आज मैं भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे 10 एंटी डेंड्रफ शैम्पू की एक सूची प्रदान करने जा रही हूँ। इसमें कुछ पॉपुलर ब्रांड्स हैं और कुछ थोड़े कम पॉपुलर ब्रांड्स सम्मिलित हैं.
1. खादी नीम और एलोवेरा हर्बल शैम्पू
एसएलएस और पैराबेन फ्री मैं सूखे बालों के लिए खादी शैंपू का उपयोग कर चुकी हूँ, इसलिए मेरा मानना है कि नीम और एलोवेरा रूसी के लिए काम करेंगे। इसका मूल्य 200ml के लिए INR 210 है।
2. जस्ट हर्बस: डेंड्रफ कण्ट्रोल आयुर्वेदिक सोया प्रोटीन शैंपू
इस शैम्पू में सोया प्रोटीन, गेहूं के बीज और मेथी, नीम, गुड़हल, वेटीवर और लेसितिण है जो बालों को मुलायम बनाने के लिए जाने जाते है। इस शैम्पू के 200ml मात्रा के लिए आपको Rs.475 खर्च करने होंगे।
3. बायोटिक बायो मार्गोसा एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू & कंडीशनर
यह शैम्पू फ़्लॉकिंग और डेंड्रफ के साथ साथ खुजली और बालों के सूखेपन को समाप्त करता है। इस शैम्पू का प्रयोग करने से आपके बाल चमकदार हो जाते है। यह शैम्पू Rs.159 में 190ml आता है।
4. द बॉडी शॉप जिंजर एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू
अदरक डेंड्रफ को ख़तम करने के लिए काफी मददगार है, इसलिए में हमेशा अदरक वाला शैम्पू ही अपने बालों को लिए चुनती हूँ। बाजार में यह सबसे सौम्य एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू है। इसका मूल्य Rs. 795, 250ml के लिए है।
5. पॉल मितचेल टी ट्री स्पेशल शैम्पू
टी ट्री, डेंड्रफ को अच्छे से साफ़ करने में और उसे रोकने में काफी अच्छा है। इसमें मौजूदा प्राकर्तिक टी ट्री का तेल, पुदीना और लैवेंडर, बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और साथ ही एक अच्छी खुसबू भी बालों में छोड़ जाता है। यह शैम्पू Rs. 2320 का है जिसमें आपको 300ml शैम्पू मिलता है।
6. हेड एंड शोल्डर्स कूल मेंथॉल एन्टी- डेंड्रफ शैम्पू
इस एन्टी- डेंड्रफ शैम्पू में मेन्थॉल है जो सूखे और खुजली वाले स्कैल्प को ठंडी और अच्छी अनुभूति देता है। यह रूसी के निर्माण को रोकता है और सिर की खाल को साफ़ कर देता है। शैम्पू की छोटी बोतल के लिए आपको 80 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
7. डव डैमेज थेरेपी डेंड्रफ केयर शैम्पू
रूसी हटाने वाली सामग्री के साथ यह शैंपू एक सौम्य शैम्पू है जो दोनों पुरुषों और महिलाओं के लिए उपयोगी है। इस शैम्पू की बड़ी बोतल 180ml की होती है जो 160 रुपये की लागत की आती है हालांकि 90 मिलीलीटर की बोतल भी उपलब्ध है। इसमें ZPTO फार्मूला है जो की बालों को मुलायम बना देते है।
8. लोटस हर्बल्स नीम एक्टिव नीम एंड रीठा एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू
लोटस हर्बल्स एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू में नीम और रीठे का रस है। नीम अपने एन्टी फंगल गुण के कारण डेंड्रफ के इलाज में मदद करता है। इस शैम्पू की 150 मिलीलीटर की बोतल 170 रुपये की आती हैं। रीठा बालों के सूखेपन को हटाता है और बालों को रेशमी और चमकदार बना देता है।
9. मैट्रिक्स बायोलेज एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू
इस शैंपू में जिंक पायरिथिओन और बायो कुशिओन फार्मूला है जो रूसी को तो हटाता ही है, लेकिन साथ में बालों को सूखा होने से भी बचाता है। यह 200 मिलीलीटर की बोतल के लिए 195 रूपयों की लागत में आता है।
10. वीएलसीसी डेंड्रफ कण्ट्रोल शैम्पू विध रोजमैरी ऑइल एंड मेन्थॉल
वीएलसीसी एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू में रोजमैरी तेल और मेन्थॉल का सार है। रोजमैरी तेल खुजली से राहत देता है, जबकि मेन्थॉल सीर की त्वचा को ठंडी सनसनी देने में मदद करता है। यह शैंपू 200 मिलीलीटर की बोतल के लिए लागत 135 रुपए का आता है।
Neil Shah
अच्छा लेख ! मैं महान परिणाम के साथ अमृता फार्मा के मस्तानी हेयर एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कर रहा हु और मेरे बालों को एक सप्ताह के भीतर चमकदार और मजबूत हुये है, आप इसे इस्तेमाल करे और आप अपनी प्रतिक्रिया दे |
Joker
Sahi hai