एंटीवायरस सॉफ्टवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे मूल रूप से डिज़ाइन किया गया है कंप्यूटर वायरस का पता लगा कर नष्ट करने के लिए। वायरस में कुछ भी शामिल हो सकता है दुर्भावनापूर्ण वायरस से ले कर घातक वायरस तक, जिसके कारण सिस्टम में किसी भी तरह का खतरा आ सकता है। ऐसे हानिकारक प्रोग्राम्स से सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए ही एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का वर्णन किया गया था। प्रस्तुत है भारत के 10 श्रेष्ठ एंटीवायरस सॉफ्टवेयर:-
१. मकाफी एंटीवायरस – 1 पीसी, 1 ईयर (वाउचर)
यह एंटीवायरस सॉफ्टवेयर विंडोज के लिए है। रियल टाइम एंटी मैलवेयर – वायरस, मैलवेयर, रैंसमवेयर, स्पैवेयर और ट्रोजन जैसे खतरों को आपके सिस्टम में आने से रोकता है। सीमे अनुकूलक दोहरा फ़ायरवॉल है जो आपके सिस्टम की हिफाज़त करता है। एहि क एक्टिवेशन के कार्ड है। आपको पहले दिए गए लिंक पर जा के सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और आगे लिखे अनुदेश का पालन करना होगा।
कीमत – ₹136
यहाँ खरीदे
२. केसपरस्काई एंटीवायरस लेटेस्ट वर्शन
यह एंटीवायरस विंडोज के लिए बना है। सॉफ्टवेयर तेज व् कुशल है और आपके सिस्टम को कभी स्लो नहीं होने देगा। स्पैवेयर, मैलवेयर, ट्रोजन, रूटकिट, आदि जैसे कंप्यूटर वायरस से रियल टाइम प्रोटेक्शन देता है यह सॉफ्टवेयर। हानिकारक मैलवेयर कार्यकलाप को नष्ट कर देता है। सिस्टम चालू करते ही फाइल्स, ऍप्लिकेशन्स और वेब्सीटेस की सुरक्षा जांच करता है।
कीमत -₹ 280
यहाँ खरीदे
३. K7 टोटल सिक्योरिटी – 1 पीसी, 1 ईयर (सीडी)
यह सॉफ्टवेयर मिक्रॉफ्ट विंडोज स्प२, विंडोज विस्टा, विंडोज 7 और अधिक के लिए बना है। इस प्रोडक्ट में सॉफ्टवेयर का सबसे लेटेस्ट वर्शन है वह भी मुफ्त। इस सॉफ्टवेयर की विशेषताएं कई सारी है जैसे एंटीवायरस एंड एंटी स्पैवेयर, एक्सटर्नल डिवाइस स्कैनिंग, ईमेल प्रोटेक्शन, यूएसबी वक्सीनशन, रियल टाइम प्रोटेक्शन, पैरेंटल कण्ट्रोल, इत्यादि।
कीमत – ₹365
यहाँ खरीदे
४. क्विक हील एंटीवायरस प्रो लेटेस्ट वर्शन -1 पीसी, 1 ईयर (सीडी/डीवीडी)
यह एंटीवायरस विंडोज के लिए बना है। आपके सिस्टम को रोग फैलाने वाले वेबसाइट तक पहुंचने से खुद ब खुद रोकता है। जरुरत पड़ने पर सॉफ्टवेयर का उन्नयन प्रोडक्ट पर दिए गए लिंक द्वारा किया जा सकता है। स्पेशल ऑफर के तहत 2 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी गारंटीड है साथ ही साथ और भी कई सारे प्राइज जितने का मौका भी मिल सकता है।
कीमत – ₹480
५. मकाफी मकाफी एंटीवायरस 1 पीसी, 1 ईयर
विंडोज विस्टा, विंडोज 7 और उससे अधिक पर चल सकता है यह सॉफ्टवेयर। इसे इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है और बहुत ही कम समय में इनस्टॉल हो जाता है। यह सॉफ्टवेयर ईमेल प्रोटेक्शन, डिजिटल आइडेंटिटी प्रोटेक्शन, रियलटाइम प्रोएक्टिव प्रोटेक्शन, मैलवेयर स्पैम प्रोटेक्शन और कई इसी प्रकार के प्रोटेक्शन्स देता है आपके सिस्टम को। कोटक 811 और एक्सिस बैंक के कार्ड धारको के लिए स्पेशल ऑफर भी है।
कीमत – ₹256
यहाँ खरीदे
६. इस्कान एंटीवायरस टोटल प्रोटेक्शन
विंडोज एक्सपी, विंडोज 7 और उससे अधिक के अलावा इस सॉफ्टवेयर का इस्तमाल करने के लिए कम से कम 512 राम और 1.0 जीहजेड की जरुरत है। इस सॉफ्टवेयर की विशेषताएं है रियल-टाइम वायरस एंड कंटेंट स्कैनिंग, स्मार्ट प्रोएक्टिव प्रोटेक्शन, फाइल्स और फ़ोल्डर्स को मैलवेयर से बचाना, स्पैम ईमेल को रोकना और मैलवेयर को सिस्टम में जगह बनाने से रोकना।
कीमत – ₹261
७. K7 टोटल सिक्योरिटी सिंगल यूजर वन ईयर
विंडोज एक्सपी एसपी२, विंडोज विस्टा, विंडोज और अधिक की जरुरत है इस सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम पर चलाने के लिए। इस सॉफ्टवेयर के तहत आप किसी भी वायरस को आपके सिस्टम में आने से रोक सकते है। आपको पैरेंटल कण्ट्रोल, ईमेल प्रोटेक्शन, क्लाउड-बेस्ड प्रोटेक्शन, एप्लीकेशन कण्ट्रोल, वेबसाइट फ़िल्टरिंग आदि कई सुवधाएं मिलेगी इस सॉफ्टवेयर को खरीदने पर। इस सॉफ्टवेयर पर अभी मिल रही है 65% की भरी छूट।
कीमत – ₹450
८. कास्परस्की एंटीवायरस सॉफ्टवेयर 2017
विंडोज एक्सपीएसपी3, विंडोज 7, 8.1 और 10 के अलावा इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत है इस सॉफ्टवेयर का इस्तमाल करने के लिए। यह सॉफ्टवेयर 1 कंप्यूटर पर 3 साल तक चल सकता है। रियलटाइम प्रोएक्टिव प्रोटेक्शन, मैलवेयर स्पैम प्रोटेक्शन, एंटीवायरस प्रोटेक्शन के अलावा यह सॉफ्टवेयर वक़्त-वक़्त पर खुद ब खुद आपके कंप्यूटर को स्कैन कर लेता है।
कीमत – ₹882
यहाँ खरीदे
९. नॉर्टन लेटेस्ट इंटरनेट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर
किसी एक कंप्यूटर पर १ साल तक चल सकता है यह सॉफ्टवेयर। इस सॉफ्टवेयर के तहत आपके कंप्यूटर को 5 एहम प्रोटेक्शन्स मिलेंगे – लाइव 24*7 थ्रेट मॉनिटरिंग, ब्राउज़र प्रोटेक्शन, एंटीवायरस एंटी स्पैवेयर, नेटवर्क मैपिंग एंड मॉनिटरिंग और वॉर्म एंड रूटकिट प्रोटेक्शन। एचडीएफसी बैंक के कार्ड धारको के लिए ४ स्पेशल ऑफर्स भी है।
कीमत – ₹799
यहाँ खरीदे
१०. एसेट एंटीवायरस लेटेस्ट 1 पीसी 1 ईयर
एक विंडोज बेस्ड कंप्यूटर पर १ेक साल तक चल सकता है यह सॉफ्टवेयर। इस सॉफ्टवेयर का सितमल करने के लिए आपके कंप्यूटर पर 1 जीबी रेम और हार्ड डिस्क में 300 एमबी फ्री स्पेस की जरुरत पड़ेगी। इस सोफ्ट्वरे के तहत एंटीवायरस, एंटी स्पैवेयर, एंटी-फिशिंग, एक्सप्लॉइट ब्लॉकर से सुरक्षा तथा गेमर मोड, डिवाइस कण्ट्रोल और एडवांस्ड मेमोरी स्कैनर जैसी सुविधा भी मिलेगी।
कीमत -₹ 344
प्रातिक्रिया दे