाकी क्रीम से यह क्रीम थोड़ा ज्यादा गाढ़ी है. इसे लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए त्वचा चिपचिपी महसूस हो सकती है लेकिन बाद में स्किन में एब्जॉर्ब हो जाती है.
3. प्लम ग्रीन टी मॉइश्चराइजर
यह एक हल्का मॉइश्चराइजर है जो विशेष रूप से तैलिय त्वचा के लिए और उन महिलाओं के लिए जिनके चेहरे पर दाने और मुहाँसे अत्यधिक हो जाते हैं।
4. वैसलीन ऐलो फ्रेश हाइड्रेटिंग बॉडी लोशन
बाकी बॉडी लोशन के तुलना में इसकी कीमत काफी कम है लेकिन इसके इफेक्ट्स बेहद अच्छे हैं. इसके उपयोग से ना ही सिर्फ आपके स्किन फ्रेश और मॉइस्चराइज़ लगेगी बल्कि यह स्किन लाइटनिंग का भी काम करता है.
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर
1. ओले मॉइश्चराइजिंग स्किन क्रीम
यह क्रीम थोड़ा-सा गाढ़ा है लेकिन त्वचा में जल्दी ही और अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाता है. इसका इफेक्ट 7 से 9 घंटे के लिए बरकरार रहता है. 50 ग्राम की कीमत 275 रूपए है.
2. द बॉडी शॉप विटामिन ई इंटेंस मॉइस्चर क्रीम
इसकी कीमत बाकी मॉइस्चराइजर्स से थोड़ी ज्यादा है लेकिन विटामिन ई के गुणों से भरपूर यह क्रीम त्वचा को बहुत ही साफ और हाइड्रेटेड बनाता है. साथ ही इसकी खुशबू भी काफी बेहतरीन है. 100 ग्राम की कीमत 3,694 रुपए है.
3. VLCC आमंड नरिशिंग बॉडी लोशन
बादाम के गुणों से भरपूर यह क्रीम स्किन को सिर्फ मॉइस्चराइज़ नहीं करता, बल्कि इसमें मौजूद अल्ट्रावायलेट रेज प्रोटेक्शन फॉर्मूला से आपको सूरज की किरणों से भी सुरक्षा मिलती है.
4. गार्नियर इंटेंसिव 7 डेज हाइड्रेटिंग लोशन
यह क्रीम बहुत ज्यादा ड्राई त्वचा के लिए काफी कारगर है. शिया बटर, पाम ऑयल, ग्लिसरीन, मिनरल ऑयल, इन सभी के गुणों से भरपूर यह क्रीम आपको कई घंटों के लिए मॉइस्चराइजर रखती है. 400 मिली की कीमत 4,521रुपए है.
मैच्योर स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर
1. लॉरियल स्किन परफेक्ट ऐज 30+ डे क्रीम
यह एंटी एजिंग मॉइस्चराइजिंग क्रीम मैच्योर स्किन वाली महिलाओं के लिए बहुत कारगर है. इसमें प्रो-कोलोजन है जो फाइन लाइन्स और झुर्रियों को हटाकर त्वचा को चमकदार और यंग बनाता है.
2. ओले टोटल इफ़ेक्ट 7 इन 1 ऐंटी एजिंग क्रीम
यह क्रीम आपकी त्वचा का लचीलापन बढाने के साथ ही फाइन लाइन्स, झुर्रियों और और त्वचा की सांवली रंगत से भी दिलाने में खासी फायदेमंद है. यह क्रीम त्वचा में जल्दी और आसानी से एब्जॉर्ब हो जाती है.
तो अपनी त्वचा की जरुरत और प्रकृति के अनुसार सही मॉइस्चराइज़र चुनें और अपनी त्वचा को हेल्दी, शाइनिंग और यंग बनाएं.
प्रातिक्रिया दे