सोने या फिर हीरों के आभूषण चाहे जितने भी लोकप्रिय हों लेकिन हमारी संस्कृति में आज भी चांदी को काफी शुभ माना जाता है। हमारे देश में शादीशुदा महिलाएं खासतौर से पायल और बिछियां चांदी की ही पहनती हैं। लेकिन परेशानी ये है कि चांदी के जेवरों की चमक बहुत जल्दी फीकी पड़ जाती है और ये मैले होकर काले पड़ जाते हैं। दरअसल हवा के संपर्क में आने से चांदी के जेवर और बर्तनों पर सिल्वर ऑक्साइड की परत जम जाती है और इनकी चमक खो जाती है। अब कितना अच्छा हो अगर हम इन चीजों को घर पर ही आसानी से साफ कर लें। तो चलिए आज आपको घर पर ही चांदी के जेवर और बर्तनों को साफ करने के कुछ बेहद आसान और बेस्ट तरीकों के बारे में बता देते हैं।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा से चांदी के आभूषणों को साफ करना काफी आसान होता है। इसके लिए आपको करना बस ये है कि थोड़े सा गर्म पानी और थोड़ा बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को काले पड़ चुके चांदी के जेवर या फिर बर्तनों पर लगा कर उसे ब्रश से हल्का सा घिसें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
अमोनिया
गुनगुने पानी में थोड़ा सा अमोनिया मिलाएं और इस मिश्रण में गहनों को करीब 5 मिनट के लिए डूबो कर छोड़ दें। 5 मिनट बाद गहनों को ज्यादा ज़ोर लगाए बिना ब्रश से साफ कर लें। ध्यान रखें कि अमोनिया का इस्तेमाल सिर्फ उन आभूषणों को साफ करने के लिए करें जिनमें कोई मोती या कीमती पत्थर ना जड़े हों, क्योंकि अमोनिया से ये खराब हो सकते हैं।
टूथपेस्ट
रोजमर्रा की जिंदगी में हम अपने दांतों को साफ करने के लिए जिन टूथपेस्ट्स का इस्तेमाल करते हैं उससे भी आप चांदी के जेवरों को चमका सकते हैं। करना बस ये है कि टूथपेस्ट को गहनों लगा कर करीब 10 मिनट के छोड़ दें। फिर हल्का हल्का गुनगुना पानी लगाते हुए ब्रश से गहनों को साफ कर लें। गहनों में नई जैसी चमक आ जाएगी।
नमक
नमक मिले गुनगुने पानी में चांदी के आभूषणों को कुछ देर के लिए डूबो कर रख दें। फिर उन्हें ब्रश से घिस लें और साफ पानी से धोकर सूती कपड़े से पोछ लें। ऐसा करने से भी चांदी के जेवरों में नई जैसी चमक लौट आएगी।
नींबू और सोडा का घोल
थोड़े से गुनगुने पानी में नींबू का रस और थोड़ा बेकिंग सोडा मिला लें। चांदी के गहनों या बर्तनों को इस मिश्रण में करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। कुछ ही देर में गहने आपने आप चमक उठेंगे जिन्हें बाहर निकालकर सूती कपड़े से पोछ लें।
डिटर्जेंट या डिशवाशिंग पाउडर
एक बर्तन में गुनगुना पानी लेकर उसमें डिटर्जेंट या डिशवाशिंग पाउडर मिला लें। गहनों को इसमें कुछ देर छोड़े और फिर ब्रश की मदद से हल्के हल्के घिसें। इससे गहनों पर जमी मैल और गंदगी निकल जाएगी और चांदी का कालापन भी दूर हो जाएगा।
टोमैटो सॉस
गंदे हो चुके गहनों पर टोमैटो सॉस को मलें और कुछ देर बाद पानी से धो लें। ज्यादा चमक के लिए गहनों को सॉस में कुछ देर के लिए छोड़ दें फिर धोकर साफ कपड़े से पोछ लें।
ऐल्युमिनियम फॉयल पेपर
पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर मिला लें। इसमें गहनों को कुछ देर के लिए डाल दें। फिर गहनों को बाहर निकालकर फॉयल पेपर से हल्के हाथों से मलें। गहने नए जैसे चमक उठेंगे।
प्रातिक्रिया दे